16 March 2022 Current affairs in Hindi | 16 मार्च 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स

इस पोस्ट में "16 March 2022 Current affairs in Hindi | 16 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 16 March के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

16 March 2022 Current affairs in Hindi

16 March 2022 Current affairs in Hindi,16 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,16 March 2022 Current affair quiz,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,current affairs today

16 March 2022 Current affairs

Q. हाल ही में किस प्रदेश ने राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के तहत एक अनोखे तरह का डिजिटल स्कूल हेल्थ प्लेटफॉर्म लॉन्च किया गया?
a) लक्षदीप
b) पुडुचेरी
c) अंडमान निकोबार
d) लद्दाख
Ans :- पुडुचेरी

Q. हाल ही में एयर इंडिया का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है?
a) इल्कर आयसी
b) रतन टाटा
c) एन चंद्रशेखरन
d) सायरस मिस्त्री
Ans :- एन चंद्रशेखरन

Q. हाल ही में एशियाई युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत ने कुल कितने स्वर्ण पदक जीते ?
a) 04
b) 06
c) 08
d) 10
Ans :- 06

Q. हाल ही में भारत के पहले वर्चुअल स्मार्ट ग्रिड नॉलेज सेंटर का उद्घाटन किस राज्य में किया गया हैं?
a) संगरूर, पंजाब
b) मानेसर, हरियाणा
c) कोटा, राजस्थान
d) वापी, गुजरात
Ans :- मानेसर, हरियाणा

Q. हाल ही में किस प्रदेश ने इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की खरीद की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल ‘माई ईवी (My EV)’ को लॉन्च किया है ?
a) दिल्ली
b) हरियाणा
c) कर्नाटक
d) उत्तरप्रदेश
Ans :- दिल्ली

Q. हाल ही में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
a) 11 मार्च
b) 13 मार्च
c) 14 मार्च
d) 15 मार्च
Ans :- 15 मार्च

Q. हाल ही में चर्चा में रहा 'पेंडरेथन मंदिर' किस प्रदेश में स्थित है ?
a) केरल
b) पश्चिम बंगाल
c) जम्मू कश्मीर
d) नई दिल्ली
Ans :- जम्मू कश्मीर

Q. हाल ही में मानेसर, हरियाणा में भारत के पहले वर्चुअल स्मार्ट ग्रिड नॉलेज सेंटर का उद्घाटन किसने किया हैं?
a) श्री आर. के. सिंह
b) पियूष गोयल
c) श्री कृष्ण पाल
d) गजेन्द्र सिंह शेखावत
Ans :- श्री आर. के. सिंह

Q. हाल ही में कपिल देव का सबसे तेज टेस्ट में अर्ध शतक बनाने का रिकॉर्ड किस भारतीय खिलाड़ी ने तोड़ा हैं?
a) ऋषभ पंत
b) मयंक अग्रवाल
c) हनुमा बिहारी
d) लोकेश राहुल
Ans :- ऋषभ पंत


Q. हाल ही में नदियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय कार्य दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
a) 10 मार्च
b) 12 मार्च
c) 14 मार्च
d) 16 मार्च
Ans :- 14 मार्च

Q. हाल ही में डिजिटल शॉपिंग में वैश्विक निवेश 2021 में कौनसा देश शीर्ष पर रहा है ?
a) अमेरिका
b) भारत
c) कनाडा
d) रूस
Ans :- अमेरिका

Q. हाल ही में जर्मन ओपन बैडमिंटन 2022 में किस भारतीय खिलाडी ने रजत पदक जीता हैं?
a) शरत कमल
b) पीवी सिन्धु
c) लक्ष्य सेन
d) सायना नेहवाल
Ans :- लक्ष्य सेन

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने पहली बार अपनी वार्षिक वित्तीय योजना के हिस्से के रूप में ‘बाल बजट’ पेश किया है?
a) राजस्थान
b) मध्यप्रदेश
c) ओडिशा
d) हरियाणा
Ans :- मध्यप्रदेश

Q. हाल ही में ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) के अगले अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नामित किया गया है?
a) अमित चौबे
b) रंजीत रथ
c) दिनेश परमार
d) सुशील चंद्र मिश्रा
Ans :- रंजीत रथ

Q. हाल ही में nGames 24×7 ऑनलाइन स्किल गेमिंग कंपनी का ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया?
a) शुभमन गिल
b) ऋतुराज गायकवाड
c) लोकेश राहुल
d) A और B दोनों
Ans :- ऋतुराज गायकवाड & शुभमन गिल

आप डेली करंट अफेयर्स 16 मार्च 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF फाइल Download कर सकते है।


  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 16 March 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....