5 July 2025 Current affairs in Hindi | 05 जुलाई 2025 करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "5 July 2025 Current affairs in Hindi | 05 जुलाई 2025 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का मुख्य उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 5 July के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

5 July 2025 Current affairs in Hindi

5 July 2025 Current affairs, 5 July 2025 Current affairs in Hindi, 05 July 2025 Current affairs mcq, 5 जुलाई 2025 करेंट अफेयर्स, Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug, gk gurug current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में किसे घाना देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना” से सम्मानित किया गया है?
a) नरेंद्र मोदी
b) डोनाल्ड ट्रम्प
c) जॉर्जिया मेलोनी
d) एंथनी अल्बानीज़
Ans :- नरेंद्र मोदी

  • भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, “ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना” से सम्मानित किया गया है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह सम्मान घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा द्वारा दिया गया।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह पुरस्कार भारत के युवाओं, इसकी विविध सांस्कृतिक विरासत और दोनों देशों के बीच साझा लोकतांत्रिक मूल्यों को समर्पित किया हैं।

Q. हाल ही में किसके द्वारा भारत का पहला एकीकृत बाढ़ पूर्वानुमान प्लेटफॉर्म C-FLOOD का अनावरण किया गया हैं?
a) नरेंद्र मोदी
b) अमित शाह
c) सी. आर. पाटिल
d) गजेन्द्रसिंह शेखावत
Ans :- सी. आर. पाटिल

  • केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी. आर. पाटिल द्वारा भारत का पहला एकीकृत बाढ़ पूर्वानुमान प्लेटफॉर्म C-FLOOD का अनावरण किया गया हैं।
  • यह सी-डैक, सीडब्ल्यूसी और एनआरएससी द्वारा सहयोग से विकसित वेब-आधारित प्लेटफॉर्म गांव स्तर पर दो दिन का अग्रिम बाढ़ पूर्वानुमान प्रदान करता है।
  • इसका मुख्य उद्देश्य संवेदनशील क्षेत्रों में तैयारी को बढ़ाना और बाढ़ के जोखिम को कम करना है।

Q. हाल ही में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) रवि शर्मा
b) सुनील कदम
c) अश्विन यादव
d) सुनील जैन
Ans :- सुनील कदम

  • सुनील कदम को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया हैं।
  • इससे पहले सुनील कदम मुख्य महाप्रबंधक थे।
  • सुनील कदम की नियुक्ति से भारतीय वित्तीय बाजार को सुचारू रूप से और सुरक्षित रूप से चलाने में मदद करने वाले प्रमुख क्षेत्रों में बहुत अधिक अनुभव मिलने की उम्मीद है।

Q. हाल ही में माउंट एल्ब्रुस पर चढ़ाई करने वाला दुनिया का सबसे कम उम्र का व्यक्ति कौन बना हैं?
a) तेगबीर सिंह
b) जॉर्डन रोमेरो
c) संतोष यादव
d) ओग्जेन ज़िवकोविच
Ans :- तेगबीर सिंह

  • पंजाब के तेगबीर सिंह ने रूस और यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रस पर चढ़ने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति बनकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है।
  • तेगबीर सिंह ने 6 साल, 9 महीने और 4 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की।
  • तेगबीर सिंह अगस्त 2024 में, तेगबीर माउंट किलिमंजारो पर चढ़ने वाले सबसे कम उम्र के एशियाई बन गए थे।

Q. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनीं हैं?
a) स्मृति मंधाना
b) शैफाली वर्मा
c) हरमनप्रीत कौर
d) हरलीन देओल
Ans :- स्मृति मंधाना

  • स्मृति मंधाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनीं हैं।
  • स्मृति मंधाना ने यह उपलब्धि नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20I के दौरान हासिल की, जहां उन्होंने सिर्फ 62 गेंदों पर 112 रनों की पारी खेली।
  • विश्व स्तर पर केवल पाँच क्रिकेटरों ने महिला क्रिकेट में सभी प्रारूपों में शतक बनाए हैं, जिससे मंधाना शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल हो गई हैं।

Q. हाल ही में किस देश को जुलाई 2025 के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष चुना गया है? 
a) रूस
b) भारत
c) पाकिस्तान
d) कजाकिस्तान
Ans :- पाकिस्तान

  • पाकिस्तान को जुलाई 2025 के महीने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) का अध्यक्ष चुना गया है। 
  • संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता परिषद के 15 सदस्यों के बीच हर महीने रोटेट होती है, जो उनके अंग्रेजी नामों के वर्णानुक्रम के अनुसार होती है। 

Q. हाल ही में देश की सबसे लंबी रेल सुरंग (14.58 किलोमीटर) का निर्माण किस राज्य में पूरा हुआ हैं?
a) सिक्किम
b) उत्तराखंड
c) जम्मू कश्मीर
d) हिमाचल प्रदेश
Ans :- उत्तराखंड

  • देश की सबसे लंबी रेल सुरंग (14.58 किलोमीटर) का निर्माण उत्तराखंड राज्य में पूरा हुआ हैं।
  • भारतीय रेलवे ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए देवप्रयाग से जनासू के बीच 14.58 किलोमीटर लंबी दोहरी रेल सुरंग का निर्माण पूरा कर लिया है।

Q. हाल ही में भारत सरकार के किस मंत्रालय द्वारा वेवएक्स स्टार्टअप चैलेंज 2025 लॉन्च किया गया हैं?
a) गृह मंत्रालय
b) शिक्षा मंत्रालय
c) विदेश मंत्रालय
d) सूचना और प्रसारण मंत्रालय
Ans :- सूचना और प्रसारण मंत्रालय

  • भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा वेवएक्स स्टार्टअप चैलेंज 2025 लॉन्च किया गया हैं।
  • वेवएक्स स्टार्टअप चैलेंज स्टार्टअप को एआई-संचालित भाषा प्रौद्योगिकी समाधान ‘भाषा सेतु’ विकसित करने के लिए आमंत्रित करता है।
  • वेवएक्स स्टार्टअप चैलेंज 2025 का मुख्य लक्ष्य समावेशी और भावनात्मक रूप से जागरूक संचार उपकरण बनाना है।

Q. हाल ही में आयुष शेट्टी ने किस टूर्नामेंट में अपना पहला बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर खिताब जीता?
a) ऑल इंग्लैंड ओपन
b) डेनमार्क ओपन
c) यूएस ओपन
d) इंडोनेशिया मास्टर्स
Ans :- यूएस ओपन

  • आयुष शेट्टी ने 2025 यूएस ओपन में अपना पहला बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर खिताब जीतकर इतिहास रच दिया।
  • आयुष शेट्टी ने यूएस ओपन 2025 हासिल करके इस सीजन में बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गये हैं।
  • आयुष शेट्टी ने फाइनल में कनाडा के ब्रायन यांग को 21-18, 21-13 से हराया। 

Q. प्रतिवर्ष चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 1 जुलाई
b) 2 जुलाई
c) 3 जुलाई
d) 4 जुलाई
Ans :- 1 जुलाई

  • प्रतिवर्ष 1 जुलाई को चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस मनाया जाता हैं।
  • यह दिवस भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान की स्थापना और समाज में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के योगदान की सराहना के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 5 July 2025 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....
Previous Post Next Post