13 March 2022 One Liner Current affairs | 13 मार्च 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स

इस पोस्ट में "13 March 2022 One Liner Current affairs | 13 मार्च 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 13 March के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

13 March 2022 One Liner Current affairs

13 March 2022 One Liner Current affairs,13 मार्च 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में क्रिसिल ने 2022-23 के लिए सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया हैं?
Ans :- 7.8%

Q. हाल ही में यूनानी चिकित्सा में आहार और पोषण पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया गया हैं?
Ans :- श्रीनगर

Q. हाल ही में किस स्वास्थ्य बीमा कंपनी ने "स्टार महिला देखभाल बीमा पॉलिसी" लॉन्च की हैं?
Ans :- स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

Q. हाल ही में  किसे कर्नाटक राज्य परिषद के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया?
Ans :- अर्जुन रंगा

Q. हाल ही में किस मशहूर गोल्फर को वर्ल्ड गोल्फ हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया हैं?
Ans :- टाइगर वुड्स

Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ विश्व कप 2022 में कौनसा देश पहले स्थान पर रहा है?
Ans :- भारत

Q. हाल ही में कैटलिन नोवाक को किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में चुना गया हैं?
Ans :- हंगरी

Q. हाल ही में किस शहर में देश का पहला पूर्ण महिला-स्वामित्व वाला FLO औद्योगिक पार्क खोला गया हैं?
Ans :- हैदराबाद

Q. हाल ही में भारतीय रेलवे के पहले गति शक्ति कार्गो टर्मिनल का सफलतापूर्वक शुरुआत किस राज्य से की गई?
Ans :- झारखण्ड

Q. हाल ही में किसे चारधाम परियोजना समिति का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं?
Ans :- जस्टिस एके सीकरी

Q. हाल ही में एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी सर्वेक्षण में कितने भारतीय हवाई अड्डों को एसीआई वर्ल्ड के एएसक्यू अवार्ड्स 2021 में जगह मिली हैं?
Ans :- 6

Q. हाल ही में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पहले ड्रोन स्कूल का उद्घाटन किसने किया हैं?
Ans :- ज्योतिरादित्य सिंधिया

Q. हाल ही में भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans :- देबाशीष पांडा

Q. हाल ही में जारी वी-डेम डेमोक्रेसी रिपोर्ट 2022 में भारत कौनसे स्थान पर रहा हैं?
Ans :- 93वें

Q. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने को तत्काल प्रभाव से नए ग्राहकों के ऑनबोर्डिंग को रोकने का निर्देश दिया है।
Ans :- पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड

13 March 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. Recently CRISIL has projected the GDP growth rate to be what percent for 2022-23?
Ans :- 7.8%

Q. In which city has the International Conference on Diet and Nutrition in Unani Medicine been organized recently?
Ans :- Srinagar

Q. Which health insurance company has recently launched "Star Women Care Insurance Policy"?
Ans :- Star Health and Allied Insurance Company Limited

Q. Recently who was elected as the new President of Karnataka State Council?
Ans :- Arjun Ranga

Q. Which famous golfer has been inducted into the World Golf Hall of Fame recently?
Ans :- Tiger Woods

Q. Which country has been ranked first in the International Shooting Sports Federation World Cup 2022 recently?
Ans :- India

Q. Recently, Caitlin Novak has been elected as the first female President of which country?
Ans :- Hungary


Q. In which city the country's first fully female-owned FLO Industrial Park has been opened recently?
Ans :- Hyderabad

Q. Recently from which state was the first Gati Shakti Cargo Terminal of Indian Railways successfully launched?
Ans :- Jharkhand

Q. Recently who has been appointed as the new chairman of Chardham Project Committee?
Ans :- Justice AK Sikri

Q. In the recent Airport Service Quality Survey, how many Indian airports have got a place in ACI World's ASQ Awards 2021?
Ans :- 6

Q. Who has recently inaugurated the first Drone School in Gwalior, Madhya Pradesh?
Ans :- Jyotiraditya Scindia

Q. Recently who has been appointed as the Chairman of Insurance Regulatory and Development Authority of India (IRDAI)?
Ans :- Debashish Panda

Q. What is the rank of India in the recently released V-Dem Democracy Report 2022?
Ans :- 93rd

Q. Recently the Reserve Bank of India (RBI) has directed to stop the onboarding of new customers with immediate effect.
Ans :- Paytm Payments Bank Limited


  **ये भी पढ़ें**  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 13 March 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily One Liner Current Affairs पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....