19 April 2022 Current affairs in Hindi | 19 अप्रैल 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स

इस पोस्ट में "19 April 2022 Current affairs in Hindi | 19 अप्रैल 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 19 April  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

19 April 2022 Current affairs in Hindi

19 April 2022 Current affairs in Hindi,19 अप्रैल 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,19 April 2022 Current affair quiz,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,today current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद (ईसीओएसओसी) के चार प्रमुख निकायों के लिए किसे चुना गया है?
a) भारत
b) चीन
c) रूस
d) जापान
Ans :- भारत

Q. हाल ही में कपड़ा क्षेत्र के लिये 10,683 करोड़ रुपए की उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन योजना के तहत केंद्र सरकार ने कितनी कंपनियों को वित्तीय सहायता हेतु अपनी मंजूरी प्रदान की गई है?
a) 50
b) 61
c) 70
d) 75
Ans :- 61

Q. हाल ही में 'रेणु कनार्ड' को किस बैंक के बोर्ड के निदेशक के रूप में फिर से नियुकत किया गया है?
a) Axis बैंक
b) ICICI बैंक
c) IDFC बैंक
d) HDFC बैंक
Ans :- HDFC बैंक

Q. हाल ही में विश्व हीमोफिलिया दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
a) 14 अप्रैल
b) 16 अप्रैल
c) 17 अप्रैल
d) 18 अप्रैल               
Ans :- 17 अप्रैल

Yearly Current Affairs 2022 PDF in Hindi Only Rs 99/-

Q. हाल ही में प्रधानमंत्री संग्रहालय का आधिकारिक डिजिटल भुगतान भागीदार कौन बना हैं?
a) फोनपे
b) पेटीएम
c) गुगल पे
d) अमेज़न पे
Ans :- पेटीएम

Q. हाल ही में भारत सरकार के किस मंत्रालय ने e-DAR नामक पोर्टल को विकसित किया है?
a) सांस्कृतिक मंत्रालय
b) गृह मंत्रालय
c) जल शक्ति मंत्रालय
d) सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
Ans :- सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय

Q. हाल ही में Migration tracking system (MTS) एप्लिकेशन विकसित करने वाला पहला राज्य कौन बना है?
a) ओडिशा
b) केरल
c) महाराष्ट्र
d) राजस्थान
Ans :- महाराष्ट्र

Q. हाल ही में एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल कि रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा कौन सा रहा हैं?
a) दुबई
b) अटलांटा
c) डेन्वर
d) शिकागो
Ans :- अटलांटा


Q. हाल ही में विश्व धरोहर दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
a) 13 अप्रैल
b) 15 अप्रैल
c) 16 अप्रैल
d) 18 अप्रैल
Ans :- 18 अप्रैल

Q. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने '1064 भ्रष्टाचार विरोधी मोबाइल एप' लांच किया है?
a) पंजाब
b) हिमाचल प्रदेश
c) तमिलनाडू
d) राजस्थान
Ans :- हिमाचल प्रदेश

Q. हाल ही में भारत का पहला स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर किस राज्य में स्थापित करने की घोषणा की गयी हैं?
a) राजस्थान
b) ओडिशा
c) केरल
d) मणिपुर
Ans :- ओडिशा

Q. हाल ही में रचना सचदेवा' को किस देश में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है?
a) नेपाल
b) घाना
c) फिजी
d) माली
Ans :- माली

Q. हाल ही में राजा परवेज अशरफ किस देश की नेशनल असेंबली के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया हैं?
a) नेपाल
b) बांग्लादेश
c) पाकिस्तान
d) श्रीलंका
Ans :- पाकिस्तान

Q. हाल ही में 15 अप्रैल को किस राज्य ने अपना 75 वां स्थापना दिवस मनाया हैं?
a) मिजोरम
b) पश्चिम बंगाल
c) हिमाचल प्रदेश
d) उत्तराखंड
Ans :- हिमाचल प्रदेश

Q. हाल ही में पेरियार मेमोरियल समथुवपुरम का उद्घाटन किस राज्य में किया गया हैं?
a) तमिलनाडु
b) महाराष्ट्र
c) केरल
d) आंध्रप्रदेश
Ans :- तमिलनाडु

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 19 अप्रैल 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।


  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 19 April 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....