14 March 2022 Current affairs in Hindi | 14 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स

इस पोस्ट में "14 March 2022 Current affairs in Hindi | 14 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 14 March के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

14 March 2022 Current affairs in Hindi

14 March 2022 Current affairs in Hindi,14 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,14 March 2022 Current affair quiz,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,current affairs today

14 March 2022 Current affairs

Q. हाल ही में “Role of Labour in India’s Development” नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया है?
a) जी किशन रेड्डी
b) भूपेंद्र यादव
c) नरेन्द्र सिंह तोमर
d) अनुराग ठाकुर
Ans :- भूपेंद्र यादव

Q. हाल ही में इसरो द्वारा यंग साइंटिस्ट प्रोग्राम के तहत कितने छात्रों का चयन किया गया?
a) 100
b) 150
c) 200
d) 300
Ans :- 150

Q. हाल ही में कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड का सीईओ और एमडी किसे नियुक्त किया गया है?
a) राम राघवन 
b) संजीव मिश्रा
c) प्रभा नरसिम्हन
d) विष्णु अय्यर
Ans :- प्रभा नरसिम्हन

Q. हाल ही में साहित्य अकादमी का साहित्यिक उत्सव “साहित्योत्सव” का आयोजन किस शहर में किया गया है?
a) नई दिल्ली
b) गुरुग्राम
c) चेन्नई
d) कानपूर
Ans :- नई दिल्ली

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'मुख्यमंत्री चा श्रमि कल्याण प्रकल्प' योजना शुरू की हैं?
a) त्रिपुरा
b) सिक्किम
c) असम
d) मणिपुर
Ans :- त्रिपुरा

Q. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य भारत का ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था वाला पहला राज्य बनने जा रहा है?
a) महाराष्ट्र
b) पश्चिम बंगाल
c) गुजरात
d) कर्नाटक
Ans :- महाराष्ट्र

Q. हाल ही में कौनसी भारतीय कंपनी 'इंटरनेशनल टेनिस हॉल ऑफ़ फेम ओपन' की प्रायोजक बनीं है?
a) इंफोसिस
b) TCS
c) विप्रो
d) IBM
Ans :- इंफोसिस

Q. हाल ही में MSME IDEA हैकथॉन 2022 का घोषणा किसने की हैं?
a) बी.बी. स्वैन
b) भानु प्रताप वर्मा
c) रवि शंकर
d) नारायण राणे
Ans :- नारायण राणे


Q. हाल ही में किस देश ने आम नागरिकों को हथियारों का उपयोग करने की अनुमति देने वाला कानून पारित किया है?
a) हंगरी
b) रूस
c) यूक्रेन
d) पौलैंड
Ans :- यूक्रेन

Q. हाल ही में स्वर्गीय सोली सोराबजी की जीवनी "सोली सोराबजी: लाइफ एंड टाइम्स" के लेखक कौन हैं?
a) कमलेश तिवारी
b) कुमार विश्वास
c) अभिनव चंद्रचूड़ो
d) दीपा चटर्जी
Ans :- अभिनव चंद्रचूड़ो
Q. हाल ही में भारतीय निशानेबाजों ने  ISSF विश्व कप 2022 काहिरा में कुल कितने पदक जीते?
a) 06
b) 07
c) 08
d) 10
Ans :- 07

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने डिजिटल भूमि अभिलेखों की डोरस्टेप डिलीवरी की शुरुआत करने की घोषणा की हैं?
a) उत्तरप्रदेश
b) बिहार
c) झारखण्ड
d) मध्यप्रदेश
Ans :- बिहार

Q. हाल ही में 'वर्चुअल स्मार्ट ग्रिड नॉलेज सेंटर' का शुभारम्भ किसने किया है?
a) अमित शाह
b) निर्मला सीतारमण
c) आर के सिंह
d) कैलाश चौधरी
Ans :- आर के सिंह

Q. हाल ही में मछली उत्पादन को बढ़ाने के लिए नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट ने किस राज्य के साथ समझौता किया?
a) कर्नाटक
b) तमिलनाडु
c) महाराष्ट्र
d) ओडिशा
Ans :- ओडिशा

  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 14 March 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....