इस पोस्ट में "23 March 2022 One Liner Current affairs | 23 मार्च 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 23 March के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
23 March 2022 One Liner Current affairs
Daily One Liner Current Affairs In Hindi
Q. हाल ही में गैर-इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को डिजिटल भुगतान की पेशकश करने वाली पहली कंपनी कौनसी बनी हैं?
Ans :- Indian Oil Corporation Ltd (IOCL)
Q. हाल ही में भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत को मरणोपरांत किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं?
Ans :- पद्म विभूषण
Q. हाल ही में 19वीं एशियाई 100 यूपी बिलियर्ड्स चैंपियनशिप 2022 में किसने अपना आठवां खिताब जीता हैं?
Ans :- पंकज आडवाणी
Q. हाल ही में धर्मजीवन गाथा पुस्तक का विमोचन किसके द्वारा किया गया हैं?
Ans :- नरेंद्र मोदी
Q. हाल ही में 35वां सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला किस राज्य में शुरू हुआ हैं?
Ans :- हरियाणा
Q. हाल ही में स्पोर्टस्टार एसेस अवार्ड्स 2022 में प्रतिष्ठित 'स्पोर्टस्टार ऑफ द ईयर (पुरुष)' पुरस्कार किसने जीता हैं?
Ans :- नीरज चोपड़ा
Q. हाल ही में स्पोर्टस्टार एसेस अवार्ड्स 2022 में प्रतिष्ठित 'स्पोर्टस्टार ऑफ द ईयर (महिला)' पुरस्कार किसने जीता हैं?
Ans :- मीराबाई चानू
Q. हाल ही में किस राज्य की विधानसभा देश की पहली पेपरलेस विधानसभा बन गयी है?
Ans :- नागालैंड विधानसभा
Also Read :-
Q. हाल ही में विश्व जल दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
Ans :- 22 मार्च
Q. हाल ही में नाटो ने किस देश में बड़े पैमाने पर "कोल्ड रिस्पांस 2022" सैन्य अभ्यास का आयोजन किया है?
Ans :- नॉर्वे
Q. हाल ही में विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस कब मनाया जाता है?
Ans :- 21 मार्च
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा 2022-23 के लिए आबकारी नीति को मंजूरी दी गई?
Ans :- हिमाचल प्रदेश
Q. हाल ही में विश्व कविता दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
Ans :- 21 मार्च
Q. हाल ही में ससर्दार बर्डीमुखामेदोव ने किस देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है?
Ans :- तुर्कमेनिस्तान
Q. हाल ही में किसने दूसरी बार मणिपुर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली हैं?
Ans :- नोंगथोम्बम बीरेन सिंह
23 March 2022 One Liner Current Affairs In English
Q. Recently which company has become the first to offer digital payments to non-internet users?
Ans :- Indian Oil Corporation Ltd (IOCL)
Q. Recently India's first Chief of Defense Staff (CDS) General Bipin Rawat has been awarded with which award posthumously?
Ans :- Padma Vibhushan
Q. Recently who has won his eighth title in the 19th Asian 100 UP Billiards Championship 2022?
Ans :- Pankaj Advani
Q. By whom has the Dharmajeevan Gatha book been released recently?
Ans :- Narendra Modi
Q. In which state has the 35th Surajkund International Crafts Mela started recently?
Ans :- Haryana
Q. Who has recently won the prestigious 'Sportstar of the Year (Men)' award at the Sportstar Aces Awards 2022?
Ans :- Neeraj Chopra
Q. Who has recently won the prestigious 'Sportstar of the Year (Female)' award at the Sportstar Aces Awards 2022?
Ans :- Mirabai Chanu
Q. Recently which state's assembly has become the country's first paperless assembly?
Ans :- Nagaland Legislative Assembly
Q. When has World Water Day 2022 been celebrated recently?
Ans :- 22 March
Q. Recently in which country has NATO organized a large-scale military exercise "Cold Response 2022"?
Ans :- Norway
Q. When is the World Down Syndrome Day celebrated recently?
Ans :- 21 March
Q. Recently which state government approved the excise policy for 2022-23?
Ans :- Himachal Pradesh
Q. When has World Poetry Day 2022 been celebrated recently?
Ans :- 21 March
Q. Recently Sasardar Berdymukhamedov has been sworn in as the President of which country?
Ans :- Turkmenistan
Q. Recently who has been sworn in as the Chief Minister of Manipur for the second time?
Ans :- Nongthombam Biren Singh
आप डेली करंट अफेयर्स 23 मार्च 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF फाइल Download कर सकते है।