25 March 2022 Current affairs in Hindi | 25 मार्च 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स

इस पोस्ट में "25 March 2022 Current affairs in Hindi | 25 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 25 March के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

25 March 2022 Current affairs in Hindi

25 March 2022 Current affairs in Hindi,25 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,25 March 2022 Current affair quiz,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,current affairs today

25 March 2022 Current affairs

Q. हाल ही में 5वें वुमन ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया अवार्ड्स में नीति आयोग द्वारा कितनी महिलाओं को सम्मानित किया गया हैं?
a) 55
b) 65
c) 75
d) 85
Ans :- 75

Q. हाल ही में कार्बन-तटस्थ खेती के तरीकों को पेश करने वाला पहला राज्य कौन बना हैं?
a) केरल
b) तमिलनाडू
c) गुजरात
d) कर्नाटक
Ans :- केरल

Q. हाल ही में ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में उपविजेता कौन बने हैं?
a) लक्ष्य सेन
b) विक्टर एक्सेलसन
c) ली जी जिया
d) श्रीकान्त
Ans :- लक्ष्य सेन

Q. हाल ही में पद्म भूषण प्राप्त करने वाले पहले पैरा-एथलीट कौन बने हैं?
a) सुमित नागल
b) देवेन्द्र झाझड़िया
c) अवनि लेखरा 
d) इनमे से कोई नही
Ans :- देवेन्द्र झाझड़िया


Q. हाल ही में किस डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा कंपनी ने पुणे स्थित स्वतंत्र सूक्ष्म उद्यमियों के एक नेटवर्क GigIndia का अधिग्रहण किया है?
a) Google Pay
b) PhonePe 
c) Paytm
d) Amazon Pe
Ans :- PhonePe 

Q. हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्रालय और FICCI द्वारा किस शहर में विंग्स इंडिया 2022 का आयोजन किया गया है?
a) चेन्नई
b) मुंबई
c) सूरत
d) हैदराबाद
Ans :- हैदराबाद

Q. हाल ही में बिहार स्थापना दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
a) 22 मार्च
b) 23 मार्च
c) 24 मार्च
d) 25 मार्च
Ans :- 22 मार्च

Q. हाल ही में भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन किस राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई हैं?
a) उत्तरप्रदेश
b) पंजाब
c) मणिपुर
d) केरल
Ans :- पंजाब

Q. हाल ही में फिच रेटिंग्स ने भारत के FY23 के विकास के अनुमान को 10.3% से घटाकर कितना कर दिया हैं?
a) 7.3%
b) 8.3%
c) 8.5%
d) 10.3%
Ans :- 8.5%


Q. हाल ही में विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट 2022 में कौन सा देश सबसे ज्यादा प्रदूषित देश रहा हैं?
a) बांग्लादेश
b) भारत
c) चीन
d) पाकिस्तान
Ans :- बांग्लादेश


Q. हाल ही में किस राज्य के नरसिंगपेट्टई नागस्वर्म को भौगोलिक पहचान टैग (GI Tag) मिला हैं?
a) केरल
b) तमिलनाडु 
c) राजस्थान
d) गुजरात
Ans :- तमिलनाडु 

Q. हाल ही में यूक्रेन को 55 मीट्रिक टन की मानवीय सहायता किस देश ने भेजी हैं?
a) भारत
b) ब्राज़ील
c) अमेरिका
d) फ्रांस
Ans :- फ्रांस

Q. हाल ही में विश्व क्षय रोग दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
a) 22 मार्च
b) 23 मार्च
c) 24 मार्च
d) 25 मार्च
Ans :- 24 मार्च

  • विश्व टीबी दिवस 2022 का विषय :- 'Invest to End TB. Save Lives.'

Q. हाल ही में नॉर्वेजियन एकेडमी ऑफ साइंस एंड लेटर्स ने किसे वर्ष 2022 के लिए एबेल पुरस्कार से सम्मानित किया है?
a) करेन केस्कुल्ला उहलेनबेक
b) डेनिस पार्नेल सुलिवन
c) रॉबर्ट पी. लांगलैंड्स
d) एंड्रयू विल्स
Ans :- डेनिस पार्नेल सुलिवन

Q. हाल ही में सत्य के अधिकार और पीड़ितों की गरिमा के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
a) 20 मार्च
b) 21 मार्च
c) 23 मार्च
d) 24 मार्च
Ans :- 24 मार्च

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 25 मार्च 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF फाइल Download कर सकते है।


  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 25 March 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....