3 April 2022 One Liner Current affairs | 3 अप्रैल 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स

इस पोस्ट में "3 April 2022 One Liner Current affairs | 3 अप्रैल 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 3 April के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

3 April 2022 One Liner Current affairs

3 April 2022 One Liner Current affairs,3 अप्रैल  2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,today current affairs,3 April 2022 current affairs

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में किस बैंक ने ग्राहक ऑनबोर्डिंग को डिजिटाइज़ करने के लिए Kwik.ID के साथ भागीदारी की हैं?
Ans :- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

Q. हाल ही में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) के महानिदेशक के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है?
Ans :- डॉ एस राजू 

Q. हाल ही में किसने FASTER नाम से एक सॉफ्टवेयर लॉन्च किया हैं?
Ans :- मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना 

Q. हाल ही में किसने बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 का लोगो, शुभंकर जर्सी और गान लॉन्च किया हैं?
Ans :- अनुराग ठाकुर

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा बेघर बच्चों के पुनर्वास के लिए फील्ड टास्क फोर्स का गठन किया गया हैं?
Ans :- दिल्ली

Q. हाल ही में कौन-सा राज्य फल उत्पादन में शीर्ष स्थान पर रहा हैं?
Ans :- आंध्र प्रदेश

Q. हाल ही में अस्पताल और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (NABH) के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans :- महेश वर्मा

Q. हाल ही में कौन-सा राज्य सब्जी उत्पादन में शीर्ष स्थान पर रहा हैं?
Ans :- उत्तरप्रदेश

Q. हाल ही में विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
Ans :- 02 अप्रैल

Q. हाल ही में असम और किस राज्य के बीच 50 सालों से जारी सीमा विवाद सुलझ गया है?
Ans :- मेघालय


Q. हाल ही में इंटरनेशनल बोर्ड ऑन बुक्स फॉर यंग पीपल (IBBY) द्वारा प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस (ICBD) का आयोजन कब किया जाता है?
Ans :- 02 अप्रैल

Q. हाल ही में किस देश ने अंतरिक्ष में रूस और चीन के बढ़ते प्रभाव का मुकाबला करने हेतु एक नई डिफेंस स्पेस कमांड एजेंसी की स्थापना की घोषणा की है?
Ans :- ऑस्ट्रेलिया

Q. हाल ही में किस बैंक ने 12,325 करोड़ रुपये में सिटी बैंक के भारतीय उपभोक्ता व्यवसाय का अधिकरण किया हैं?
Ans :- एक्सिस बैंक 

Q. हाल ही में योगासन सीनियर नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किस शहर में हुआ हैं?
Ans :- अहमदाबाद

Q. हाल ही में कतर 2022 के लिए आधिकारिक अल रिहला फीफा विश्व कप बॉल का अनावरण किसने किया हैं?
Ans :- Adidas

3 April 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. Which bank has recently partnered with Kwik.ID to digitize customer onboarding?
Ans :- Central Bank of India

Q. Recently who has taken over as the Director General of the Geological Survey of India (GSI)?
Ans :- Dr. S Raju

Q. Recently who has launched a software named FASTER?
Ans :- Chief Justice NV Ramana

Q. Recently who has launched the logo, mascot jersey and anthem of Khelo India University Games 2021 at Sri Kanteerava Stadium in Bengaluru?
Ans :- Anurag Thakur

Q. Recently which state government has constituted a field task force for the rehabilitation of homeless children?
Ans :- Delhi


Q. Recently which state has topped in fruit production?
Ans :- Andhra Pradesh

Q. Recently who has been appointed as the new chairman of the National Accreditation Board for Hospitals and Healthcare Providers (NABH)?
Ans :- Mahesh Verma


Q. Recently which state has topped in vegetable production?
Ans :- Uttar Pradesh

Q. When has the World Autism Awareness Day 2022 been celebrated recently?
Ans :- 02 April

Q. Recently, the border dispute between Assam and which state has been going on for 50 years has been resolved?
Ans :- Meghalaya

Q. Recently, when is the International Children's Book Day (ICBD) organized annually by the International Board on Books for Young People (IBBY)?
Ans :- 02 April

Q. Recently which country has announced the establishment of a new Defense Space Command Agency to counter the growing influence of Russia and China in space?
Ans :- Australia

Q. Recently which bank has taken over the Indian consumer business of Citibank for Rs 12,325 crore?
Ans :- Axis Bank

Q. In which city Yogasan Senior National Championship has been organized recently?
Ans :- Ahmedabad

Q. Who has recently unveiled the official Al Rihla FIFA World Cup Ball for Qatar 2022?
Ans :- Adidas

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 3 अप्रैल 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF फाइल Download कर सकते है।

  **ये भी पढ़ें**  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज April 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily One Liner Current Affairs पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....