इस पोस्ट में "20 April 2022 Current affairs in Hindi | 20 अप्रैल 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 20 April के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
20 April 2022 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में लोक प्रशासन 2020 में उत्कृष्टता के लिए पीएम पुरस्कार हेतु किस योजना का चयन किया गया हैं?
a) प्रधानमन्त्री जन धन योजना
b) कुसुम योजना
c) UDAN योजना
d) किसान सम्मान निधि योजना
Ans :- UDAN योजना
Q. हाल ही में किस राज्य के संगीतकार प्रफुल्ल कर का निधन हो गया हैं?
a) कर्नाटक
b) ओड़िशा
c) बिहार
d) झारखण्ड
Ans :- ओड़िशा
Q. हाल ही में किस देश ने खाद्य सुरक्षा का मूल्यांकन करने वाली प्रयोगशालाओं को पंजीकृत करने और विश्लेषण के प्रमाण पत्र जारी करने में विफलता का हवाला देते हुए भारत से कृषि उत्पादों के आयात को रोक दिया है?
a) सिंगापूर
b) इंडोनेशिया
c) थाईलैंड
d) जापान
Ans :- इंडोनेशिया
Q. हाल ही में कर्नाटक राज्य सरकार ने किस भारतीय क्रिकेटर को कर्नाटक- ब्रेन हेल्थ इनिशिएटिव (Ka-BHI) का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
a) विराट कोहली
b) रॉबिन उथप्पा
c) रविश्चंद्रण आश्विन
d) संजू सेमसन
Ans :- रॉबिन उथप्पा
Yearly Current Affairs 2022 PDF in Hindi Only Rs 99/-
Q. हाल ही में भारतीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण किस देश की आधिकारिक यात्रा पर गई हैं?
a) कनाडा
b) जर्मनी
c) अमेरिका
d) फ़्रांस
Ans :- अमेरिका
Q. हाल ही में डेनमार्क के कोपेनहेगन में आयोजित दानिश ओपन स्विमिंग मीट में पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई का स्वर्ण पदक किसने जीता हैं?
a) साजन प्रकाश
b) वेदांत माधवन
c) वीरेंदर सिंह
d) रमेश चौधरी
Ans :- साजन प्रकाश
Q. हाल ही में भारत का पहला दृष्टिबाधित लोगों के लिए रेडियो चैनल 'रेडियो अक्ष' कहां लांच किया गया हैं?
a) अहमदाबाद
b) मुंबई
c) सूरत
d) नागपुर
Ans :- नागपुर
Q. हाल ही में AIMA ने किसे डायरेक्टर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया हैं?
a) विवेक अग्निहोत्री
b) करन जौहर
c) शूजीत सरकार
d) संजय लीला भंसाली
Ans :- शूजीत सरकार
Q. हाल ही में भारत और किस देश ने क्वांटम कंप्यूटिंग पर एक वर्चुअल नेटवर्क सेंटर स्थापित करने के निर्णय की घोषणा की?
a) जापान
b) फिनलैंड
c) सिंगापूर
d) रूस
Ans :- फिनलैंड
Q. हाल ही में एयर इंडिया एसेट होल्डिंग (एआईएएचएल) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के रूप में किसे नियुक्ति किया गया हैं?
a) राजेंद्र नाथ
b) रवि त्रिपाठी
c) गौरव पुन्जल
d) विक्रम देव दत्त
Ans :- विक्रम देव दत्त
Q. हाल ही में IISc के द्वारा किये गये अध्ययन के अनुसार किस नदी में माइक्रोप्लास्टिक मिला है?
a) ब्रह्मपुत्र नदी
b) कावेरी नदी
c) गंगा नदी
d) सतलुज नदी
Ans :- कावेरी नदी
**ये भी पढ़ें**
Q. हाल ही में विश्व लीवर दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
a) 16 अप्रैल
b) 18 अप्रैल
c) 19 अप्रैल
d) 20 अप्रैल
Ans :- 19 अप्रैल
Q. हाल ही में 'भारतीय विज्ञापन मानक परिषद’ की नई CEO किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) शर्लिन पाण्डे
b) लक्ष्मी श्रीवास्तव
c) मनीषा कपूर
d) अंजली शर्मा
Ans :- मनीषा कपूर
Q. हाल ही में अगले थल सेनाध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) जनरल एमएम नरवणे
b) लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे
c) लेफ्टिनेंट जनरल जीएस रेड्डी
d) लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी
Ans :- लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे
Q. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सिद्धलिंग स्वामी की जयंती को 'एकीकरण दिवस' के रूप में मनाने की घोषणा की है?
a) कर्नाटक
b) तमिलनाडू
c) केरल
d) हरियाणा
Ans :- कर्नाटक
आप डेली करंट अफेयर्स 20 अप्रैल 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।