27 March 2022 One Liner Current affairs | 27 मार्च 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स

इस पोस्ट में "27 March 2022 One Liner Current affairs | 27 मार्च 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 27 March के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

27 March 2022 One Liner Current affairs

27 March 2022 One Liner Current affairs,27 मार्च 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,current affairs today,daily current affairs in hindi

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने सीएसबी बैंक के अंतरिम प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में किसे नियुक्ति करने की मंजूरी दे दी है?
Ans :- प्रलय मंडल

Q. हाल ही में सेंट्रल बैंकिंग अवाई 2022 में 'गवर्नर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार किसने जीता है?
Ans :- मारियो मार्सेल

Q. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र द्वारा नज़रबंद और लापता स्टाफ सदस्यों के साथ एकजुटता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
Ans :- 25 मार्च

Q. हाल ही में भारतीय नौसेना के किस जहाज को प्रेसिडेंट्स कलर्स से सम्मानित किया गया हैं?
Ans :- INS वलसुरा

Q. हाल ही में इंडियन साइकियाट्रिक सोसाइटी का राष्ट्रीय सम्मेलन किस शहर में शुरू हुआ हैं?
Ans :-  विशाखापत्तनम

Q. हाल ही में 7वां स्मार्ट सिटीज इंडिया एक्स्पो का आयोजन किस शहर में हुआ है?
Ans :- नई दिल्ली  


Q. हाल ही में किस बैंक ने कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए अपने ग्रीन डिपॉजिट प्रोग्राम को लॉन्च करने की घोषणा की है?
Ans :- DBS बैंक इंडिया

Q. हाल ही में फीफा विश्व कप कतर 2022 को स्पॉन्सर करने वाली पहली भारतीय कंपनी कौन बन गयी है?
Ans :- BYJU’S

Q. हाल ही में गुलामी और ट्रान्साटलांटिक दास व्यापार के पीड़ितों के स्मरण का अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2022 कब मनाया गया है?
Ans :- 25 मार्च

Q. हाल ही में बच्चों की पुस्तक 'द लिटिल बुक ऑफ जॉय' किसने लिखी है?
Ans :- दलाई लामा & डेसमंड टूटू

Q. हाल ही में नीति आयोग द्वारा जारी निर्यात तैयारी सूचकांक 2021 में किस राज्य ने शीर्ष स्थान हासिल किया है?
Ans :- गुजरात

Q. हाल ही में संपन्न इबरड्रोला स्पैनिश पैरा- बैडमिंटन इंटरनेशनल 2022 मे दो रजत और एक कांस्य पदक किसने जीता है?
Ans :- प्रमोद भगत

Q. हाल ही में बेंगलुरु में रिजर्व बैंक इनोवेशन हब (RBIH) का उद्घाटन किसने किया हैं?
Ans :- शक्तिकांत दास


Q. हाल ही में किस राज्य में 3000 एकड़ भूमि पर 17 विश्व स्तरीय शहरी जंगलों का निर्माण करने की घोषणा की गयी हैं?
Ans :- दिल्ली

Q. हाल ही में डन एंड ब्रैडस्ट्रीट के अंतर्राष्ट्रीय रणनीतिक सलाहकार बोर्ड ऑफ डेटा एंड एनालिटिक्स में कौन शामिल हो गए हैं?
Ans :- रजनीश कुमार

27 March 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. Recently, the Reserve Bank of India has approved the appointment of whom as the interim Managing Director and CEO of CSB Bank?
Ans :- Pralay Mandal

Q. Recently who has won the 'Governor of the Year' award in the Central Banking Commission 2022?
Ans :- Mario Marcel

Q. When is the International Day of Solidarity with Detained and Missing Staff Members 2022 celebrated by the United Nations recently?
Ans :- 25 March

Q. Which ship of the Indian Navy has been awarded the President's Colors recently?
Ans :- INS Valsura

Q. In which city has the National Conference of Indian Psychiatric Society started recently?
Ans :- Visakhapatnam

Q. In which city the 7th Smart Cities India Expo has been organized recently?
Ans :- New Delhi


Q. Recently which bank has announced the launch of its Green Deposit program for corporate customers?
Ans :- DBS Bank India

Q. Recently who has become the first Indian company to sponsor FIFA World Cup Qatar 2022?
Ans :- BYJU'S

Q. When has the International Day of Remembrance of the Victims of Slavery and the Transatlantic Slave Trade in 2022 been celebrated recently?
Ans :- 25 March

Q. Who has written the children's book 'The Little Book of Joy' recently?
Ans :- Dalai Lama & Desmond Tutu

Q. Which state has topped the Export Preparedness Index 2021 released by NITI Aayog recently?
Ans :- Gujarat

Q. Who has won two silver and one bronze medal in the recently concluded Iberdrola Spanish Para-Badminton International 2022?
Ans :- Pramod Bhagat


Q. Who has recently inaugurated the Reserve Bank Innovation Hub (RBIH) in Bengaluru?
Ans :- Shaktikanta Das

Q. Recently in which state it has been announced to build 17 world-class urban forests on 3000 acres of land?
Ans :- Delhi

Q. Who has recently joined Dun & Bradstreet's International Strategic Advisory Board of Data and Analytics?
Ans :- Rajnish Kumar

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 27 मार्च 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF फाइल Download कर सकते है।

  **ये भी पढ़ें**  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 27 March 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily One Liner Current Affairs पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....