इस पोस्ट में "25 April 2022 One Liner Current affairs | 25 अप्रैल 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 25 April के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
25 April 2022 One Liner Current affairs
Daily One Liner Current Affairs In Hindi
Q. हाल ही में क्रिकेट पत्रिका विजडन अल्मनैक ने भारत के किन खिलाडियों को 2022 के लिए "वर्ष के पांच सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों" में शामिल किया है?
Ans :- रोहित शर्मा & जसप्रीत बुमराह
Q. हाल ही में देश और समाज की निस्वार्थ सेवा के लिए पहला "लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार" किसे प्रदान किया गया हैं?
Ans :- नरेंद्र मोदी
Q. हाल ही में किस भारतीय पहलवान ने मंगोलिया में आयोजित एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के फाइनल में गोल्ड मेडल जीता हैं?
Ans :- रवि दहिया
Q. हाल ही में किस सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ने जलवायु परिवर्तन पर विज्ञान का खंडन करने वाले विज्ञापनों पर रोक लगाई हैं?
Ans :- Twitter
Q. हाल ही में किस देश ने दुनिया की "सबसे शक्तिशाली" परमाणु-सक्षम अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल "RS-28 SARMAT," का परीक्षण किया हैं?
Ans :- रूस
Q. हाल ही में राष्ट्रीय पंचायत दिवस 2022 कब मनाया गया है?
Ans :- 24 अप्रैल
Q. हाल ही में किस बैंक ने कर संग्रह के लिए CBDT और CBIC के साथ समझौता किया हैं?
Ans :- धनलक्ष्मी बैंक
Q. हाल ही में विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
Ans :- 23 अप्रैल
Q. हाल ही में नीति आयोग के चेयरमैन के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
Ans :- सुमन के बेरी
Q. हाल ही में भारत के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु ने किस शहर में द्वितीय "खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021" का शुभारंभ किया हैं?
Ans :- बेंगलुरू
Q. हाल ही में आदित्य बिड़ला कैपिटल ने सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया हैं?
Ans :- विशाखा मुले
Q. हाल ही में इनैनुएल मैक्रों को किस देश के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुना गया हैं?
Ans :- फ्रांस
Q. हाल ही में यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा JCB निर्माण के लिए किस शहर में निर्माण इकाई का उद्घाटन किया हैं?
Ans :- वडोदरा
Q. हाल ही में अंग्रेजी भाषा और स्पेनिश भाषा दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
Ans :- 23 अप्रैल
Q. हाल ही में किस राज्य में मत्स्य पालन मंत्रालय द्वारा मछुआरो की आजिविका हेतु समुद्री शैवाल पार्क स्थापित करने की घोषणा की गयी हैं?
Ans :- तमिलनाडु
25 April 2022 One Liner Current Affairs In English
Q. Recently which Indian players have been included in the "Five Best Cricketers of the Year" for 2022 by the cricket magazine Wisden Almanack?
Ans :- Rohit Sharma & Jasprit Bumrah
Q. Recently who has been awarded the first "Lata Deenanath Mangeshkar Award" for selfless service to the country and society?
Ans :- Narendra Modi
Q. Recently which Indian wrestler has won the gold medal in the final of the Asian Wrestling Championship held in Mongolia?
Ans :- Ravi Dahiya
Q. Which social networking website has recently banned advertisements that contradict science on climate change?
Ans :- Twitter
Q. Which country has recently test-fired the world's "most powerful" nuclear-capable intercontinental ballistic missile "RS-28 SARMAT"?
Ans :- Russia
Q. When has the National Panchayat Day 2022 been celebrated recently?
Ans :- 24 April
Q. Recently which bank has tied up with CBDT and CBIC for tax collection?
Ans :- Dhanalakshmi Bank
Q. When is the World Book and Copyright Day 2022 celebrated recently?
Ans :- 23 April
Q. Recently who has been appointed as the chairman of NITI Aayog?
Ans :- Suman K Berry
Q. Recently in which city the Vice President of India M. Venkaiah Naidu has launched the second "Khelo India University Games 2021"?
Ans :- Bangalore
Q. Recently who has been appointed as the CEO by Aditya Birla Capital?
Ans :- Visakha Mule
Q. Recently, Emmanuel Macron has been re-elected as the President of which country?
Ans :- France
Q. In which city has the UK Prime Minister Boris Johnson inaugurated the manufacturing unit for JCB construction?
Ans :- Vadodara
Q. When has the English Language and Spanish Language Day 2022 been celebrated recently?
Ans :- 23 April
Q. Recently in which state the Ministry of Fisheries has announced to set up a seaweed park for the livelihood of fishermen?
Ans :- Tamil Nadu
आप डेली करंट अफेयर्स 25 अप्रैल 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF फाइल Download कर सकते है।