18 March 2022 One Liner Current affairs | 18 मार्च 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स

इस पोस्ट में "18 March 2022 One Liner Current affairs | 18 मार्च 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 18 March के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

18 March 2022 One Liner Current affairs

18 March 2022 One Liner Current affairs,18 मार्च 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,current affairs today,daily current affairs in hindi

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में चीनी फर्मों को डेटा लीक करने के मामले में आरबीआई ने किस बैंक को नए ग्राहकों को स्वीकार करने से रोक लगा दी हैं?
Ans :- पेटीएम पेमेंट्स बैंक

Q. हाल ही में भारत के किस राज्य को “विश्व बैंक” ने “भारत का पहला हरित राज्य” बनाने की योजना को लेकर प्रतिबद्धता जताई है?
Ans :- हिमाचल प्रदेश

Q. हाल ही में भारत का पहला डिजिटल वाटर बैंक 'AQVERIUM' किस शहर में लॉन्च किया गया हैं?
Ans :- बेंगलुरु 

Q. हाल ही में  किस मंत्रालय ने देश की 13 प्रमुख नदियों के कायाकल्प के लिए परियोजना की घोषणा की है?
Ans :- पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय

Q. हाल ही में  किस राज्य सरकार ने एक नई खेल नीति 2022-27 लांच की है?
Ans :- गुजरात सरकार

Q. हाल ही में किस राज्य की पूर्व राज्यपाल 'सुश्री कुमुदबेन जोशी' का निधन 88 वर्ष की आयु में हुआ हैं?
Ans :- आंध्र प्रदेश

Q. हाल ही में किस संस्थान ने स्कूली बच्चों के लिए युवा विज्ञानी कार्यक्रम ‘युविका’ का आयोजन किया है?
Ans :- ISRO

Q. हाल ही में FIDE शतरंज ओलंपियाड 2022 के 44 वें संस्करण के लिए मेजबान राष्ट्र के रूप में किसे चुना गया है?
Ans :- भारत 

Q. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर कौन बन गयी है?
Ans :- झूलन गोस्‍वामी

Q. हाल ही में नई दिल्ली में दुनिया के सबसे उन्नत प्रौद्योगिकी-विकसित ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहन (FCEV) टोयोटा मिराई का उद्घाटन किसने किया हैं?
Ans :- नितिन गडकरी

Q. हाल ही में किस कंपनी ने MSMEs के लिए 'सूफिन' (SuFin) नामक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है?
Ans :- लार्सन एंड टुब्रो

Q. हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए किस राज्य के लिए 1.42 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया हैं?
Ans :- जम्मू-कश्मीर

Q. हाल ही में किस बैंक ने IFR एशिया अवार्ड्स 2021 में 'एशियन बैंक ऑफ द ईयर' जीता हैं?
Ans :- एक्सिस बैंक 


Q. हाल ही में केंद्र सरकार ने मार्च 2020 से निलंबित पांच वर्षीय ई-पर्यटक वीजा कितने देशों के नागरिकों के लिए तत्काल प्रभाव से बहाल कर दिया है?
Ans :- 156 देशों

Q. हाल ही में किसने SSLV के सॉलिड ईंधन आधारित बूस्टर चरण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया हैं?
Ans :- इसरो

18 March 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. Recently, which bank has been barred by RBI from accepting new customers in case of data leak to Chinese firms?
Ans :- Paytm Payments Bank

Q. Recently which state of India has been committed by the "World Bank" regarding the plan to make it "India's first green state"?
Ans :- Himachal Pradesh

Q. In which city India's first digital water bank 'AQVERIUM' has been launched recently?
Ans :- Bangalore

Q. Recently which ministry has announced a project for the rejuvenation of 13 major rivers of the country?
Ans :- Ministry of Environment and Climate Change

Q. Recently which state government has launched a new sports policy 2022-27?
Ans :- Government of Gujarat

Q. Recently the former governor of which state 'Ms. Kumudben Joshi' has passed away at the age of 88?
Ans :- Andhra Pradesh

Q. Recently which institute has organized a youth scientist program 'Yuvika' for school children?
Ans :- ISRO

Q. Recently who has been selected as the host nation for the 44th edition of FIDE Chess Olympiad 2022?
Ans :- India


Q. Recently who has become the first female cricketer to take 250 wickets in international cricket?
Ans :- Jhulan Goswami

Q. Who has recently inaugurated the world's most advanced technology-developed Green Hydrogen Fuel Cell Electric Vehicle (FCEV) Toyota Mirai in New Delhi?
Ans :- Nitin Gadkari

Q. Which company has recently launched an e-commerce platform called 'SuFin' for MSMEs?
Ans :- Larsen and Toubro

Q. Recently, Finance Minister Nirmala Sitharaman has presented a budget of Rs 1.42 lakh crore for which state for the financial year 2022-23?
Ans :- Jammu and Kashmir

Q. Which bank has recently won the 'Asian Bank of the Year' at the IFR Asia Awards 2021?
Ans :- Axis Bank

Q. Recently, the central government has restored the suspended five-year e-tourist visa with immediate effect for citizens of how many countries from March 2020?
Ans :- 156 countries

Q. Recently who has successfully tested the solid fuel based booster stage of SSLV?
Ans :- ISRO

आप डेली करंट अफेयर्स 18 मार्च 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF फाइल Download कर सकते है।

  **ये भी पढ़ें**  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 18 March 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily One Liner Current Affairs पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....