इस पोस्ट में "17 April 2022 One Liner Current affairs | 17 अप्रैल 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 17 April के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
17 April 2022 One Liner Current affairs
Daily One Liner Current Affairs In Hindi
Q. हाल ही में हथियार प्रणालियों के रखरखाव के संबंध में भारतीय वायु सेना ने किसके साथ समझौता किया हैं?
Ans :- IIT-मद्रास
Q. हाल ही में 'हियर योरसेल्फ' नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया हैं?
Ans :- प्रेम रावत
Q. हाल ही में हिमाचल प्रदेश राज्य स्थापना दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
Ans :- 15 अप्रैल
Q. हाल ही में ऑरलियन्स मास्टर्स 2022 में भारतीय शटलर मिथुन मंजूनाथ ने कौनसा पदक जीता हैं?
Ans :- रजत पदक
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने पूर्व सैनिकों और युवाओं के लिए "हिम प्रहरी" योजना शुरू करने की घोषणा की हैं?
Ans :- उत्तराखंड
Q. हाल ही में नई दिल्ली में प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया हैं?
Ans :- नरेंद्र मोदी
Q. हाल ही में विश्व कला दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
Ans :- 15 अप्रैल
Q. हाल ही में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान को किस अवधि तक क्रियान्वयन रखने की मंजूरी दी गई?
Ans :- 2026
Also Read :-
Q. हाल ही में विश्व बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भारत की जीडीपी घटाकर कितने प्रतिशत किया हैं?
Ans :- 8%
Q. हाल ही में भारत-फ्रांस संयुक्त स्टाफ़ वार्ता के 20वें संस्करण का आयोजन कहाँ किया गया हैं?
Ans :- पेरिस
Q. हाल ही में कुष्ठ रोग के लिए अंतरराष्ट्रीय गांधी पुरस्कार 2021 के लिए किसे चुना गया हैं?
Ans :- कुष्ठ यज्ञ ट्रस्ट & डॉ. भूषण कुमार
Q. हाल ही में भारत और किस देश ने वाशिंगटन में 2+2 रक्षा और विदेश मंत्रालय वार्ता का आयोजन किया हैं?
Ans :- अमेरिका
Q. हाल ही में T20 क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज कौन बने है?
Ans :- रोहित शर्मा
Q. हाल ही में किस देश ने 'हेलिना' गाइडेड-मिसाइल सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया हैं?
Ans :- भारत
Q. हाल ही में एशियाई विकास बैंक (ADB) ने किस राज्य में विकास परियोजनाओं का समर्थन करने हेतु भारत के साथ 2 मिलियन अमरीकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
Ans :- नागालैंड
17 April 2022 One Liner Current Affairs In English
Q. With whom has the Indian Air Force recently signed an agreement regarding the maintenance of weapon systems?
Ans :- IIT-Madras
Q. Recently who has released the book titled 'Here Yourself'?
Ans :- Prem Rawat
Q. Recently when Himachal Pradesh State Foundation Day 2022 has been celebrated?
Ans :- 15 April
Q. Which medal has been won by Indian shuttler Mithun Manjunath in the Orleans Masters 2022 recently?
Ans :- Silver Medal
Q. Recently which state government has announced to start "Him Prahari" scheme for ex-servicemen and youth?
Ans :- Uttarakhand
Q. Who has recently inaugurated the Prime Minister's Museum in New Delhi?
Ans :- Narendra Modi
Q. When has World Art Day 2022 been celebrated recently?
Ans :- 15 April
Q. Recently, for which period the National Gram Swaraj Abhiyan was approved to be implemented?
Ans :- 2026
Q. Recently the World Bank has reduced India's GDP by what percent for the financial year 2022-23?
Ans :- 8%
Q. Where was the 20th edition of the India-France Joint Staff Talks organized recently?
Ans :- Paris
Q. Recently who has been selected for the International Gandhi Prize 2021 for Leprosy?
Ans :- Leprosy Yagya Trust & Dr. Bhushan Kumar
Q. Recently India and which country has organized 2+2 Defense and Foreign Ministry talks in Washington?
Ans :- America
Q. Recently who has become the second Indian batsman to complete 10,000 runs in T20 cricket?
Ans :- Rohit Sharma
Q. Recently which country has successfully test-fired the 'Helina' guided-missile system?
Ans :- India
Q. Recently the Asian Development Bank (ADB) has signed a loan agreement of USD 2 million with India to support development projects in which state?
Ans :- Nagaland
आप डेली करंट अफेयर्स 17 अप्रैल 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF फाइल Download कर सकते है।