10 April 2022 One Liner Current affairs | Daily Current Affairs In Hindi

इस पोस्ट में "10 April 2022 One Liner Current affairs | 10 अप्रैल 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 10 April के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

10 April 2022 One Liner Current affairs

10 April 2022 One Liner Current affairs,10 अप्रैल  2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,today current affairs,10 April 2022 current affairs,10 April 2022 One Liner Current Affairs In English

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना शुरू की हैं?
Ans :- मध्यप्रदेश

Q. हाल ही में सेमीकंडक्टर मिशन का मार्गदर्शन करने वाली सलाहकार समिति के अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया हैं?
Ans :- अश्विनी वैष्णव

Q. हाल ही में किस देश ने पृथ्वी अवलोकन के लिए नए उपग्रह गावफेन-3 03 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया हैं?
Ans :- चीन

Q. हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक वाहन (EV) नीति में ई-साइकिलों को शामिल करने वाला पहला प्रदेश कौन सा है?
Ans :- नई दिल्ली

Q. हाल ही में भारत-किर्गिस्तान संयुक्त विशेष बल अभ्यास के 9वें संस्करण का आयोजन किस राज्य में किया गया हैं?
Ans :- हिमाचल प्रदेश


Q. हाल ही में केंद्र सरकार ने देश की सुरक्षा का हवाला देते हुए 4 पाकिस्तानी चैनलों सहित कितने यूट्यूब चैनल को प्रतिबंधित कर दिया है?
Ans :- 22

Q. हाल ही में 57वां सीआरपीएफ शौर्य दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
Ans :- 9 अप्रैल

Q. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट कितने प्रतिशत पर बरकरार रखा है?
Ans :- 4 प्रतिशत

Q. हाल ही में किसने ओडिशा के तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR), चांदीपुर में "सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट" (SFDR) बूस्टर का सफलतापूर्वक परीक्षण किया?
Ans :- DRDO

Q. हाल ही में खोजा गया बाह्य ग्रह 'K2-2016-BLG-0005Lb'किस ग्रह का एक समान जुड़वां है?
Ans :- बृहस्पति

Q. हाल ही में इंदिरा गांधी दिल्ली महिला तकनीकी विश्वविद्यालय ने किस देश की यूनिवर्सिटी के साथ एक समझौते हस्ताक्षर पर किए?
Ans :- मलेशिया

Q. हाल ही में 8 अप्रैल 2022 को 'प्रधानमंत्री मुद्रा योजना' की कौन सी वर्षगांठ मनाई गई है?
Ans :- 7वीं

Q. हाल ही में विश्व बैंक और एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) द्वारा किस राज्य की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए 7500 करोड़ रुपए का ऋण प्रदान किया गया?
Ans :- गुजरात

Q. हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति गोतबया राजपक्षे ने देश में लगे आपातकाल को हटा दिया है?
Ans :- श्रीलंका

Q. हाल ही में किस देश का कृषि निर्यात पहली बार 50 बिलियन अमेरिकी डॉलर के पार पहुंचा है ?
Ans :- भारत

10 April 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. Recently which state government has started Mukhyamantri Udyog Kranti Yojana?
Ans :- Madhya Pradesh

Q. Recently who has been appointed as the chairman of the advisory committee guiding the semiconductor mission?
Ans :- Ashwini Vaishnav


Q. Recently which country has successfully launched a new satellite Gawfen-3 03 for Earth observation?
Ans :- China

Q. Recently which state is the first to include e-bicycles in its Electric Vehicle (EV) policy?
Ans :- New Delhi

Q. In which state has the 9th edition of India-Kyrgyzstan Joint Special Forces Exercise been organized recently?
Ans :- Himachal Pradesh

Q. Recently, the central government has banned how many YouTube channels, including 4 Pakistani channels, citing the security of the country?
Ans :- 22

Q. Recently when 57th CRPF Shaurya Diwas 2022 has been celebrated?
Ans :- 9 April

Q. Recently the Reserve Bank of India (RBI) has retained the repo rate at what percentage?
Ans :- 4 percent

Q. Recently who successfully test-fired the “Solid Fuel Ducted Ramjet” (SFDR) booster at the Integrated Test Range (ITR), Chandipur off the coast of Odisha?
Ans :- DRDO

Q. The recently discovered outer planet 'K2-2016-BLG-0005Lb' is an identical twin of which planet?
Ans :- Jupiter

Q. Recently Indira Gandhi Delhi Women's Technical University signed an agreement with which country's university?
Ans :- Malaysia

Q. Which anniversary of 'Pradhan Mantri Mudra Yojana' has been celebrated recently on 8th April 2022?
Ans :- 7th

Q. Recently a loan of Rs 7500 crore was provided by the World Bank and Asian Infrastructure Investment Bank (AIIB) to improve the quality of education of which state?
Ans :- Gujarat

Q. Recently which country's President Gotabaya Rajapaksa has lifted the emergency imposed in the country?
Ans :- Sri Lanka

Q. Recently which country's agricultural export has crossed 50 billion US dollars for the first time?
Ans :- India

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 10 अप्रैल 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF फाइल Download कर सकते है।

  **ये भी पढ़ें**  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 10 April 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily One Liner Current Affairs पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....