इस पोस्ट में "27 March 2022 Current affairs in Hindi | 27 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 27 March के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
27 March 2022 Current affairs in Hindi
27 March 2022 Current affairs
Q. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने सीएसबी बैंक के अंतरिम प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में किसे नियुक्ति करने की मंजूरी दे दी है?
a) प्रलय मंडल
b) सी वी आर राजेंद्रन
c) प्रभात शर्मा
d) विनय शर्मा
Ans :- प्रलय मंडल
Q. हाल ही में सेंट्रल बैंकिंग अवाई 2022 में 'गवर्नर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार किसने जीता है?
a) जेरोम पॉवेल
b) शक्तिकांत दास
c) मारियो मार्सेल
d) रघुराम राजन
Ans :- मारियो मार्सेल
Q. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र द्वारा नज़रबंद और लापता स्टाफ सदस्यों के साथ एकजुटता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
a) 24 मार्च
b) 25 मार्च
c) 26 मार्च
d) 27 मार्च
Ans :- 25 मार्च
Q. हाल ही में भारतीय नौसेना के किस जहाज को प्रेसिडेंट्स कलर्स से सम्मानित किया गया हैं?
a) INS वलसुरा
b) INS विक्रांत
c) INS त्रिशूल
d) INS विक्रमाद्वितीय
Ans :- INS वलसुरा
Q. हाल ही में इंडियन साइकियाट्रिक सोसाइटी का राष्ट्रीय सम्मेलन किस शहर में शुरू हुआ हैं?
a) पुणे
b) मुंबई
c) बंगलौर
d) विशाखापत्तनम
Ans :- विशाखापत्तनम
Q. हाल ही में 7वां स्मार्ट सिटीज इंडिया एक्स्पो का आयोजन किस शहर में हुआ है?
a) गुरुग्राम
b) नई दिल्ली
c) बैंगलोर
d) जयपुर
Ans :- नई दिल्ली
Q. हाल ही में किस बैंक ने कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए अपने ग्रीन डिपॉजिट प्रोग्राम को लॉन्च करने की घोषणा की है?
a) बैंक ऑफ़ बड़ोदा
b) यस बैंक
c) DBS बैंक इंडिया
d) HDFC बैंक
Ans :- DBS बैंक इंडिया
Q. हाल ही में फीफा विश्व कप कतर 2022 को स्पॉन्सर करने वाली पहली भारतीय कंपनी कौन बन गयी है?
a) BYJU’S
b) Unacademy
c) Jio
d) Paytm
Ans :- BYJU’S
Q. हाल ही में गुलामी और ट्रान्साटलांटिक दास व्यापार के पीड़ितों के स्मरण का अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2022 कब मनाया गया है?
a) 22 मार्च
b) 23 मार्च
c) 24 मार्च
d) 25 मार्च
Ans :- 25 मार्च
- गुलामी और ट्रान्साटलांटिक दास व्यापार के पीड़ितों के स्मरण का अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2022 थीम :- “साहस की कहानियां: दासता का प्रतिरोध और जातिवाद के खिलाफ एकता”
Q. हाल ही में बच्चों की पुस्तक 'द लिटिल बुक ऑफ जॉय' किसने लिखी है?
a) डेसमंड टूटू
b) दलाई लामा
c) पेनपा त्सेरिंग
d) a और b दोनों
Ans :- दलाई लामा & डेसमंड टूटू
Q. हाल ही में नीति आयोग द्वारा जारी निर्यात तैयारी सूचकांक 2021 में किस राज्य ने शीर्ष स्थान हासिल किया है?
a) गुजरात
b) महाराष्ट्र
c) कर्नाटक
d) तमिलनाडु
Ans :- गुजरात
Q. हाल ही में संपन्न इबरड्रोला स्पैनिश पैरा- बैडमिंटन इंटरनेशनल 2022 मे दो रजत और एक कांस्य पदक किसने जीता है?
a) मनोज सरकार
b) प्रमोद भगत
c) गौरव खन्ना
d) कृष्ण नागर
Ans :- प्रमोद भगत
Q. हाल ही में बेंगलुरु में रिजर्व बैंक इनोवेशन हब (RBIH) का उद्घाटन किसने किया हैं?
a) रघुराम राजन
b) रजनीश कुमार
c) शक्तिकांत दास
d) डॉ मनमोहनसिंह
Ans :- शक्तिकांत दास
Q. हाल ही में किस राज्य में 3000 एकड़ भूमि पर 17 विश्व स्तरीय शहरी जंगलों का निर्माण करने की घोषणा की गयी हैं?
a) उत्तरप्रदेश
b) राजस्थान
c) दिल्ली
d) हरियाणा
Ans :- दिल्ली
Q. हाल ही में डन एंड ब्रैडस्ट्रीट के अंतर्राष्ट्रीय रणनीतिक सलाहकार बोर्ड ऑफ डेटा एंड एनालिटिक्स में कौन शामिल हो गए हैं?
a) विमल जालान
b) रघुराम राजन
c) डॉ मनमोहनसिंह
d) रजनीश कुमार
Ans :- रजनीश कुमार
Click Here To Download PDF
👇👇👇👇
आप डेली करंट अफेयर्स 27 मार्च 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF फाइल Download कर सकते है।
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 27 March 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद....