25 March 2022 One Liner Current affairs | 25 मार्च 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स

इस पोस्ट में "25 March 2022 One Liner Current affairs | 25 मार्च 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 25 March के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

25 March 2022 One Liner Current affairs

25 March 2022 One Liner Current affairs,25 मार्च 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,current affairs today,daily current affairs in hindi

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में 5वें वुमन ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया अवार्ड्स में नीति आयोग द्वारा कितनी महिलाओं को सम्मानित किया गया हैं?
Ans :- 75

Q. हाल ही में कार्बन-तटस्थ खेती के तरीकों को पेश करने वाला पहला राज्य कौन बना हैं?
Ans :- केरल

Q. हाल ही में ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में उपविजेता कौन बने हैं?
Ans :- लक्ष्य सेन

Q. हाल ही में पद्म भूषण प्राप्त करने वाले पहले पैरा-एथलीट कौन बने हैं?
Ans :- देवेन्द्र झाझड़िया

Q. हाल ही में किस डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा कंपनी ने पुणे स्थित स्वतंत्र सूक्ष्म उद्यमियों के एक नेटवर्क GigIndia का अधिग्रहण किया है?
Ans :- PhonePe 


Q. हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्रालय और FICCI द्वारा किस शहर में विंग्स इंडिया 2022 का आयोजन किया गया है?
Ans :- हैदराबाद

Q. हाल ही में बिहार स्थापना दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
Ans :- 22 मार्च

Q. हाल ही में भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन किस राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई हैं?
Ans :- पंजाब

Q. हाल ही में फिच रेटिंग्स ने भारत के FY23 के विकास के अनुमान को 10.3% से घटाकर कितना कर दिया हैं?
Ans :- 8.5%

Q. हाल ही में विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट 2022 में कौन सा देश सबसे ज्यादा प्रदूषित देश रहा हैं?
Ans :- बांग्लादेश

Q. हाल ही में किस राज्य के नरसिंगपेट्टई नागस्वर्म को भौगोलिक पहचान टैग (GI Tag) मिला हैं?
Ans :- तमिलनाडु 

Q. हाल ही में यूक्रेन को 55 मीट्रिक टन की मानवीय सहायता किस देश ने भेजी हैं?
Ans :- फ्रांस

Q. हाल ही में विश्व क्षय रोग दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
Ans :- 24 मार्च


Q. हाल ही में नॉर्वेजियन एकेडमी ऑफ साइंस एंड लेटर्स ने किसे वर्ष 2022 के लिए एबेल पुरस्कार से सम्मानित किया है?
Ans :- डेनिस पार्नेल सुलिवन

Q. हाल ही में सत्य के अधिकार और पीड़ितों की गरिमा के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
Ans :- 24 मार्च

25 March 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. Recently how many women have been honored by NITI Aayog in the 5th Women Transforming India Awards?
Ans :- 75

Q. Recently who has become the first state to introduce carbon-neutral farming methods?
Ans :- Kerala

Q. Who has become the runner-up in the All England Badminton Championship recently?
Ans :- Lakshya Sen

Q. Recently who has become the first para-athlete to receive Padma Bhushan?
Ans :- Devendra Jhajharia

Q. Which digital payments and financial services company has recently acquired GigIndia, a network of Pune-based independent micro-entrepreneurs?
Ans :- PhonePe

Q. Recently in which city Wings India 2022 has been organized by the Ministry of Civil Aviation and FICCI?
Ans :- Hyderabad


Q. When has Bihar Foundation Day 2022 been celebrated recently?
Ans :- 22 March

Q. Recently anti-corruption helpline has been started by which state government?
Ans :- Punjab


Q. Recently Fitch Ratings has reduced India's FY23 growth forecast from 10.3% to how much?
Ans :- 8.5%

Q. Which country has been the most polluted country in the recent World Air Quality Report 2022?
Ans :- Bangladesh

Q. Recently which state's Narsingpettai Nagaswarm has got Geographical Identification Tag (GI Tag)?
Ans :- Tamil Nadu

Q. Recently which country has sent 55 metric tons of humanitarian aid to Ukraine?
Ans :- France

Q. Recently when World Tuberculosis Day 2022 has been celebrated?
Ans :- 24 March

Q. Recently who has been awarded the Abel Prize for the year 2022 by the Norwegian Academy of Science and Letters?
Ans :- Dennis Parnell Sullivan

Q. When has the International Day for the Right to Truth and Dignity of Victims 2022 been celebrated recently?
Ans :- 24 March

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 25 मार्च 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF फाइल Download कर सकते है।

  **ये भी पढ़ें**  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 25 March 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily One Liner Current Affairs पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....