14 March 2022 One Liner Current affairs | 14 मार्च 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स

इस पोस्ट में "14 March 2022 One Liner Current affairs | 14 मार्च 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 14 March के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

14 March 2022 One Liner Current affairs

14 March 2022 One Liner Current affairs,14 मार्च 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,current affairs today,daily current affairs in hindi

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में “Role of Labour in India’s Development” नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया है?
Ans :- भूपेंद्र यादव

Q. हाल ही में इसरो द्वारा यंग साइंटिस्ट प्रोग्राम के तहत कितने छात्रों का चयन किया गया?
Ans :- 150

Q. हाल ही में कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड का सीईओ और एमडी किसे नियुक्त किया गया है?
Ans :- प्रभा नरसिम्हन

Q. हाल ही में साहित्य अकादमी का साहित्यिक उत्सव “साहित्योत्सव” का आयोजन किस शहर में किया गया है?
Ans :- नई दिल्ली

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'मुख्यमंत्री चा श्रमि कल्याण प्रकल्प' योजना शुरू की हैं?
Ans :- त्रिपुरा

Q. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य भारत का ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था वाला पहला राज्य बनने जा रहा है?
Ans :- महाराष्ट्र

Q. हाल ही में कौनसी भारतीय कंपनी 'इंटरनेशनल टेनिस हॉल ऑफ़ फेम ओपन' की प्रायोजक बनीं है?
Ans :- इंफोसिस

Q. हाल ही में MSME IDEA हैकथॉन 2022 का घोषणा किसने की हैं?
Ans :- नारायण राणे

Q. हाल ही में किस देश ने आम नागरिकों को हथियारों का उपयोग करने की अनुमति देने वाला कानून पारित किया है?
Ans :- यूक्रेन

Q. हाल ही में स्वर्गीय सोली सोराबजी की जीवनी "सोली सोराबजी: लाइफ एंड टाइम्स" के लेखक कौन हैं?
Ans :- अभिनव चंद्रचूड़ो

Q. हाल ही में भारतीय निशानेबाजों ने  ISSF विश्व कप 2022 काहिरा में कुल कितने पदक जीते?
Ans :- 07

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने डिजिटल भूमि अभिलेखों की डोरस्टेप डिलीवरी की शुरुआत करने की घोषणा की हैं?
Ans :- बिहार

Q. हाल ही में 'वर्चुअल स्मार्ट ग्रिड नॉलेज सेंटर' का शुभारम्भ किसने किया है?
Ans :- आर के सिंह

Q. हाल ही में मछली उत्पादन को बढ़ाने के लिए नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट ने किस राज्य के साथ समझौता किया?
Ans :- ओडिशा

14 March 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. Recently who has released a book named "Role of Labor in India's Development"?
Ans :- Bhupendra Yadav

Q. Recently how many students were selected by ISRO under the Young Scientist Program?
Ans :- 150

Q. Who has been appointed as the CEO and MD of Colgate-Palmolive (India) Limited recently?
Ans :- Prabha Narasimhan

Q. Recently in which city the literary festival of Sahitya Akademi “Sahityotsava” has been organized?
Ans :- New Delhi

Q. Recently which state government has launched the 'Mukhyamantri Cha Shrami Kalyan Prakalpa' scheme?
Ans :- Tripura

Q. Which of the following state is going to become India's first state with trillion dollar economy?
Ans :- Maharashtra

Q. Recently which Indian company has become the sponsor of 'International Tennis Hall of Fame Open'?
Ans :- Infosys


Q. Recently who has announced the MSME IDEA Hackathon 2022?
Ans :- Narayan Rane

Q. Which country has recently passed a law allowing civilians to use weapons?
Ans :- Ukraine

Q. Who is the author of Late Soli Sorabji's biography "Soli Sorabji: Life and Times" recently?
Ans :- Abhinav Chandrachudo

Q. Recently how many medals did Indian shooters win in ISSF World Cup 2022 Cairo?
Ans :- 07

Q. Recently which state government has announced to start doorstep delivery of digital land records?
Ans :- Bihar

Q. Who has recently launched 'Virtual Smart Grid Knowledge Center'?
Ans :- RK Singh

Q. Recently the National Bank for Agriculture and Rural Development signed an agreement with which state to increase fish production?
Ans :- Odisha


  **ये भी पढ़ें**  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 14 March 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily One Liner Current Affairs पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....