16 March 2022 One Liner Current affairs | 16 मार्च 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स

इस पोस्ट में "16 March 2022 One Liner Current affairs | 16 मार्च 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 16 March के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

16 March 2022 One Liner Current affairs

16 March 2022 One Liner Current affairs,16 मार्च 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,current affairs today,daily current affairs in hindi

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में किस प्रदेश ने राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के तहत एक अनोखे तरह का डिजिटल स्कूल हेल्थ प्लेटफॉर्म लॉन्च किया गया?
Ans :- पुडुचेरी

Q. हाल ही में एयर इंडिया का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है?
Ans :- एन चंद्रशेखरन

Q. हाल ही में एशियाई युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत ने कुल कितने स्वर्ण पदक जीते ?
Ans :- 06

Q. हाल ही में भारत के पहले वर्चुअल स्मार्ट ग्रिड नॉलेज सेंटर का उद्घाटन किस राज्य में किया गया हैं?
Ans :- मानेसर, हरियाणा

Q. हाल ही में किस प्रदेश ने इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की खरीद की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल ‘माई ईवी (My EV)’ को लॉन्च किया है ?
Ans :- दिल्ली

Q. हाल ही में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
Ans :- 15 मार्च

Q. हाल ही में चर्चा में रहा 'पेंडरेथन मंदिर' किस प्रदेश में स्थित है ?
Ans :- जम्मू कश्मीर

Q. हाल ही में मानेसर, हरियाणा में भारत के पहले वर्चुअल स्मार्ट ग्रिड नॉलेज सेंटर का उद्घाटन किसने किया हैं?
Ans :- श्री आर. के. सिंह

Q. हाल ही में कपिल देव का सबसे तेज टेस्ट में अर्ध शतक बनाने का रिकॉर्ड किस भारतीय खिलाड़ी ने तोड़ा हैं?
Ans :- ऋषभ पंत

Q. हाल ही में नदियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय कार्य दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
Ans :- 14 मार्च

Q. हाल ही में डिजिटल शॉपिंग में वैश्विक निवेश 2021 में कौनसा देश शीर्ष पर रहा है ?
Ans :- अमेरिका

Q. हाल ही में जर्मन ओपन बैडमिंटन 2022 में किस भारतीय खिलाडी ने रजत पदक जीता हैं?
Ans :- लक्ष्य सेन

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने पहली बार अपनी वार्षिक वित्तीय योजना के हिस्से के रूप में ‘बाल बजट’ पेश किया है?
Ans :- मध्यप्रदेश


Q. हाल ही में ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) के अगले अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नामित किया गया है?
Ans :- रंजीत रथ

Q. हाल ही में nGames 24×7 ऑनलाइन स्किल गेमिंग कंपनी का ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया?
Ans :- ऋतुराज गायकवाड & शुभमन गिल

16 March 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. Recently which state has launched a unique digital school health platform under the National Digital Health Mission?
Ans :- Puducherry

Q. Recently who has been appointed as the chairman of Air India?
Ans :- N Chandrasekaran

Q. Recently, how many gold medals did India win in the Asian Youth and Junior Boxing Championships?
Ans :- 06

Q. In which state India's first Virtual Smart Grid Knowledge Center has been inaugurated recently?
Ans :- Manesar, Haryana

Q. Recently which state has launched the online portal 'My EV' to ease the process of purchase of electric auto rickshaw?
Ans :- Delhi

Q. When has World Consumer Rights Day 2022 been celebrated recently?
Ans :- 15 March

Q. In which state is the 'Pendrathan Temple', which was in discussion recently?
Ans :- Jammu and Kashmir


Q. Who has recently inaugurated India's first Virtual Smart Grid Knowledge Center in Manesar, Haryana?
Ans :- Shri R. k. Singh

Q. Recently which Indian player has broken Kapil Dev's record of making the fastest Test half-century?
Ans :- Rishabh Pant

Q. When has the International Day of Action for Rivers 2022 been celebrated recently?
Ans :- 14 March

Q. Recently which country has topped the global investment in digital shopping 2021?
Ans :- America

Q. Which Indian player has won the silver medal in the German Open Badminton 2022 recently?
Ans :- Lakshya Sen

Q. Recently which state government has presented 'Children's Budget' for the first time as part of its annual financial plan?
Ans :- Madhya Pradesh

Q. Recently who has been named as the next Chairman and Managing Director of Oil India Limited (OIL)?
Ans :- Ranjit Rath

Q. Recently who was appointed as the brand ambassador of nGames 24×7 online skill gaming company?
Ans :- Rituraj Gaikwad & Shubman Gill

आप डेली करंट अफेयर्स 16 मार्च 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF फाइल Download कर सकते है।

  **ये भी पढ़ें**  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 16 March 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily One Liner Current Affairs पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....