13 March 2022 Current affairs in Hindi | 13 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स

इस पोस्ट में "13 March 2022 Current affairs in Hindi | 13 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 13 March के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

13 March 2022 Current affairs in Hindi

13 March 2022 Current affairs in Hindi,13 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,13 March 2022 Current affair quiz,daily current affairs in hindi

13 March 2022 Current affairs

Q. हाल ही में क्रिसिल ने 2022-23 के लिए सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया हैं?
a) 6.3%
b) 6.8%
c) 7.8%
d) 8.6%
Ans :- 7.8%

Q. हाल ही में यूनानी चिकित्सा में आहार और पोषण पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया गया हैं?
a) जम्मू
b) श्रीनगर
c) शिमला
d) देहरादून
Ans :- श्रीनगर

Q. हाल ही में किस स्वास्थ्य बीमा कंपनी ने "स्टार महिला देखभाल बीमा पॉलिसी" लॉन्च की हैं?
a) आदित्य बिड़ला हेल्थ इन्शुरन्स
b) आदित्य बिड़ला हेल्थ इन्शुरन्स
c) मणिपाल सिग्ना हेल्थ इंश्योरेंस
d) स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
Ans :- स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

Q. हाल ही में  किसे कर्नाटक राज्य परिषद के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया?
a) अर्जुन रंगा
b) सतीश रेड्डी
c) कपिल गायकवाड
d) अनुराग चौबे
Ans :- अर्जुन रंगा

Q. हाल ही में किस मशहूर गोल्फर को वर्ल्ड गोल्फ हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया हैं?
a) टाइगर वुड्स
b) जीव मिल्खा सिंह
c) टिम फिनकेम
d) सूसी मैक्सवेल बर्निंग
Ans :- टाइगर वुड्स

Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ विश्व कप 2022 में कौनसा देश पहले स्थान पर रहा है?
a) भारत
b) मलेशिया
c) जापान
d) दक्षिणी कोरिया
Ans :- भारत

Q. हाल ही में कैटलिन नोवाक को किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में चुना गया हैं?
a) नीदरलैंड
b) पौलैंड
c) हंगरी
d) सीरिया
Ans :- हंगरी

Q. हाल ही में किस शहर में देश का पहला पूर्ण महिला-स्वामित्व वाला FLO औद्योगिक पार्क खोला गया हैं?
a) जामनगर
b) पुणे
c) मुंबई
d) हैदराबाद
Ans :- हैदराबाद

Q. हाल ही में भारतीय रेलवे के पहले गति शक्ति कार्गो टर्मिनल का सफलतापूर्वक शुरुआत किस राज्य से की गई?
a) बिहार
b) झारखण्ड
c) राजस्थान
d) उत्तरप्रदेश
Ans :- झारखण्ड

Q. हाल ही में किसे चारधाम परियोजना समिति का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं?
a) जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़
b) जस्टिस एके सीकरी
c) प्रोफेसर रवि चोपड़ा
d) जस्टिस सूर्य कांत
Ans :- जस्टिस एके सीकरी

Q. हाल ही में एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी सर्वेक्षण में कितने भारतीय हवाई अड्डों को एसीआई वर्ल्ड के एएसक्यू अवार्ड्स 2021 में जगह मिली हैं?
a) 4
b) 5
c) 6
d) 7
Ans :- 6

Q. हाल ही में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पहले ड्रोन स्कूल का उद्घाटन किसने किया हैं?
a) मंगूभाई सी. पटेल
b) नरेन्द्र मोदी
c) शिवराज सिंह चौहान
d) ज्योतिरादित्य सिंधिया
Ans :- ज्योतिरादित्य सिंधिया

Q. हाल ही में भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) सुभाष चंद्र खुंटिया
b) देबाशीष पांडा
c) रविप्रकाश तिवारी
d) ललित पवार
Ans :- देबाशीष पांडा

Q. हाल ही में जारी वी-डेम डेमोक्रेसी रिपोर्ट 2022 में भारत कौनसे स्थान पर रहा हैं?
a) 93वें
b) 94वें
c) 96वें
d) 98वें
Ans :- 93वें

Q. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने को तत्काल प्रभाव से नए ग्राहकों के ऑनबोर्डिंग को रोकने का निर्देश दिया है।
a) एयरटेल पेमेंट्स बैंक लिमिटेड
b) यस बैंक
c) पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड
d) आईसीआईसीआई बैंक
Ans :- पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड

  **ये भी पढ़ें**  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 13 March 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....