इस पोस्ट में "31 March 2022 Current affairs in Hindi | 31 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 31 March के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
31 March 2022 Current affairs in Hindi
31 March 2022 Current affairs
Q. हाल ही में किस बैंक ने नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (NARCL) में 109 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की हैं?
a) यस बैंक
b) बैंक ऑफ इंडिया
c) HDFC बैंक
d) यूको बैंक
Ans :- बैंक ऑफ इंडिया
Q. हाल ही में दुबई में भारतीय आभूषण प्रदर्शनी केंद्र भवन का उद्घाटन किसने किया हैं?
a) नरेन्द्र मोदी
b) अमित शाह
c) पीयूष गोयल
d) राजनाथ सिंह
Ans :- पीयूष गोयल
Q. हाल ही में किसने इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज (IL & FS) के बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में पद छोड़ने की घोषणा की है?
a) उदय कोटक
b) सीएस राजन
c) राजीव शर्मा
d) संजय रेड्डी
Ans :- उदय कोटक
Q. हाल ही में 18वीं BIMSTEC मंत्री स्तरीय बैठक में एस जयशंकर ने भाग लिया यह किस शहर में आयोजित की गई?
a) थिम्पू
b) ढाका
c) नई दिल्ली
d) काठमांडू
Ans :- काठमांडू
Q. हाल ही में हुरुन रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा जारी हुरुन ग्लोबल U40 स्व-निर्मित अरबपति 2022 में भारत कौनसे स्थान पर हैं?
a) पहले
b) दुसरे
c) तीसरे
d) चौथे
Ans :- चौथे
Q. हाल ही में राजस्थान दिवस कब मनाया गया हैं?
a) 28 मार्च
b) 29 मार्च
c) 30 मार्च
d) 31 मार्च
Ans :- 30 मार्च
Q. हाल ही में रेटिंग एजेंसी ICRA ने FY23 में भारत की GDP वृद्धि का अनुमान 8.5% से घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया हैं?
a) 5.8%
b) 6.4%
c) 6.9%
d) 7.2%
Ans :- 7.2%
Q. हाल ही में किस अभिनेत्री को ब्यूटी चेंज मेकर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया हैं?
a) दिया मिर्जा
b) यामी गौतम
c) कृति सेनन
d) काजल अग्रवाल
Ans :- यामी गौतम
Q. हाल ही में FedEx ने अपना नया सीईओ किसे नियुक्त किया हैं?
a) फ्रेडरिक डब्ल्यू स्मिथ
b) मनविंदर सिंह
c) राज सुब्रमण्यम
d) अभिषेक रंजन
Ans :- राज सुब्रमण्यम
Q. हाल ही में श्याम प्रसाद द्वारा लिखित 'पूर्ति प्रदत श्री सोमैया' नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया हैं?
a) श्री रामनाथ कोविंद
b) श्री नरेन्द्र मोदी
c) श्री एम वेंकैया नायडू
d) श्री जगमोहन रेड्डी
Ans :- श्री एम वेंकैया नायडू
Q. हाल ही में किसके द्वारा पेमेंट सिस्टम टच पॉइंट्स की जियो-टैगिंग के लिए फ्रेमवर्क जारी किया गया है?
a) योजना आयोग
b) वित मंत्रालय
c) नीति आयोग
d) भारतीय रिजर्व बैंक
Ans :- भारतीय रिजर्व बैंक
**ये भी पढ़ें**
Q. हाल ही में राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव 2022 के 11वां संस्करण का सफलतापूर्वक आयोजन किस राज्य में किया गया हैं?
a) राजस्थान
b) आंध्र प्रदेश
c) तमिलनाडू
d) गुजरात
Ans :- आंध्र प्रदेश
Q. हाल ही में केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने हर वर्ष किस दिन 'राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस' मनाने की घोषणा की है ?
a) 01 अक्टूबर
b) 05 अक्टूबर
c) 10 अक्टूबर
d) 15 अक्टूबर
Ans :- 05 अक्टूबर
Q. हाल ही में मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने उपभोक्ताओं को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए किसके के साथ समझौता किया हैं?
a) Paytm
b) गूगल पे
c) अमेज़न पे
d) फ़ोनपे
Ans :- फ़ोनपे
Q. हाल ही में किसने “बरगंडी विंटर्स इन यूरोप” नामक पुस्तक का विमोचन यूरोप में किया हैं?
a) ऋचा शर्मा
b) प्रणय पाटिल
c) जिमी सोनी
d) राहुल वर्मा
Ans :- प्रणय पाटिल
आप डेली करंट अफेयर्स 31 मार्च 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF फाइल Download कर सकते है।