7 March 2022 Current affairs in Hindi | 07 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स

इस पोस्ट में "07 March 2022 Current affairs in Hindi | 07 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 07 March के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

7 March 2022 Current affairs in Hindi

7 March 2022 Current affairs in Hindi,7 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,7 March 2022 Current affair quiz,daily current affairs in hindi

7 March 2022 Current affairs

Q. हाल ही में भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया हैं?
a) प्रियंका चौपड़ा
b) विद्या बालन
c) आलिया भट्ट
d) कटरीना कैफ
Ans :- विद्या बालन

Q. हाल ही में दो दिवसीय स्टडी इन इंडिया मीट 2022 का उद्घाटन कहां किया गया?
a) ढाका
b) कलकता
c) काठमांडू
d) लखनऊ
Ans :- ढाका

Q. हाल ही में किसने अपने उभरते मोबिलिटी सॉल्यूशंस और आने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक नया ब्रांड "विडा" का अनावरण किया है?
a) हीरो मोटोकॉर्प
b) बजाज
c) TVS मोटर्स
d) सुजुकी
Ans :- हीरो मोटोकॉर्प

Q. हाल ही में फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स द्वारा किस देश को ग्रे लिस्ट में शामिल किया गया है?
a) भारत
b) अमेरिका
c) संयुक्त अरब अमीरात
d) रूस
Ans :- संयुक्त अरब अमीरात

Q. हाल ही में इंडिया टेक कॉन्क्लेव 2022 का उद्घाटन किसने किया?
a) राजीव चंद्रशेखर
b) धर्मेन्द्र प्रधान
c) अश्विनी वैष्णव
d) अमित शाह
Ans :- अश्विनी वैष्णव

Q. हाल ही में किस देश के शोधकर्ताओं ने 2022 में पहली बार चंद्रमा का पता लगाने के लिए नैनो रोबोट विकसित किए है?
a) वेनेजुएला
b) मेक्सिको
c) क़तर
d) इक्वेडोर
Ans :- मेक्सिको

Q. हाल ही में भारतीय सौर ऊर्जा निगम के साथ समझौता ज्ञापन पर किसने हस्ताक्षर किये हैं?
a) HPCL
b) IOCL
c) BPCL
d) NYARA
Ans :- HPCL

Q. हाल ही में ‘कालियाट्टम उत्सव’ किस राज्य में शुरू हुआ है?
a) तमिलनाडु
b) तेलंगाना
c) केरल
d) ओडिशा
Ans :- केरल

Q. हाल ही में किसने सरजेरोदादा नाइक शिराला सहकारी बैंक सांगली, महाराष्ट्र का लाइसेंस रद्द कर दिया है?
a) गृह मंत्रालय
b) वित मंत्रालय
c) स्टेट बैंक
d) भारतीय रिजर्व बैंक
Ans :- भारतीय रिजर्व बैंक

Q. हाल ही में बहुराष्ट्रीय नोसैन्य अभ्यास मिलन 2022 का आयोजन किस जगह हुआ है?
a) कोलकता
b) मुंबई
c) विशाखापत्तनम
d) लक्षद्वीप
Ans :- विशाखापत्तनम


Q. हाल ही में तीन दिवसीय शीतकालीन उत्सव का आयोजन कहां किया गया?
a) शिमला
b) गुलमर्ग
c) स्पीती
d) जम्मू
Ans :- गुलमर्ग

Q. हाल ही में भारत-बांग्लादेश के बीच वाणिज्य स्तर की बैठक का आयोजन कहां हुआ है?
a) गुरुग्राम
b) कोलकता
c) नई दिल्ली
d) ढाका
Ans :- नई दिल्ली

Q. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ऋण एजेंसी का उपाध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया?
a) फैजल चौधरी
b) कलाम अहमद
c) सुभाष गर्ग
d) जुनैद कलाम अहमद
Ans :- जुनैद कलाम अहमद

Q. हाल ही में गुजरात में आयोजित सागर परिक्रमा का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?
a) गजेंद्र सिंह शेखावत
b) पुरुषोत्तम रूपाला
c) नरेन्द्र मोदी
d) अमित शाह
Ans :- पुरुषोत्तम रूपाला

  **ये भी पढ़ें**  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 7 March 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....