"7 February 2022 Current affairs in Hindi | 7 फरवरी 2022 करेंट अफेयर्स'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi | 7 February 2022 Current affairs हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 7 February के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं।
07 February 2022 Current affairs in Hindi
07 February 2022 Current affairs
Q. हाल ही में अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत ने इंग्लैंड को हराकर कितनी बार खिताब जीता है?
a) 3वीं
b) 4वीं
c) 5वीं
d) 6वीं
Ans :- 5वीं
Q. हाल ही में 05 लाख Covid – 19 मौतों की सीमा को पार करने वाला दुनियां का तीसरा देश कौनसा बना है ?
a) भारत
b) अमेरिका
c) ब्रिटेन
d) पाकिस्तान
Ans :- भारत
Q. हाल ही में दिनेश कुमार सकलानी को किस संस्थान का प्रमुख नियुक्त किया गया हैं?
a) UGC
b) NCERT
c) CBSE
d) NIOS
Ans :- NCERT
Q. हाल ही में किस देश के क्रिकेट कोच जस्टिन लैंगर ने मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया हैं?
a) इंग्लैंड
b) ऑस्ट्रेलिया
c) भारत
d) दक्षिण अफ्रीका
Ans :- ऑस्ट्रेलिया
Q. हाल ही में प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी ने 5 फरवरी को वैष्णव संप्रदाय के किस संत की 216 फीट ऊंची मूर्ति का इनॉगरेशन किया?
a) सत्य साईं
b) स्वामी रामानुजाचार्य
c) वेदांत देसिका
d) आदि शंकराचार्य
Ans :- स्वामी रामानुजाचार्य
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ओपन एयर क्लासरूम 'परम शिक्षालय' शुरू करने की घोषणा की है ?
a) राजस्थान
b) पश्चिम बंगाल
c) कर्नाटक
d) केरल
Ans :- पश्चिम बंगाल
Q. हाल ही में भारत के किस पार्क को पहला अन्य प्रभावित क्षेत्र आधारित सरंक्षण उपाय (OECM) स्थल घोषित किया गया है?
a) चमौली जैव विविधता पार्क
b) अरावली जैव विविधता पार्क
c) जिम कॉर्बेट जैव विविधता पार्क
d) रामसर जैव विविधता पार्क
Ans :- अरावली जैव विविधता पार्क
Q. हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने एक नए HIV स्ट्रेन की पहचान की है ?
a) ऑस्ट्रेलिया
b) अमेरिका
c) नीदरलैंड
d) इंग्लैंड
Ans :- नीदरलैंड
Q. हाल ही में किस देश ने महाकाली नदी पर दूसरा मोटर पुल बनाने के लिए भारत सरकार के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए है?
a) भूटान
b) बांग्लादेश
c) नेपाल
d) अफगानिस्तान
Ans :- नेपाल
Q. हाल ही में किस राज्य में जनवरी 2022 में सबसे कम बेरोजगारी दर कहाँ दर्ज की गई है ?
a) राजस्थान
b) तेलंगाना
c) हरियाणा
d) केरल
Ans :- तेलंगाना
Q. हाल ही में भारत और किस देश की सीमा पर नए बॉर्डर हाट की आधारशिला रखी गयी हैं ?
a) बांग्लादेश
b) पाकिस्तान
c) नेपाल
d) भूटान
Ans :- बांग्लादेश
Q. हाल ही में 6 फरवरी को कोनसा दिवस मनाया गया है?
a) महिला जननांग विकृति के खिलाफ शून्य सहनशीलता का अंतरराष्ट्रीय दिवस
b) महिला जागरूकता दिवस
c) महिला शिक्षा दिवस
d) महिला विकास दिवस
Ans :- महिला जननांग विकृति के खिलाफ शून्य सहनशीलता का अंतरराष्ट्रीय दिवस
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 7 February 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद....