"7 February 2022 One Liner Current affairs | 7 फरवरी 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 7 February के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं।
07 February 2022 One Liner Current affairs
Daily One Liner Current Affairs In Hindi
Q. हाल ही में अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत ने इंग्लैंड को हराकर कितनी बार खिताब जीता है?
Ans :- 5वीं
Q. हाल ही में 05 लाख Covid – 19 मौतों की सीमा को पार करने वाला दुनियां का तीसरा देश कौनसा बना है ?
Ans :- भारत
Q. हाल ही में दिनेश कुमार सकलानी को किस संस्थान का प्रमुख नियुक्त किया गया हैं?
Ans :- NCERT
Q. हाल ही में किस देश के क्रिकेट कोच जस्टिन लैंगर ने मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया हैं?
Ans :- ऑस्ट्रेलिया
Q. हाल ही में प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी ने 5 फरवरी को वैष्णव संप्रदाय के किस संत की 216 फीट ऊंची मूर्ति का इनॉगरेशन किया?
Ans :- स्वामी रामानुजाचार्य
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ओपन एयर क्लासरूम 'परम शिक्षालय' शुरू करने की घोषणा की है ?
Ans :- पश्चिम बंगाल
Q. हाल ही में भारत के किस पार्क को पहला अन्य प्रभावित क्षेत्र आधारित सरंक्षण उपाय (OECM) स्थल घोषित किया गया है?
Ans :- अरावली जैव विविधता पार्क
Q. हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने एक नए HIV स्ट्रेन की पहचान की है ?
Ans :- नीदरलैंड
Q. हाल ही में किस देश ने महाकाली नदी पर दूसरा मोटर पुल बनाने के लिए भारत सरकार के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए है?
Ans :- नेपाल
**ये भी पढ़ें**
Q. हाल ही में किस राज्य में जनवरी 2022 में सबसे कम बेरोजगारी दर कहाँ दर्ज की गई है ?
Ans :- तेलंगाना
Q. हाल ही में भारत और किस देश की सीमा पर नए बॉर्डर हाट की आधारशिला रखी गयी हैं ?
Ans :- बांग्लादेश
Q. हाल ही में 6 फरवरी को कोनसा दिवस मनाया गया है?
Ans :- महिला जननांग विकृति के खिलाफ शून्य सहनशीलता का अंतरराष्ट्रीय दिवस
7 February 2022 One Liner Current Affairs In English
Q. Recently, how many times has India won the title by defeating England in the Under-19 World Cup?
Ans :- 5th
Q. Recently which country has become the third country in the world to cross the limit of 5 lakh Covid-19 deaths?
Ans :- India
Q. Recently Dinesh Kumar Saklani has been appointed as the head of which institute?
Ans :- NCERT
Q. Recently which country's cricket coach Justin Langer has resigned from the post of head coach?
Ans :- Australia
Q. Recently Prime Minister Shri Narendra Modi inaugurated 216 feet high statue of which saint of Vaishnava sect on 5th February?
Ans :- Swami Ramanujacharya
Q. Recently which state government has announced to start open air classroom 'Param Shikshaalaya'?
Ans :- West Bengal
Q. Recently which park of India has been declared as the first other affected area based conservation measure (OECM) site?
Ans :- Aravali Biodiversity Park
Q. Recently scientists of which country have identified a new HIV strain?
Ans :- Netherlands
Q. Which country has recently signed an agreement with the Government of India to build a second motor bridge on the Mahakali river?
Ans :- Nepal
Q. Recently in which state where the lowest unemployment rate has been recorded in January 2022?
Ans :- Telangana
Q. Recently, the foundation stone of the new Border Haat has been laid on the border of India and which country?
Ans :- Bangladesh
Q. Recently which day has been celebrated on 6th February?
Ans :- International Day of Zero Tolerance against Female Genital Mutilation