"8 February 2022 One Liner Current affairs | 8 फरवरी 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 8 February के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं।
08 February 2022 One Liner Current affairs
Daily One Liner Current Affairs In Hindi
Q. हाल ही में डिजिटल परिवर्तन में सर्वश्रेष्ठ अभ्यास के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा किस बैंक को 'DX 2021 पुरस्कार' से सम्मानित किया गया हैं?
Ans :- कर्नाटक बैंक
Q. हाल ही में किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने सतत पेयजल स्रोत बनाने के लिए ‘मिशन भगीरथ’ की शुरुआत की हैं?
Ans :- तेलंगाना
Q. हाल ही में नेशनल मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियनशिप में प्रीमियर प्रो-स्टॉक 301-400 सीसी श्रेणी में खिताब रजनी कृष्णन ने कौनसा खिताब अपने नाम किया?
Ans :- 10वां
Q. हाल ही में दुनिया के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला कहाँ पर रखी गयी हैं?
Ans :- जयपुर
Q. हाल ही में किस स्टार फुटबॉलर ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) इतिहास में सर्वाधिक गोल करने के मामले में संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज हो गए हैं?
Ans :- सुनील छेत्री
Q. हाल ही में हैदराबाद स्थित ICRISAT की 50 वीं वर्षगांठ समारोह का उद्घाटन किसने किया हैं?
Ans :- नरेन्द्र मोदी
Q. हाल ही में किस सोशल मीडिया प्लेटफार्म ने भारत सहित वैश्विक स्तर पर टेक ए ब्रेक फीचर लॉन्च किया?
Ans :- इंस्टाग्राम
Q. हाल ही में किस देश ने “कैंसर मूनशॉट” कार्यक्रम फिर से शुरू किया?
Ans :- अमेरिका
Q. हाल ही में दुनिया के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला किसने रखी हैं?
Ans :- अशोक गहलोत & सौरव गांगुली
Q. हाल ही में चर्चा में रही ‘CAR टी-सेल थेरेपी’ किस बीमारी के इलाज के लिए प्रयोग की जाती है?
Ans :- कैंसर
Q. हाल ही में स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 6 फरवरी 2022 को निधन हुआ। उन्हें किस वर्ष भारत रत्न से सम्मानित किया गया था?
Ans :- 2001
**ये भी पढ़ें**
Q. हाल ही में 11वीं सदी के भक्ति संत रामानुजाचार्य की स्मृति में हैदराबाद में 216 फीट ऊंची 'स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी' का अनावरण किसने किया हैं?
Ans :- नरेन्द्र मोदी
Q. हाल ही में चर्चा में रहा पुनौरा धाम किस राज्य में स्थित है?
Ans :- बिहार
8 February 2022 One Liner Current Affairs In English
Q. Recently which bank has been honored with the 'DX 2021 Award' by the Confederation of Indian Industry (CII) for Best Practice in Digital Transformation?
Ans :- Karnataka Bank
Q. Recently which state / union territory has started 'Mission Bhagirath' to create a sustainable drinking water source?
Ans :- Telangana
Q. Which title did Rajini Krishnan win in the Premier Pro-Stock 301-400 cc category at the National Motorcycle Racing Championship recently?
Ans :- 10th
Q. Where has the foundation stone of the world's third largest cricket stadium been laid recently?
Ans :- Jaipur
Q. Recently which star footballer has jointly topped the list of highest goalscorers in Indian Super League (ISL) history?
Ans :- Sunil Chhetri
Q. Who has recently inaugurated the 50th anniversary celebrations of ICRISAT located in Hyderabad?
Ans :- Narendra Modi
Q. Which social media platform recently launched Take a Break feature globally including India?
Ans :- Instagram
Q. Which country has recently resumed the “Cancer Moonshot” program?
Ans :- America
Q. Recently who has laid the foundation stone of the world's third largest cricket stadium?
Ans :- Ashok Gehlot & Sourav Ganguly
Q. For the treatment of which disease 'CAR T-cell therapy', which was in discussion recently?
Ans :- Cancer
Q. Recently, Swar Kokila Lata Mangeshkar died on 6 February 2022. In which year was he awarded the Bharat Ratna?
Ans :- 2001
Q. Who has recently unveiled the 216 feet high 'Statue of Equality' in Hyderabad in the memory of the 11th century Bhakti saint Ramanujacharya?
Ans :- Narendra Modi
Q. In which state is Punora Dham, which was in discussion recently?
Ans :- Bihar