26 March 2022 Current affairs in Hindi | 26 मार्च 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स

इस पोस्ट में "26 March 2022 Current affairs in Hindi | 26 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 26 March के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

26 March 2022 Current affairs in Hindi

26 March 2022 Current affairs in Hindi,26 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,26 March 2022 Current affair quiz,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,current affairs today

26 March 2022 Current affairs

Q. हाल ही में शहीद दिवस के अवसर पर कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में बिप्लोबी भारत गैलरी का उद्घाटन किसने किया हैं?
a) नरेन्द्र मोदी
b) राजनाथ सिंह
c) पियूष गोयल
d) ममता बनर्जी
Ans :- नरेन्द्र मोदी

Q. हाल ही में नाइट फ्रेंक द्वारा जारी ग्लोबल होम प्राइस इंडेक्स Q4 2021 में कौनसा देश शीर्ष पर रहा है?
a) जापान
b) तुर्की
c) भारत
d) ऑस्ट्रेलिया 
Ans :- तुर्की

Q. हाल ही में मारुति सुजुकी के एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) रचित सिंघल
b) हिसाशी टेकुची
c) वान लू शंक
d) केनिची आयुकावा
Ans :- हिसाशी टेकुची

Q. हाल ही में सीएसके का नया कप्तान किसे बनाया गया हैं?
a) केदार जाधव
b) रविन्द्र जडेजा
c) ड्वेन ब्रावो
d) दीपक चाहर
Ans :- रविन्द्र जडेजा


Q. हाल ही में टीसीएस ने औद्योगिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में एम.टेक लॉन्च करने के लिए किस संस्थान के साथ भागीदारी की हैं?
a) आईआईटी खडगपुर
b) आईआईटी कानपूर
c) आईआईटी मुंबई
d) आईआईटी मद्रास 
Ans :- आईआईटी मद्रास 

Q. हाल ही में NASA ने पुथ्वी के सौर मंडल के बाहर कितने नए ग्रहों की खोज की है?
a) 45
b) 55
c) 65
d) 75
Ans :- 65

Q. हाल ही में योगी आदित्यनाथ ने किस राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में फिर से शपथ ली हैं?
a) पंजाब
b) उत्तरप्रदेश
c) हरियाणा
d) राजस्थान
Ans :- उत्तरप्रदेश

Q. हाल ही में लांच 'अनफील्ड बैरल्स: इंडियाज ऑयल स्टोरी' नामक पुस्तक किसने लिखी है?
a) ऋचा मिश्रा
b) जयंत घोष
c) जिमी सोनी
d) चेतन भगत
Ans :- ऋचा मिश्रा


Q. हाल ही में भारतीय सेना ने किस राज्य कि पुलिस के साथ "सुरक्षा कवच 2" अभ्यास आयोजित किया हैं?
a) राजस्थान
b) पंजाब
c) महाराष्ट्र
d) केरल
Ans :- महाराष्ट्र

Q. हाल ही में मुस्लिम देशों के समक्ष आने वाली चुनोतियो पर चर्चा के लिए इस्लामिक सहयोग संगठन की बैठक कहां हुई है?
a) इराक
b) अफगानिस्तान
c) सऊदी अरब
d) पाकिस्तान
Ans :- पाकिस्तान

Q. हाल ही में रॉयल सोसाइटी ऑफ एडिनबर्ग के फेलो के लिए किसे नामित किया गया हैं?
a) कैलाश शर्मा
b) रौशनी नडार
c) राकेश झुनझुनुवाला
d) किरण मजूमदार-शॉ
Ans :- किरण मजूमदार-शॉ

Q. हाल ही में नई दिल्ली में ग्रेवॉटर प्रबंधन के लिए सुजलम 2.0 अभियान की शुरुआत किसने की हैं?
a) गजेंद्र सिंह शेखावत
b) अमित शाह
c) नरेन्द्र मोदी
d) पीयूष गोयल
Ans :- गजेंद्र सिंह शेखावत

Q. हाल ही में लेफ्टिनेंट जनरल विनोद जी खंडारे को किस मंत्रालय का सलाहकार नियुक्त किया गया हैं?
a) जलशक्ति मंत्रालय
b) रक्षा मंत्रालय
c) श्रम मंत्रालय
d) नीति आयोग
Ans :- रक्षा मंत्रालय

Q. हाल ही में सर्दार बर्दीमुहामेदो को किस देश के नये राष्ट्रपति के रूप में चुना गया हैं?
a) तंजानिया
b) अफगानिस्तान
c) तुर्कमेनिस्तान
d) उज्बेकिस्तान
Ans :- तुर्कमेनिस्तान


Q. हाल ही में चेन्नई सुपर किंग ने क्रेडिट कार्ड लांच करने के लिए किस बैंक के साथ साझेदारी की हैं?
a) SBI
b) ICICI बैंक
c) HDFC बैंक
d) यस बैंक
Ans :- ICICI बैंक

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 26 मार्च 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF फाइल Download कर सकते है।


  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 26 March 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....