इस पोस्ट में "07 March 2022 One Liner Current affairs | 07 मार्च 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 07 March के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
7 March 2022 One Liner Current affairs
Daily One Liner Current Affairs In Hindi
Q. हाल ही में भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया हैं?
Ans :- विद्या बालन
Q. हाल ही में दो दिवसीय स्टडी इन इंडिया मीट 2022 का उद्घाटन कहां किया गया?
Ans :- ढाका
Q. हाल ही में किसने अपने उभरते मोबिलिटी सॉल्यूशंस और आने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक नया ब्रांड "विडा" का अनावरण किया है?
Ans :- हीरो मोटोकॉर्प
Q. हाल ही में फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स द्वारा किस देश को ग्रे लिस्ट में शामिल किया गया है?
Ans :- संयुक्त अरब अमीरात
Q. हाल ही में इंडिया टेक कॉन्क्लेव 2022 का उद्घाटन किसने किया?
Ans :- अश्विनी वैष्णव
Q. हाल ही में किस देश के शोधकर्ताओं ने 2022 में पहली बार चंद्रमा का पता लगाने के लिए नैनो रोबोट विकसित किए है?
Ans :- मेक्सिको
Q. हाल ही में भारतीय सौर ऊर्जा निगम के साथ समझौता ज्ञापन पर किसने हस्ताक्षर किये हैं?
Ans :- HPCL
Also Read :-
Q. हाल ही में ‘कालियाट्टम उत्सव’ किस राज्य में शुरू हुआ है?
Ans :- केरल
Q. हाल ही में किसने सरजेरोदादा नाइक शिराला सहकारी बैंक सांगली, महाराष्ट्र का लाइसेंस रद्द कर दिया है?
Ans :- भारतीय रिजर्व बैंक
Q. हाल ही में बहुराष्ट्रीय नोसैन्य अभ्यास मिलन 2022 का आयोजन किस जगह हुआ है?
Ans :- विशाखापत्तनम
Q. हाल ही में तीन दिवसीय शीतकालीन उत्सव का आयोजन कहां किया गया?
Ans :- गुलमर्ग
Q. हाल ही में भारत-बांग्लादेश के बीच वाणिज्य स्तर की बैठक का आयोजन कहां हुआ है?
Ans :- नई दिल्ली
Q. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ऋण एजेंसी का उपाध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया?
Ans :- जुनैद कलाम अहमद
Q. हाल ही में गुजरात में आयोजित सागर परिक्रमा का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?
Ans :- पुरुषोत्तम रूपाला
7 March 2022 One Liner Current Affairs In English
Q. Recently who has been appointed as its brand ambassador by Bharti AXA Life Insurance?
Ans :- Vidya Balan
Q. Where was the two-day Study in India Meet 2022 inaugurated recently?
Ans :- Dhaka
Q. Recently who has unveiled a new brand “VIDA” for its emerging mobility solutions and upcoming electric vehicles?
Ans :- Hero Motocorp
Q. Recently which country has been included in the gray list by the Financial Action Task Force?
Ans :- United Arab Emirates
Q. Who recently inaugurated the India Tech Conclave 2022?
Ans :- Ashwini Vaishnav
Q. Recently researchers of which country have developed nano robots to explore the moon for the first time in 2022?
Ans :- Mexico
Q. Recently who has signed MoU with Solar Energy Corporation of India?
Ans :- HPCL
Q. In which state 'Kaliyattam festival' has started recently?
Ans :- Kerala
Q. Recently who has canceled the license of Sarjeroda Naik Shirala Sahakari Bank Sangli, Maharashtra?
Ans :- Reserve Bank of India
Q. Where has the multinational naval exercise MILAN 2022 organized recently?
Ans :- Visakhapatnam
Q. Where was the three-day winter festival organized recently?
Ans :- Gulmarg
Q. Where has the commerce level meeting between India-Bangladesh been organized recently?
Ans :- New Delhi
Q. Who has been appointed as the Vice President of International Credit Agency recently?
Ans :- Junaid Kalam Ahmed
Q. Recently by whom was the Sagar Parikrama inaugurated in Gujarat?
Ans :- Purushottam Rupala