इस पोस्ट में "19 March 2022 One Liner Current affairs | 19 मार्च 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 19 March के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
19 March 2022 One Liner Current affairs
Daily One Liner Current Affairs In Hindi
Q. हाल ही में बाजार पूंजीकरण के मामले में किस देश ने दुनिया के शीर्ष पांच क्लबों में प्रवेश किया हैं?
Ans :- भारत
Q. हाल ही में किस बैंक के द्वारा ग्रीन डिपॉजिट प्रोग्राम शुरू किया गया हैं?
Ans :- डीबीएस बैंक इंडिया
Q. हाल ही में 2050 तक शुद्ध-शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य निर्धारित करने वाला पहला दक्षिण एशियाई शहर कौनसा बन गया हैं?
Ans :- मुंबई
Q. हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा भारत की पहली हाइड्रोजन फ्यूल सेल कार टोयोटा मिराई लांच की गयी है?
Ans :- केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
Q. हाल ही में भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान एवम् वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए 31वें जीडी बिड़ला पुरस्कार के लिए किसे चुना गया है?
Ans :- प्रोफेसर नारायण प्रधान
Q. हाल ही में किस राज्य के राजस्व विभाग ने भूमि सर्वेक्षण या भूमि विवरण प्राप्त करने के लिए एक 'दिशांक ऐप को लॉन्च किया है?
Ans :- कर्नाटक
Q. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने किस दिन को इस्लामोफोबिया का मुकाबला करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में घोषित किया हैं?
Ans :- 15 मार्च
Q. हाल ही में किस संस्थान ने 'माइक्रोफाइनेंस लोन के लिए नियामक ढांचे' के निर्देशों को जारी किया?
Ans :- आरबीआई
Also Read :-
Q. हाल ही में इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (IFC) और ढाका स्टॉक एक्सचेंज (DSE) कि रिपोर्ट के अनुसार सूचीबद्ध कंपनियों के बोर्ड में महिलाओं के मामले में कौनसा देश दक्षिण एशिया में शीर्ष पर हैं?
Ans :- बांग्लादेश
Q. हाल ही में भारत बायोटेक ने टीबी के टीके के लिए किस देश की बायोफार्मास्युटिकल फर्म बायोफैब्री के साथ साझेदारी की है ?
Ans :- स्पेन
Q. हाल ही में अधीनस्थ ऋण के लिए ऋण गारंटी योजना को कब तक के लिए बढ़ा दिया गया है?
Ans :- 31 मार्च 2023
Q. हाल ही में "Rahul Bajaj: An Extraordinary Life नामक पुस्तक को किसने लिखा है?
Ans :- गीता पीरामल
Q. हाल ही में किस मंत्रालय ने देश की 13 प्रमुख नदियों के कायाकल्प के लिए परियोजना की घोषणा की है?
Ans :- पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
Q. हाल ही में 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
Ans :- नई दिल्ली
Q. हाल ही में चीन देश में भारत के राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
Ans :- प्रदीप कुमार रावत
19 March 2022 One Liner Current Affairs In English
Q. Which country has recently entered the top five clubs in the world in terms of market capitalization?
Ans :- India
Q. Recently which bank has started Green Deposit Program?
Ans :- DBS Bank India
Q. Recently which has become the first South Asian city to set a target of net-zero carbon emissions by 2050?
Ans :- Mumbai
Q. Recently by which ministry India's first hydrogen fuel cell car Toyota Mirai has been launched?
Ans :- Union Ministry of Road Transport and Highways
Q. Recently who has been selected for the 31st GD Birla Award for Outstanding Contribution and Scientific Research in the field of Physics?
Ans :- Professor Narayan Pradhan
Q. Recently which state's revenue department has launched a 'Dishank app' for land survey or getting land details?
Ans :- Karnataka
Q. Recently which day has been declared by the United Nations as International Day to Combat Islamophobia?
Ans :- 15 March
Q. Which institution recently issued the directives of 'Regulatory Framework for Microfinance Loans'?
Ans :- RBI
Q. According to the recent report of International Finance Corporation (IFC) and Dhaka Stock Exchange (DSE), which country tops South Asia in terms of women on the boards of listed companies?
Ans :- Bangladesh
Q. Recently Bharat Biotech has partnered with which country's biopharmaceutical firm Biofabri for TB vaccine?
Ans :- Spain
Q. Recently the loan guarantee scheme for subordinated debt has been extended till?
Ans :- 31 March 2023
Q. Recently who has written the book "Rahul Bajaj: An Extraordinary Life"?
Ans :- Geeta Piramal
Q. Recently which ministry has announced a project for the rejuvenation of 13 major rivers of the country?
Ans :- Ministry of Environment and Climate Change
Q. Where will the 14th India-Japan Annual Summit be organized recently?
Ans :- New Delhi
Q. Recently who has been appointed as the Ambassador of India to the country of China?
Ans :- Pradeep Kumar Rawat
आप डेली करंट अफेयर्स 19 मार्च 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF फाइल Download कर सकते है।