11 April 2022 Current affairs in Hindi | 11 अप्रैल 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स

इस पोस्ट में "11 April 2022 Current affairs in Hindi | 11 अप्रैल 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 11 April  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

11 April 2022 Current affairs in Hindi

11 April 2022 Current affairs in Hindi,11 अप्रैल 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,11 April 2022 Current affair quiz,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,today current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा एनीमेशन, दृश्य प्रभाव, गेमिंग और कॉमिक्स (AVGC) प्रचार कार्य समूह की स्थापना की गई है?
a) वित मंत्रालय
b) सांस्कृतिक मंत्रालय
c) सूचना और प्रसारण मंत्रालय
d) गृह मंत्रालय
Ans :- सूचना और प्रसारण मंत्रालय

Q. हाल ही में भारत सरकार ने भविष्य में परमाणु ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए कितने नए स्थलों के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है?
a) 4
b) 5
c) 7
d) 9
Ans :- 5

Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास कौनसा बना हैं?
a) टॉम्ब ऑफ सैंड
b) द बुक्स ऑफ जैकब
c) एलेना नोज़
d) ए न्यू नेम: सेप्टोलॉजी VI-VII
Ans :- टॉम्ब ऑफ सैंड

Q. हाल ही में सस्टेनेबिलिटी कॉन्क्लेव 2022 की मेजबानी किस संस्थान द्वारा की गई है?
a) IIT रुड़की
b) NSS
c) IIT दिल्ली
d) a और b दोनों
Ans :- IIT रुड़की & NSS

Q. हाल ही में लांच 'नॉट जस्ट ए नाइटवॉचमैन: माई इनिंग्स विद बीसीसीआई' नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
a) सौरव गांगुली
b) विनोद राय
c) जय शाह
d) राहुल द्रविड़
Ans :- विनोद राय

Q. हाल ही में जारी ग्लोबल विंड रिपोर्ट 2022 के मुताबिक वर्ष 2021 पवन ऊर्जा क्षेत्र का कौन सा सबसे अच्छा वर्ष कौनसा रहा हैं?
a) 2019
b) 2020
c) 2021
d) 2022
Ans :- 2021

Q. हाल ही में 11वीं डीजीसी लेडीज ओपन एमेच्योर गोल्फ चैंपियनशिप का ख़िताब किसने जीता हैं?
a) लावण्या जादोन
b) अंजू शर्मा
c) रिया जादोन
d) ऊषा सियाग
Ans :- रिया जादोन

Q. हाल ही में भारत में किस शहर में कोरोना के नए वेरिएंट XE का पहला मामला दर्ज किया गया हैं?
a) नई दिल्ली
b) मुंबई
c) सूरत
d) बैंगलोर
Ans :- मुंबई


Q. हाल ही में किसने महिलाओं, कारीगरों और शिल्पकारों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए "अवसर" पहल शुरू की हैं?
a) नागरिक उड्डयन मंत्रालय
b) आईआरसीटीसी
c) राष्ट्रीय महिला आयोग
d) भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण
Ans :- भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण

Q. हाल ही में किस राज्य में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 'One Health' फ्रेमवर्क शुरू किया गया है?
a) पंजाब
b) मणिपुर
c) उत्तराखंड
d) उत्तरप्रदेश
Ans :- उत्तराखंड

Q. हाल ही में किसे 'संत नामदेव राष्ट्रीय पुरस्कार 2021' से सम्मानित किया गया है?
a) नितीश कुमार
b) जयंत देसाई
c) फाल्गुनी पाठक
d) सत्यपाल मलिक
Ans :- सत्यपाल मलिक

Q. हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार पिछले दो दशकों में किस राज्य में जंगल की आग की घटना सबसे अधिक थी?
a) असम
b) मिजोरम 
c) केरल
d) अरुणाचल प्रदेश
Ans :- मिजोरम 

Q. हाल ही में किस फोटोग्राफर ने "कमलूप्स रेजिडेंशियल स्कूल" के लिए "2022 वर्ल्ड प्रेस फोटो ऑफ़ द ईयर" का पुरस्कार जीता है?
a) सदाब खान
b) जगदीश सहारा
c) एम्बर ब्रैकेन
d) संजय कनोजिया
Ans :- एम्बर ब्रैकेन

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर एक 10 सदस्य समिति का गठन किया हैं?
a) हरियाणा
b) पंजाब
c) केरल
d) पश्चिम बंगाल
Ans :- पश्चिम बंगाल

Q. हाल ही में किसने मानव तस्करी के मामलों से निपटने के लिए “मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ” का गठन किया है?
a) गृह मंत्रालय
b) नीति आयोग
c) राष्ट्रीय महिला आयोग
d) मानवाधिकार आयोग
Ans :- राष्ट्रीय महिला आयोग

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 11 अप्रैल 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।


  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 11 April 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....