3 March 2022 One Liner Current affairs | 03 मार्च 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स

"03 March 2022 One Liner Current affairs | 03 मार्च 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 03 March के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं।

03 March 2022 One Liner Current affairs

3 March 2022 One Liner Current affairs,03 मार्च 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में भारतपे से एमडी और निदेशक के रूप में किसने इस्तीफा दिया हैं?
Ans :- अशनीर ग्रोवर

Q. हाल ही में किस महिला खिलाड़ी ने हाल ही में ‘कतर ओमान महिला एकल’ का खिताब जीता है?
Ans :- अंडा स्विटेक

Q. हाल ही में किसे राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) की कार्यकारी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है?
Ans :- प्रोफेसर भूषण पटवर्धन

Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने किससे ओलंपिक ऑर्डर पुरस्कार वापस लिया है?
Ans :- व्लादिमीर पुतिन

Q. हाल ही में 28वां डीएसटी-सीआईआई भारत-सिंगापुर प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन 2022 कहाँ आयोजित किया गया हैं?
Ans :- नई दिल्ली

Q. हाल ही में ‘LIC म्यूचुअल फंड (Mutual Fund)’ के नए (MD & CEO) कौन बने है ?
Ans :- टी एस रामकृष्णन

Q. हाल ही में "इंडस्ट्री कनेक्ट 2022: उद्योग और अकादमिक सिनर्जी" पर संगोष्ठी का उद्घाटन किसने किया हैं?
Ans :- डॉ मनसुख मंडाविया

Q. हाल ही में किसके द्वारा क्वांटम की डिस्ट्रीब्यूशन टेक का विंध्याचल और प्रयागराज के बीच सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया?
Ans :- DRDO

Q. हाल ही में 58वीं ‘सीनियर राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप 2022’ खेल का आयोजन कहाँ हुआ है ?
Ans :- कानपुर

Q. हाल ही में किस बैंक ने ओडिशा में "प्रोजेक्ट बैंकसखी" लॉन्च किया हैं?
Ans :- बैंक ऑफ महाराष्ट्र

Q. हाल ही में 46वां सिविल लेखा दिवस कब मनाया गया हैं?
Ans :- 02 मार्च 2022

Q. हाल ही में विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
Ans :- 1 मार्च 2022

Q. हाल ही में किस बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी ने भारत में एंड्रॉइड डिवाइस उपयोगकर्ताओं के लिए प्ले पास सब्सक्रिप्शन को शुरू किया है।
Ans :- गूगल 

Q. 02 से 23 मई, 2022 तक 31वें दक्षिण पूर्व एशियाई खेल किस देश में आयोजित किये जायेंगे?
Ans :- वियतनाम

03 March 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. Recently who has resigned as MD and Director from BharatPe?
Ans :- Ashneer Grover

Q. Recently which female player has recently won the title of 'Qatar Oman Women's Singles'?
Ans :- Egg Sweet

Q. Recently who has been appointed as the chairman of the Executive Committee of the National Assessment and Accreditation Council (NAAC)?
Ans :- Professor Bhushan Patwardhan

Q. Recently from whom the International Olympic Committee has withdrawn the Olympic Order award?
Ans :- Vladimir Putin

Q. Where was the 28th DST-CII India-Singapore Technology Summit 2022 held recently?
Ans :- New Delhi

Q. Recently who has become the new MD & CEO of 'LIC Mutual Fund'?
Ans :- T S Ramakrishnan

Q. Who has recently inaugurated the symposium on "Industry Connect 2022: Industry and Academia Synergy"?
Ans :- Dr. Mansukh Mandaviya

Q. Recently by whom was the Quantum Key Distribution Tech successfully tested between Vindhyachal and Prayagraj?
Ans :- DRDO


Q. Where has the 58th Senior National Chess Championship 2022 organized recently?
Ans :- Kanpur

Q. Which bank has recently launched "Project Banksakhi" in Odisha?
Ans :- Bank of Maharashtra

Q. When has the 46th Civil Accounts Day been celebrated recently?
Ans :- 02 March 2022

Q. When has World Civil Defense Day 2022 been celebrated recently?
Ans :- 1 March 2022

Q. Recently which multinational technology company has launched Play Pass subscription for Android device users in India.
Ans :- Google

Q. In which country will the 31st Southeast Asian Games be held from May 02 to 23, 2022?
Ans :- Vietnam

  **ये भी पढ़ें**  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 03 March 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily One Liner Current Affairs पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद...