इस पोस्ट में "31 March 2022 One Liner Current affairs | 31 मार्च 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 31 March के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
31 March 2022 One Liner Current affairs
Daily One Liner Current Affairs In Hindi
Q. हाल ही में किस बैंक ने नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (NARCL) में 109 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की हैं?
Ans :- बैंक ऑफ इंडिया
Q. हाल ही में दुबई में भारतीय आभूषण प्रदर्शनी केंद्र भवन का उद्घाटन किसने किया हैं?
Ans :- पीयूष गोयल
Q. हाल ही में किसने इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज (IL & FS) के बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में पद छोड़ने की घोषणा की है?
Ans :- उदय कोटक
Q. हाल ही में 18वीं BIMSTEC मंत्री स्तरीय बैठक में एस जयशंकर ने भाग लिया यह किस शहर में आयोजित की गई?
Ans :- काठमांडू
Q. हाल ही में हुरुन रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा जारी हुरुन ग्लोबल U40 स्व-निर्मित अरबपति 2022 में भारत कौनसे स्थान पर हैं?
Ans :- चौथे
Q. हाल ही में राजस्थान दिवस कब मनाया गया हैं?
Ans :- 30 मार्च
Q. हाल ही में रेटिंग एजेंसी ICRA ने FY23 में भारत की GDP वृद्धि का अनुमान 8.5% से घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया हैं?
Ans :- 7.2%
Q. हाल ही में किस अभिनेत्री को ब्यूटी चेंज मेकर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया हैं?
Ans :- यामी गौतम
Also Read :-
Q. हाल ही में FedEx ने अपना नया सीईओ किसे नियुक्त किया हैं?
Ans :- राज सुब्रमण्यम
Q. हाल ही में श्याम प्रसाद द्वारा लिखित 'पूर्ति प्रदत श्री सोमैया' नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया हैं?
Ans :- श्री एम वेंकैया नायडू
Q. हाल ही में किसके द्वारा पेमेंट सिस्टम टच पॉइंट्स की जियो-टैगिंग के लिए फ्रेमवर्क जारी किया गया है?
Ans :- भारतीय रिजर्व बैंक
Q. हाल ही में राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव 2022 के 11वां संस्करण का सफलतापूर्वक आयोजन किस राज्य में किया गया हैं?
Ans :- आंध्र प्रदेश
Q. हाल ही में केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने हर वर्ष किस दिन 'राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस' मनाने की घोषणा की है ?
Ans :- 05 अक्टूबर
Q. हाल ही में मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने उपभोक्ताओं को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए किसके के साथ समझौता किया हैं?
Ans :- फ़ोनपे
Q. हाल ही में किसने “बरगंडी विंटर्स इन यूरोप” नामक पुस्तक का विमोचन यूरोप में किया हैं?
Ans :- प्रणय पाटिल
31 March 2022 One Liner Current Affairs In English
Q. Which bank has recently announced an investment of Rs 109 crore in National Asset Reconstruction Company Limited (NARCL)?
Ans :- Bank of India
Q. Who has recently inaugurated the Indian Jewelery Exhibition Center building in Dubai?
Ans :- Piyush Goyal
Q. Recently who has announced to step down as the chairman of the board of Infrastructure Leasing and Financial Services (IL&FS)?
Ans :- Uday Kotak
Q. Recently, S Jaishankar participated in the 18th BIMSTEC ministerial meeting, in which city it was held?
Ans :- Kathmandu
Q. What is the rank of India in the Hurun Global U40 Self-Made Billionaire 2022 released by Hurun Research Institute recently?
Ans :- Fourth
Q. When has the Rajasthan Day been celebrated recently?
Ans :- 30 March
Q. Recently the rating agency ICRA has reduced India's GDP growth forecast from 8.5% to what percentage in FY23?
Ans :- 7.2%
Q. Which actress has been honored with the Beauty Change Maker of the Year Award recently?
Ans :- Yami Gautam
Q. Recently who has been appointed by FedEx as its new CEO?
Ans :- Raj Subramaniam
Q. Recently who has released the book 'Purti Pradat Shri Somaiya' written by Shyam Prasad?
Ans :- Shri M. Venkaiah Naidu
Q. Recently by whom the framework for geo-tagging of payment system touch points has been released?
Ans :- Reserve Bank of India
Q. Recently in which state the 11th edition of National Culture Festival 2022 has been successfully organized?
Ans :- Andhra Pradesh
Q. Recently the Union Environment Ministry has announced to celebrate 'National Dolphin Day' every year on which day?
Ans :- 05 October
Q. Recently Max Life Insurance has tied up with whom to provide financial protection to the consumers?
Ans :- Phonepe
Q. Recently who has released the book "Burgundy Winters in Europe" in Europe?
Ans :- Pranay Patil
आप डेली करंट अफेयर्स 31 मार्च 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF फाइल Download कर सकते है।