"03 March 2022 Current affairs in Hindi | 03 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi | 03 March 2022 Current affairs हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 03 March के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं।
03 March 2022 Current affairs in Hindi
03 March 2022 Current affairs
Q. हाल ही में भारतपे से एमडी और निदेशक के रूप में किसने इस्तीफा दिया हैं?
a) पियूष बंसल
b) अशनीर ग्रोवर
c) शाश्वत नकरानी
d) अमन गुप्ता
Ans :- अशनीर ग्रोवर
Q. हाल ही में किस महिला खिलाड़ी ने हाल ही में ‘कतर ओमान महिला एकल’ का खिताब जीता है?
a) अंडा स्विटेक
b) एनेट कोंटेविट
c) हेनरी हंस
d) जेम्स सिया
Ans :- अंडा स्विटेक
Q. हाल ही में किसे राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) की कार्यकारी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है?
a) प्रोफेसर जगदीश कुमार
b) प्रोफेसर रामगोपाल
c) प्रोफेसर भूषण पटवर्धन
d) प्रोफेसर अंशुल अग्रवाल
Ans :- प्रोफेसर भूषण पटवर्धन
Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने किससे ओलंपिक ऑर्डर पुरस्कार वापस लिया है?
a) जो बायडन
b) जेम्स कैमरून
c) डोनाल्ड ट्रम्प
d) व्लादिमीर पुतिन
Ans :- व्लादिमीर पुतिन
Q. हाल ही में 28वां डीएसटी-सीआईआई भारत-सिंगापुर प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन 2022 कहाँ आयोजित किया गया हैं?
a) नई दिल्ली
b) गुरुग्राम
c) मुंबई
d) ग्रेटर नोएडा
Ans :- नई दिल्ली
Q. हाल ही में ‘LIC म्यूचुअल फंड (Mutual Fund)’ के नए MD & CEO कौन बने है ?
a) आर कृष्णमूर्ति
b) टी एस रामकृष्णन
c) दिनेश पंगटे
d) दीपेन्द्र सिंह
Ans :- टी एस रामकृष्णन
Q. हाल ही में "इंडस्ट्री कनेक्ट 2022: उद्योग और अकादमिक सिनर्जी" पर संगोष्ठी का उद्घाटन किसने किया हैं?
a) नरेन्द्र मोदी
b) डॉ मनसुख मंडाविया
c) श्री कमल नानावटी
d) प्रो. शिशिर सिन्हा
Ans :- डॉ मनसुख मंडाविया
Q. हाल ही में किसके द्वारा क्वांटम की डिस्ट्रीब्यूशन टेक का विंध्याचल और प्रयागराज के बीच सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया?
a) DRDO
b) ISRO
c) BARC
d) NASA
Ans :- DRDO
Q. हाल ही में ‘58वीं सीनियर राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप 2022’ खेल का आयोजन कहाँ हुआ है ?
a) लखनऊ
b) कानपुर
c) गाजियाबाद
d) अलीगढ
Ans :- कानपुर
Q. हाल ही में किस बैंक ने ओडिशा में "प्रोजेक्ट बैंकसखी" लॉन्च किया हैं?
a) कर्नाटक बैंक
b) HDFC बैंक
c) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
d) बैंक ऑफ महाराष्ट्र
Ans :- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
Q. हाल ही में 46वां सिविल लेखा दिवस कब मनाया गया हैं?
a) 01 मार्च 2022
b) 02 मार्च 2022
c) 03 मार्च 2022
d) 04 मार्च 2022
Ans :- 02 मार्च 2022
Q. हाल ही में विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
a) 1 मार्च 2022
b) 2 मार्च 2022
c) 3 मार्च 2022
d) 4 मार्च 2022
Ans :- 1 मार्च 2022
- विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस 2022 का विषय :- “आपदाओं और संकटों का सामना करने में विस्थापित आबादी का नागरिक सुरक्षा और प्रबंधन; स्वयंसेवकों की भूमिका और महामारी के खिलाफ लड़ाई ”
Q. हाल ही में किस बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी ने भारत में एंड्रॉइड डिवाइस उपयोगकर्ताओं के लिए प्ले पास सब्सक्रिप्शन को शुरू किया है।
a) एप्पल
b) गूगल
c) माइक्रोसॉफ्ट
d) टेस्ला
Ans :- गूगल
Q. 02 से 23 मई, 2022 तक 31वें दक्षिण पूर्व एशियाई खेल किस देश में आयोजित किये जायेंगे?
a) भारत
b) जापान
c) वियतनाम
d) चीन
Ans :- वियतनाम