17 April 2022 Current affairs in Hindi | 17 अप्रैल 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स

इस पोस्ट में "17 April 2022 Current affairs in Hindi | 17 अप्रैल 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 17 April  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

17 April 2022 Current affairs in Hindi

17 April 2022 Current affairs in Hindi,17 अप्रैल 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,17 April 2022 Current affair quiz,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,today current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में हथियार प्रणालियों के रखरखाव के संबंध में भारतीय वायु सेना ने किसके साथ समझौता किया हैं?
a) ISRO
b) IIT-मद्रास
c) BARC
d) IIT-मुंबई
Ans :- IIT-मद्रास

Q. हाल ही में 'हियर योरसेल्फ' नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया हैं?
a) प्रेम रावत
b) ऋचा शर्मा
c) जिमी सोनी
d) चेतन भगत
Ans :- प्रेम रावत

Q. हाल ही में हिमाचल प्रदेश राज्य स्थापना दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
a) 13 अप्रैल
b) 14 अप्रैल
c) 15 अप्रैल
d) 16 अप्रैल
Ans :- 15 अप्रैल

Q. हाल ही में ऑरलियन्स मास्टर्स 2022 में भारतीय शटलर मिथुन मंजूनाथ ने कौनसा पदक जीता हैं?
a) स्वर्ण पदक
b) रजत पदक
c) कांस्य पदक
d) इनमे से कोई नही
Ans :- रजत पदक

Yearly Current Affairs 2022 PDF in Hindi Only Rs 99/-

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने पूर्व सैनिकों और युवाओं के लिए "हिम प्रहरी" योजना शुरू करने की घोषणा की हैं?
a) पंजाब
b) राजस्थान
c) उत्तराखंड
d) तमिलनाडू
Ans :- उत्तराखंड

Q. हाल ही में नई दिल्ली में प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया हैं?
a) रामनाथ कोविंद
b) वेकैया नायडू
c) राजनाथ सिंह
d) नरेंद्र मोदी
Ans :- नरेंद्र मोदी


Q. हाल ही में विश्व कला दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
a) 12 अप्रैल
b) 13 अप्रैल
c) 14 अप्रैल
d) 15 अप्रैल 
Ans :- 15 अप्रैल

Q. हाल ही में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान को किस अवधि तक क्रियान्वयन रखने की मंजूरी दी गई?
a) 2024
b) 2026
c) 2028
d) 2030
Ans :- 2026


Q. हाल ही में विश्व बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भारत की जीडीपी घटाकर कितने प्रतिशत किया हैं?
a) 6%
b) 7%
c) 8%
d) 9%
Ans :- 8%

Q. हाल ही में भारत-फ्रांस संयुक्त स्टाफ़ वार्ता के 20वें संस्करण का आयोजन कहाँ किया गया हैं?
a) पेरिस
b) नई दिल्ली
c) स्ट्रासबर्ग
d) बैंगलोर
Ans :- पेरिस

Q. हाल ही में कुष्ठ रोग के लिए अंतरराष्ट्रीय गांधी पुरस्कार 2021 के लिए किसे चुना गया हैं?
a) कुष्ठ यज्ञ ट्रस्ट
b) डॉ. भूषण कुमार
c) डॉ. प्रदीप कुमार
d) a और b दोनों
Ans :- कुष्ठ यज्ञ ट्रस्ट & डॉ. भूषण कुमार

Q. हाल ही में भारत और किस देश ने वाशिंगटन में 2+2 रक्षा और विदेश मंत्रालय वार्ता का आयोजन किया हैं?
a) कनाडा
b) अमेरिका
c) ब्राज़ील
d) रूस
Ans :- अमेरिका

Q. हाल ही में T20 क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज कौन बने है?
a) रोहित शर्मा
b) ऋषभ पन्त
c) विराट कोहली
d) लोकेश राहुल
Ans :- रोहित शर्मा

Q. हाल ही में किस देश ने  'हेलिना' गाइडेड-मिसाइल सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया हैं?
a) अमेरिका
b) भारत
c) चीन
d) जापान
Ans :- भारत

Q. हाल ही में एशियाई विकास बैंक (ADB) ने किस राज्य में विकास परियोजनाओं का समर्थन करने हेतु भारत के साथ 2 मिलियन अमरीकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) सिक्किम
b) अरुणाचल प्रदेश
c) असम
d) नागालैंड
Ans :- नागालैंड

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 17 अप्रैल 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।


  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 17 April 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....