इस पोस्ट में "08 March 2022 One Liner Current affairs | 08 मार्च 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 08 March के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
8 March 2022 One Liner Current affairs
Daily One Liner Current Affairs In Hindi
Q. हाल ही में भारतीय जन औषधि दिवस फार्मास्यूटिकल्स एंड मेडिकल डिवाइसेस ब्यूरो ऑफ इंडिया (PMBI) द्वारा कब मनाया गया है?
Ans :- 7 मार्च 2022
Q. हाल ही में आन्तरिक मामलों की जांच के लिए सीबीआई से सहमति वापस लेने वाला देश का 9वाँ राज्य कौन बन गया है?
Ans :- मेघालय
Q. हाल ही में छह क्रिकेट विश्व कप में भाग लेने वाली विश्व की पहली महिला क्रिकेटर कौन बनी हैं?
Ans :- मिताली राज
Q. हाल ही में HANSA-NG ने भारत के सबसे उन्नत फ्लाइंग ट्रेनर का ट्रायल कहां पूरा किया?
Ans :- पुदुचेरी
Q. हाल ही में सीआईएसएफ ने अपना 53वां स्थापना दिवस कब मनाया हैं?
Ans :- 06 मार्च
Q. हाल ही में किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने यूरोपा क्लिपर अंतरिक्ष यान विकसित करना शुरू कर दिया है?
Ans :- नासा
Q. हाल ही में लाँच 'द ब्लू बुक: ए राइटर्स जर्नल (The Blue Book: A Writer’s Journal)' नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
Ans :- अमितावा कुमार
Q. हाल ही में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का परीक्षण किसने किया?
Ans :- आईएनएस चेन्नई
Q. हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक ने डिजिटल बैंकिंग संचालन को चलाने के लिए किसे उप प्रबंध निदेशक (डीएमडी) के रूप में नियुक्त किया है?
Ans :- नितिन चुघ
Also Read :-
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘अम्मा और बहिनी योजना’ की पहल की है?
Ans :- सिक्किम
Q. हाल ही में किसने 11,400 करोड़ रुपये की लगत से निर्मित पुणे मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन किया हैं?
Ans :- नरेन्द्र मोदी
Q. हाल ही में भारत का पहला स्मार्ट मैनेज्ड EV चार्जिंग स्टेशन कहां शुरू हुआ है?
Ans :- नई दिल्ली
Q. हाल ही में सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) द्वारा जारी प्रति व्यक्ति शुद्ध राज्य घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर के मामले में कौनसा राज्य अव्वल रहा हैं?
Ans :- तेलंगाना
Q. हाल ही में भारत और किस देश के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगाँठ मनाई गयी है ?
Ans :- नीदरलैंड
Q. हाल ही में ग्लोबल सिस्टम फॉर मोबाइल कम्युनिकेशंस एसोसिएशन (GSMA) ने 2022 मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) का आयोजन कहाँ किया है?
Ans :- बार्सिलोना, स्पेन
8 March 2022 One Liner Current Affairs In English
Q. Recently when is the Bharatiya Jan Aushadhi Day celebrated by the Pharmaceuticals and Medical Devices Bureau of India (PMBI)?
Ans :- 7 March 2022
Q. Recently who has become the 9th state in the country to withdraw consent from CBI to investigate internal matters?
Ans :- Meghalaya
Q. Recently who has become the first female cricketer in the world to participate in six Cricket World Cups?
Ans :- Mithali Raj
Q. Where did HANSA-NG recently complete the trials of India's most advanced flying trainer?
Ans :- Puducherry
Q. When has CISF celebrated its 53rd Raising Day recently?
Ans :- 06 March
Q. Recently which space agency has started developing Europa Clipper spacecraft?
Ans :- NASA
Q. Who is the author of the recently launched book titled 'The Blue Book: A Writer's Journal'?
Ans :- Amitava Kumar
Q. Who recently test-fired the BrahMos supersonic cruise missile?
Ans :- INS Chennai
Q. Recently who has been appointed as Deputy Managing Director (DMD) by State Bank of India to run the digital banking operations?
Ans :- Nitin Chugh
Q. Recently which state government has initiated 'Amma and Bahini Yojana'?
Ans :- Sikkim
Q. Who has recently inaugurated the Pune Metro Rail Project constructed at an investment of Rs 11,400 crore?
Ans :- Narendra Modi
Q. Where has India's first Smart Managed EV Charging Station started recently?
Ans :- New Delhi
Q. Which state has topped in terms of per capita net state domestic product growth rate recently released by the Ministry of Statistics and Program Implementation (MoSPI)?
Ans :- Telangana
Q. Recently, the 75th anniversary of the establishment of diplomatic relations between India and which country has been celebrated?
Ans :- Netherlands
Q. Where has the Global System for Mobile Communications Association (GSMA) organized the 2022 Mobile World Congress (MWC) recently?
Ans :- Barcelona, Spain