6 March 2022 Current affairs in Hindi | 06 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स

इस पोस्ट में "06 March 2022 Current affairs in Hindi | 06 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 06 March के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

6 March 2022 Current affairs in Hindi

6 March 2022 Current affairs in Hindi,6 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,6 March 2022 Current affair quiz,daily current affairs in hindi

6 March 2022 Current affairs

Q. हाल ही में किस संस्था के साथ NIOT पहली बार OCEANS 2022 आयोजित सम्मेलन और प्रदर्शनी आयोजित कर रही हैं?
a) IIT मद्रास
b) IIT मुबंई
c) IIT रुड़की
d) IIT दिल्ली
Ans :- IIT मद्रास

Q. हाल ही में प्लास्टिक रीसाइकलिंग और अपशिष्ट प्रबंधन पर शिखर सम्मेलन 2022 का आयोजन किस शहर में किया गया?
a) गुरुग्राम
b) नई दिल्ली
c) भोपाल
d) इंदौर
Ans :- नई दिल्ली

Q. हाल ही में विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) ने एआई की तैयारी को बढ़ावा देने के लिए  किसके साथ समझौता किया हैं?
a) गूगल इंडिया
b) फेसबुक इंडिया
c) इंटेल इंडिया
d) याहू इंडिया
Ans :- इंटेल इंडिया

Q. हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार, भारत और कौन सा देश जलवायु परिवर्तन के प्रति सबसे अधिक संवेदनशील हैं?
a) श्रीलंका
b) नेपाल
c) बांग्लादेश
d) पाकिस्तान
Ans :- पाकिस्तान

Q. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के किस महान गेंदबाज का 52 वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
a) माइकल हसी
b) शेन वार्न 
c) फिलिप ह्यूज
d) ग्लेन मैकग्राथ
Ans :- शेन वार्न 

Q. हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा बेंगलुरु के सहयोग से “स्त्री मनोरक्षा परियोजना” शुरू की गयी है?
a) खेल मंत्रालय
b) पर्यटन मंत्रालय
c) शिक्षा मंत्रालय
d) महिला और बाल विकास मंत्रालय
Ans :- महिला और बाल विकास मंत्रालय

Q. हाल ही में विश्व मोटापा दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
a) 02 मार्च
b) 04 मार्च
c) 05 मार्च
d) 06 मार्च
Ans :- 04 मार्च

Q. हाल ही में किसे UpGrade के ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है?
a) ऋतिक रोशन
b) सलमान खान
c) अमिताभ बच्चन
d) पंकज त्रिपाठी
Ans :- अमिताभ बच्चन

Q. हाल ही में आईसीसी महिला विश्व कप 2022 किस देश में शुरू हुआ हैं?
a) ऑस्ट्रेलिया
b) न्यूजीलैंड 
c) भारत
d) दक्षिणी अफ्रीका
Ans :- न्यूजीलैंड 

Q. हाल ही में विज्ञान और पर्यावरण केंद्र की “भारत की पर्यावरण रिपोर्ट की स्थिति, 2022” किसने जारी की है?
a) अमित शाह
b) नरेन्द्र सिंह तोमर
c) भूपेंद्र यादव
d) पियूष गोयल
Ans :- भूपेंद्र यादव


Q. हाल ही में जेट एयरवेज का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) किसे नियुक्त किया गया है?
a) विनय दुबे
b) जालान कालरॉक कंसोर्टियम
c) नरेश गोयल
d) संजीव कपूर
Ans :- संजीव कपूर

Q. हाल ही में भारतीय वायु सेना ‘वायुशक्ति अभ्यास’ का आयोजन किस राज्य में करेगी?
a) गुजरात
b) राजस्थान
c) महाराष्ट्र
d) पंजाब
Ans :- राजस्थान

Q. हाल ही में भारत सरकार के किस मंत्रालय द्वारा स्वदेश दर्शन पुरस्कार की शुरुआत की गई हैं?
a) पर्यटन मंत्रालय
b) गृह मंत्रालय
c) महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय
d) कृषि मंत्रालय
Ans :- पर्यटन मंत्रालय

Q. हाल ही में किसने अनारक्षित प्लेटफ़ॉर्म टिकिट के लिए IRCTC के साथ साझेदारी की है?
a) फ़ोन पे
b) भारत पे
c) Paytm
d) गूगल पे
Ans :- Paytm

Q. हाल ही में टाटा आईपीएल 2022 के लिए किस घरेलू कार्ड भुगतान नेटवर्क को ऑफिशियल पार्टनर बनाया गया है?
a) मास्टर कार्ड
b) रुपे
c) Paytm
d) भारत पे
Ans :- रुपे

  **ये भी पढ़ें**  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 6 March 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....