19 March 2022 Current affairs in Hindi | 19 मार्च 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स

इस पोस्ट में "19 March 2022 Current affairs in Hindi | 19 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 19 March के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

19 March 2022 Current affairs in Hindi

19 March 2022 Current affairs in Hindi,19 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,19 March 2022 Current affair quiz,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,current affairs today

19 March 2022 Current affairs

Q. हाल ही में बाजार पूंजीकरण के मामले में किस देश ने दुनिया के शीर्ष पांच क्लबों में प्रवेश किया हैं?
a) भारत
b) न्यूजीलैंड
c) सऊदी अरब
d) मलेशिया
Ans :- भारत

Q. हाल ही में किस बैंक के द्वारा ग्रीन डिपॉजिट प्रोग्राम शुरू किया गया हैं?
a) यूको बैंक
b) HDFC बैंक
c) डीबीएस बैंक इंडिया
d) यस बैंक
Ans :- डीबीएस बैंक इंडिया

Q. हाल ही में 2050 तक शुद्ध-शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य निर्धारित करने वाला पहला दक्षिण एशियाई शहर कौनसा बन गया हैं?
a) संघाई
b) मुंबई
c) कोलम्बो
d) कोलकता
Ans :- मुंबई

Q. हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा भारत की पहली हाइड्रोजन फ्यूल सेल कार टोयोटा मिराई लांच की गयी है?
a) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
b) वित् मंत्रालय
c) गृह मंत्रालय
d) केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
Ans :- केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय

Q. हाल ही में भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान एवम् वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए 31वें जीडी बिड़ला पुरस्कार के लिए किसे चुना गया है?
a) प्रोफेसर चंद्रिमा शाह
b) प्रोफेसर चंद्रशेखर राव
c) प्रोफेसर नारायण प्रधान
d) प्रोफेसर कैलाश चौधरी
Ans :- प्रोफेसर नारायण प्रधान

Q. हाल ही में किस राज्य के राजस्व विभाग ने भूमि सर्वेक्षण या भूमि विवरण प्राप्त करने के लिए एक 'दिशांक ऐप को लॉन्च किया है?
a) राजस्थान
b) हरियाणा
c) कर्नाटक
d) उत्तरप्रदेश
Ans :- कर्नाटक

Q. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने किस दिन को इस्लामोफोबिया का मुकाबला करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में घोषित किया हैं?
a) 12 मार्च
b) 14 मार्च
c) 15 मार्च
d) 18 मार्च
Ans :- 15 मार्च

Q. हाल ही में किस संस्थान ने 'माइक्रोफाइनेंस लोन के लिए नियामक ढांचे' के निर्देशों को जारी किया?
a) SBI
b) वित्त मंत्रालय
c) नाबार्ड
d) आरबीआई
Ans :- आरबीआई

Q. हाल ही में इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (IFC) और ढाका स्टॉक एक्सचेंज (DSE) कि रिपोर्ट के अनुसार सूचीबद्ध कंपनियों के बोर्ड में महिलाओं के मामले में कौनसा देश दक्षिण एशिया में शीर्ष पर हैं?
a) भारत
b) बांग्लादेश
c) मलेशिया
d) थाईलैंड
Ans :- बांग्लादेश


Q. हाल ही में भारत बायोटेक ने टीबी के टीके के लिए किस देश की बायोफार्मास्युटिकल फर्म बायोफैब्री के साथ साझेदारी की है ?
a) इटली
b) फ़्रांस
c) अमेरिका
d) स्पेन
Ans :- स्पेन

Q. हाल ही में अधीनस्थ ऋण के लिए ऋण गारंटी योजना को कब तक के लिए बढ़ा दिया गया है?
a) 31 मार्च 2022
b) 31 मार्च 2023
c) 31 मार्च 2024
d) 31 मार्च 2025
Ans :- 31 मार्च 2023

Q. हाल ही में "Rahul Bajaj: An Extraordinary Life नामक पुस्तक को किसने लिखा है?
a) गीता पीरामल  
b) जिया सोनी
c) राशी वर्मा
d) कमल गुप्ता
Ans :- गीता पीरामल  

Q. हाल ही में किस मंत्रालय ने देश की 13 प्रमुख नदियों के कायाकल्प के लिए परियोजना की घोषणा की है?
a) वित मंत्रालय
b) गृह मंत्रालय
c) पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
d) जल शक्ति मंत्रालय
Ans :- पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय

Q. हाल ही में 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
a) गुरुग्राम
b) नई दिल्ली
c) कानपूर
d) जयपुर
Ans :- नई दिल्ली

Q. हाल ही में चीन देश में भारत के राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) कैलाश वर्मा
b) प्रदीप कुमार रावत
c) श्रष्टि देशमुख
d) रामगोपाल शर्मा
Ans :- प्रदीप कुमार रावत

आप डेली करंट अफेयर्स 19 मार्च 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF फाइल Download कर सकते है।


Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF


  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 19 March 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....