8 February 2022 Current affairs in Hindi | 8 फरवरी 2022 करेंट अफेयर्स

"8 February 2022 Current affairs in Hindi | 8 फरवरी 2022 करेंट अफेयर्स'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi 8 February 2022 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 8 February के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं।

08 February 2022 Current affairs in Hindi

8 February 2022 Current affairs in Hindi | 8 फरवरी 2022 करेंट अफेयर्स, gkgurug, daily current affairs in hindi,8 February 2022 current affairs, top 10 current affairs,8 February 2022 current affairs PDF

8 February 2022 Current affairs

Q. हाल ही में डिजिटल परिवर्तन में सर्वश्रेष्ठ अभ्यास के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा किस बैंक को 'DX 2021 पुरस्कार' से सम्मानित किया गया हैं?
a) HDFC
b) SBI
c) कर्नाटक बैंक
d) पंजाब नेशनल बैंक
Ans :- कर्नाटक बैंक

Q. हाल ही में किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने सतत पेयजल स्रोत बनाने के लिए ‘मिशन भगीरथ’ की शुरुआत की हैं?
a) आँध्रप्रदेश
b) मध्यप्रदेश
c) तेलंगाना
d) राजस्थान
Ans :- तेलंगाना

Q. हाल ही में नेशनल मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियनशिप में प्रीमियर प्रो-स्टॉक 301-400 सीसी श्रेणी में खिताब रजनी कृष्णन ने कौनसा खिताब अपने नाम किया?
a) 9वां
b) 10वां
c) 11वां
d) 12वां
Ans :- 10वां

Q. हाल ही में दुनिया के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला कहाँ पर रखी गयी हैं?
a) नई दिल्ली
b) इंदौर
c) जयपुर
d) अहमदाबाद
Ans :- जयपुर

Q. हाल ही में किस स्टार फुटबॉलर ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) इतिहास में सर्वाधिक गोल करने के मामले में संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज हो गए हैं?
a) गुरप्रीत सिंह संधू
b) सन्देश झिंगन
c) अनिरुद्ध थापा
d) सुनील छेत्री
Ans :- सुनील छेत्री

Q. हाल ही में हैदराबाद स्थित ICRISAT की 50 वीं वर्षगांठ समारोह का उद्घाटन किसने किया हैं?
a) राजनाथ सिंह
b) अमित शाह 
c) नरेन्द्र मोदी
d) निर्मला सीतारमण
Ans :- नरेन्द्र मोदी

Q. हाल ही में किस सोशल मीडिया प्लेटफार्म ने भारत सहित वैश्विक स्तर पर टेक ए ब्रेक फीचर लॉन्च किया?
a) फेसबुक
b) ट्विटर
c) इंस्टाग्राम
d) snapchat
Ans :- इंस्टाग्राम

Q. हाल ही में किस देश ने “कैंसर मूनशॉट” कार्यक्रम फिर से शुरू किया?
a) चीन
b) अमेरिका
c) रूस
d) भारत
Ans :- अमेरिका


Q. हाल ही में दुनिया के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला किसने रखी हैं?
a) अशोक गहलोत
b) सौरव गांगुली
c) वैभव गहलोत
d) a & b दोनों
Ans :- अशोक गहलोत & सौरव गांगुली

Q. हाल ही में चर्चा में रही ‘CAR टी-सेल थेरेपी’ किस बीमारी के इलाज के लिए प्रयोग की जाती है?
a) अस्थमा
b) एड्स
c) मधुमेह
d) कैंसर
Ans :- कैंसर

Q. हाल ही में स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 6 फरवरी 2022 को निधन हुआ। उन्हें किस वर्ष भारत रत्न से सम्मानित किया गया था?
a) 1999
b) 2000
c) 2001
d) 2002
Ans :- 2001

Q. हाल ही में 11वीं सदी के भक्ति संत रामानुजाचार्य की स्मृति में हैदराबाद में 216 फीट ऊंची 'स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी' का अनावरण किसने किया हैं?
a) नरेन्द्र मोदी
b) रामनाथ कोविंद
c) वैंकया नायडू
d) अरविन्द केजरीवाल
Ans :- नरेन्द्र मोदी

Q. हाल ही में चर्चा में रहा पुनौरा धाम किस राज्य में स्थित है?
a) ओडिशा
b) पश्चिम बंगाल
c) बिहार
d) उत्तर प्रदेश
Ans :- बिहार


  **ये भी पढ़ें**  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 8 February 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....