25 April 2022 Current affairs in Hindi | 25 अप्रैल 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स

इस पोस्ट में "25 April 2022 Current affairs in Hindi | 25 अप्रैल 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 25 April  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

25 April 2022 Current affairs in Hindi

25 April 2022 Current affairs in Hindi,25 अप्रैल 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,25 April 2022 Current affair quiz,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में क्रिकेट पत्रिका विजडन अल्मनैक ने भारत के किन खिलाडियों को 2022 के लिए "वर्ष के पांच सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों" में शामिल किया है?
a) रोहित शर्मा & जसप्रीत बुमराह
b) लोकेश राहुल & भुवनेश्वर कुमार
c) ऋषभ पन्त & युजवेन्द्र चहल
d) विराट कोहली & मोहम्मद शमी
Ans :- रोहित शर्मा & जसप्रीत बुमराह

Q. हाल ही में देश और समाज की निस्वार्थ सेवा के लिए पहला "लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार" किसे प्रदान किया गया हैं?
a) नरेंद्र मोदी 
b) सोनू निगम
c) ए आर रहमान
d) कैलाश खैर
Ans :- नरेंद्र मोदी 

Q. हाल ही में किस भारतीय पहलवान ने मंगोलिया में आयोजित एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के फाइनल में गोल्ड मेडल जीता हैं?
a) रवि दहिया
b) साक्षी मलिक
c) बजरंग पुनिया
d) दीपक कुमार
Ans :- रवि दहिया

Q. हाल ही में किस सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ने जलवायु परिवर्तन पर विज्ञान का खंडन करने वाले विज्ञापनों पर रोक लगाई हैं?
a) Facebook
b) Instagram
c) Twitter
d) Snapchat
Ans :- Twitter

Yearly Current Affairs 2022 PDF in Hindi Only Rs 99/-

Q. हाल ही में किस देश ने दुनिया की "सबसे शक्तिशाली" परमाणु-सक्षम अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल "RS-28 SARMAT," का परीक्षण किया हैं?
a) भारत
b) अमेरिका
c) रूस
d) जापान
Ans :- रूस

Q. हाल ही में राष्ट्रीय पंचायत दिवस 2022 कब मनाया गया है?
a) 20 अप्रैल
b) 22 अप्रैल
c) 23 अप्रैल
d) 24 अप्रैल
Ans :- 24 अप्रैल

Q. हाल ही में किस बैंक ने कर संग्रह के लिए CBDT और CBIC के साथ समझौता किया हैं?
a) कोटक महिंद्रा बैंक
b) धनलक्ष्मी बैंक
c) बंधन बैंक
d) कर्नाटक बैंक
Ans :- धनलक्ष्मी बैंक

Q. हाल ही में विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
a) 20 अप्रैल
b) 21 अप्रैल
c) 22 अप्रैल
d) 23 अप्रैल
Ans :- 23 अप्रैल


Q. हाल ही में नीति आयोग के चेयरमैन के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) अभिनव मेहता
b) शांति देवी
c) अरविन्द गोयल
d) सुमन के बेरी
Ans :- सुमन के बेरी

Q. हाल ही में भारत के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु ने किस शहर में द्वितीय "खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021" का शुभारंभ किया हैं?
a) जयपुर
b) बेंगलुरू
c) अहमदाबाद
d) गुरुग्राम
Ans :- बेंगलुरू

Q. हाल ही में आदित्य बिड़ला कैपिटल ने सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया हैं?
a) साक्षी शर्मा
b) कैलाश चौधरी
c) विशाखा मुले
d) दीपक मीना
Ans :- विशाखा मुले

Q. हाल ही में इनैनुएल मैक्रों को किस देश के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुना गया हैं?
a) फ्रांस
b) जर्मनी
c) नीदरलैंड
d) केन्या
Ans :- फ्रांस

Q. हाल ही में यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा JCB निर्माण के लिए किस शहर में निर्माण इकाई का उद्घाटन किया हैं?
a) अहमदाबाद
b) वडोदरा
c) जयपुर
d) भोपाल
Ans :- वडोदरा

Q. हाल ही में अंग्रेजी भाषा और स्पेनिश भाषा दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
a) 19 अप्रैल
b) 21 अप्रैल
c) 23 अप्रैल
d) 24 अप्रैल
Ans :- 23 अप्रैल

Q. हाल ही में किस राज्य में मत्स्य पालन मंत्रालय द्वारा मछुआरो की आजिविका हेतु समुद्री शैवाल पार्क स्थापित करने की घोषणा की गयी हैं?
a) केरल
b) तमिलनाडु
c) गोवा
d) कर्नाटक
Ans :- तमिलनाडु

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 25 अप्रैल 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।


  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 25 April 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....