19 April 2022 One Liner Current affairs | Daily Current Affairs In Hindi

इस पोस्ट में "19 April 2022 One Liner Current affairs | 19 अप्रैल 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 19 April के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

19 April 2022 One Liner Current affairs

19 April 2022 One Liner Current affairs,19 अप्रैल  2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,today current affairs,19 April 2022 current affairs,19 April 2022 One Liner Current Affairs In English

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद (ईसीओएसओसी) के चार प्रमुख निकायों के लिए किसे चुना गया है?
Ans :- भारत

Q. हाल ही में कपड़ा क्षेत्र के लिये 10,683 करोड़ रुपए की उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन योजना के तहत केंद्र सरकार ने कितनी कंपनियों को वित्तीय सहायता हेतु अपनी मंजूरी प्रदान की गई है?
Ans :- 61

Q. हाल ही में 'रेणु कनार्ड' को किस बैंक के बोर्ड के निदेशक के रूप में फिर से नियुकत किया गया है?
Ans :- HDFC बैंक

Q. हाल ही में विश्व हीमोफिलिया दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
Ans :- 17 अप्रैल

Q. हाल ही में प्रधानमंत्री संग्रहालय का आधिकारिक डिजिटल भुगतान भागीदार कौन बना हैं?
Ans :- पेटीएम

Q. हाल ही में भारत सरकार के किस मंत्रालय ने e-DAR नामक पोर्टल को विकसित किया है?
Ans :- सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय

Q. हाल ही में Migration tracking system (MTS) एप्लिकेशन विकसित करने वाला पहला राज्य कौन बना है?
Ans :- महाराष्ट्र

Q. हाल ही में एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल कि रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा कौन सा रहा हैं?
Ans :- अटलांटा

Q. हाल ही में विश्व धरोहर दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
Ans :- 18 अप्रैल

Q. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने '1064 भ्रष्टाचार विरोधी मोबाइल एप' लांच किया है?
Ans :- हिमाचल प्रदेश

Q. हाल ही में भारत का पहला स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर किस राज्य में स्थापित करने की घोषणा की गयी हैं?
Ans :- ओडिशा


Q. हाल ही में रचना सचदेवा' को किस देश में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है?
Ans :- माली

Q. हाल ही में राजा परवेज अशरफ किस देश की नेशनल असेंबली के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया हैं?
Ans :- पाकिस्तान

Q. हाल ही में 15 अप्रैल को किस राज्य ने अपना 75 वां स्थापना दिवस मनाया हैं?
Ans :- हिमाचल प्रदेश

Q. हाल ही में पेरियार मेमोरियल समथुवपुरम का उद्घाटन किस राज्य में किया गया हैं?
Ans :- तमिलनाडु

19 April 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. Recently who has been elected to the four major bodies of the United Nations Economic and Social Council (ECOSOC)?
Ans :- India

Q. Recently, the Central Government has given its approval for financial assistance to how many companies under the production-linked incentive scheme of Rs 10,683 crore for the textile sector?
Ans :- 61

Q. Recently 'Renu Cunard' has been re-appointed as a director on the board of which bank?
Ans :- HDFC Bank

Q. When has World Haemophilia Day 2022 been celebrated recently?
Ans :- 17 April

Q. Recently who has become the official digital payment partner of the Prime Minister's Museum?
Ans :- Paytm


Q. Recently which Ministry of Government of India has developed a portal named e-DAR?
Ans :- Ministry of Road Transport and Highways

Q. Recently who has become the first state to develop Migration Tracking System (MTS) application?
Ans :- Maharashtra

Q. According to the recent report of Airports Council International, which is the busiest airport in the world?
Ans :- Atlanta

Q. When has World Heritage Day 2022 been celebrated recently?
Ans :- 18 April

Q. Recently the Chief Minister of which state has launched '1064 Anti-Corruption Mobile App'?
Ans :- Himachal Pradesh

Q. Recently in which state India's first Skill India International Center has been announced to be established?
Ans :- Odisha

Q. Recently Rachna Sachdeva has been appointed as the next Ambassador of India to which country?
Ans :- Mali

Q. Recently Raja Pervez Ashraf has been elected as the new Speaker of the National Assembly of which country?
Ans :- Pakistan

Q. Recently which state has celebrated its 75th foundation day on 15th April?
Ans :- Himachal Pradesh

Q. In which state Periyar Memorial Samathuvpuram has been inaugurated recently?
Ans :- Tamil Nadu

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 19 अप्रैल 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF फाइल Download कर सकते है।

  **ये भी पढ़ें**  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 19 April 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily One Liner Current Affairs पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....