इस पोस्ट में "23 March 2022 Current affairs in Hindi | 23 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 23 March के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
23 March 2022 Current affairs in Hindi
23 March 2022 Current affairs
Q. हाल ही में गैर-इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को डिजिटल भुगतान की पेशकश करने वाली पहली कंपनी कौनसी बनी हैं?
a) Indian Oil Corporation Ltd (IOCL)
b) Hindustan Petroleum Corporation
c) ONGC Petro additions Ltd-Opal
d) Essar Oil Limited
Ans :- Indian Oil Corporation Ltd (IOCL)
Q. हाल ही में भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत को मरणोपरांत किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं?
a) पद्म श्री
b) पद्म भूषण
c) पद्म विभूषण
d) सेना मैडल
Ans :- पद्म विभूषण
Q. हाल ही में 19वीं एशियाई 100 यूपी बिलियर्ड्स चैंपियनशिप 2022 में किसने अपना आठवां खिताब जीता हैं?
a) पॉक सा
b) पंकज आडवाणी
c) ध्रुव सीतवाला
d) राजेंद्र झा
Ans :- पंकज आडवाणी
Q. हाल ही में धर्मजीवन गाथा पुस्तक का विमोचन किसके द्वारा किया गया हैं?
a) अमित शाह
b) नरेंद्र मोदी
c) पीयूष गोयल
d) निर्मला सीतारमण
Ans :- नरेंद्र मोदी
Q. हाल ही में 35वां सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला किस राज्य में शुरू हुआ हैं?
a) उत्तरप्रदेश
b) राजस्थान
c) पंजाब
d) हरियाणा
Ans :- हरियाणा
Q. हाल ही में स्पोर्टस्टार एसेस अवार्ड्स 2022 में प्रतिष्ठित 'स्पोर्टस्टार ऑफ द ईयर (पुरुष)' पुरस्कार किसने जीता हैं?
a) बजरंग पुनिया
b) नीरज चोपड़ा
c) सुमित नागल
d) मनप्रीत सिंह
Ans :- नीरज चोपड़ा
Q. हाल ही में स्पोर्टस्टार एसेस अवार्ड्स 2022 में प्रतिष्ठित 'स्पोर्टस्टार ऑफ द ईयर (महिला)' पुरस्कार किसने जीता हैं?
a) अवनी लेखारा
b) लवलीना बोर्गोहेन
c) मीराबाई चानू
d) सविता पुनिया
Ans :- मीराबाई चानू
Q. हाल ही में किस राज्य की विधानसभा देश की पहली पेपरलेस विधानसभा बन गयी है?
a) असम विधानसभा
b) पंजाब विधानसभा
c) नागालैंड विधानसभा
d) मणिपुर विधानसभा
Ans :- नागालैंड विधानसभा
Q. हाल ही में विश्व जल दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
a) 20 मार्च
b) 22 मार्च
c) 24 मार्च
d) 25 मार्च
Ans :- 22 मार्च
- विश्व जल दिवस 2022 की थीम :- "भूजल, अदृश्य को दृश्यमान बनाना"
Q. हाल ही में नाटो ने किस देश में बड़े पैमाने पर "कोल्ड रिस्पांस 2022" सैन्य अभ्यास का आयोजन किया है?
a) जर्मनी
b) अमेरिका
c) नॉर्वे
d) फ़्रांस
Ans :- नॉर्वे
Q. हाल ही में विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस कब मनाया जाता है?
a) 20 मार्च
b) 21 मार्च
c) 22 मार्च
d) 23 मार्च
Ans :- 21 मार्च
- विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस 2022 की थीम :- "समावेश का मतलब"
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा 2022-23 के लिए आबकारी नीति को मंजूरी दी गई?
a) हिमाचल प्रदेश
b) पंजाब
c) राजस्थान
d) केरल
Ans :- हिमाचल प्रदेश
Q. हाल ही में विश्व कविता दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
a) 18 मार्च
b) 19 मार्च
c) 20 मार्च
d) 21 मार्च
Ans :- 21 मार्च
Q. हाल ही में ससर्दार बर्डीमुखामेदोव ने किस देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है?
a) कजाकिस्तान
b) तुर्कमेनिस्तान
c) बहरीन
d) तंजानिया
Ans :- तुर्कमेनिस्तान
Q. हाल ही में किसने दूसरी बार मणिपुर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली हैं?
a) नोंगथोम्बम बीरेन सिंह
b) थांगजम अरंकुमार
c) राजकुमार इमो सिंह
d) करम श्याम
Ans :- नोंगथोम्बम बीरेन सिंह
Click Here To Download PDF
👇👇👇👇
आप डेली करंट अफेयर्स 23 मार्च 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF फाइल Download कर सकते है।
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 23 March 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद....