इस पोस्ट में "4 April 2022 Current affairs in Hindi | 4 अप्रैल 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 4 April के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
4 April 2022 Current affairs in Hindi
4 April 2022 Current affairs
Q. हाल ही में दुनिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक क्रूज शिप ने किस देश में अपनी पहली यात्रा की हैं?
a) भारत
b) चीन
c) रूस
d) मंगोलिया
Ans :- चीन
Q. हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने 'Emmett Till Antilynching Act' पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) अमेरिका
b) रूस
c) युक्रेन
d) भारत
Ans :- अमेरिका
Q. हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद किस देश की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर गये हैं?
a) ताइवान
b) कम्बोडिया
c) रूस
d) तुर्कमेनिस्तान
Ans :- तुर्कमेनिस्तान
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के बजट में मुफ्त एलपीजी सिलेंडर के लिए राशि आवंटित की गई हैं?
a) मणिपुर
b) पंजाब
c) गोवा
d) राजस्थान
Ans :- गोवा
Q. हाल ही में किस राज्य के लिविंग रूट ब्रिज को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया हैं?
a) असम
b) सिक्किम
c) मेघालय
d) त्रिपुरा
Ans :- मेघालय
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा नंदिनी क्षीरा समृद्धि सहकारी बैंक की स्थापना की गई हैं?
a) कर्नाटक
b) गुजरात
c) महाराष्ट्र
d) राजस्थान
Ans :- कर्नाटक
Q. हाल ही में किस भारतीय नदी से 9वीं शताब्दी की 'भगवान विष्णु की तीन सिरों वाली मूर्ति' प्राप्त हुई है?
a) गंगा नदी
b) कावेरी नदी
c) झेलम नदी
d) सतलुज नदी
Ans :- झेलम नदी
Q. हाल ही में किस देश ने 36 साल बाद पहली बार कतर में होने वाले फुटबाल विश्व कप 2022 के लिए क्वालीफाई किया है।
a) अमेरिका
b) कनाडा
c) बेलारूस
d) रूस
Ans :- कनाडा
Q. हाल ही में 'इफ एंड फेल्प्स सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन रिपोर्ट 2021' में कौन सा शीर्ष पर रहा हैं?
a) अक्षय कुमार
b) विराट कोहली
c) महेंद्र सिंह धोनी
d) सलमान खान
Ans :- विराट कोहली
Q. हाल ही में फार्मइज़ी के नए ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया?
a) रणबीर कपूर
b) सलमान खान
c) आमिर खान
d) आयुष्मान खुराना
Ans :- आमिर खान
Q. हाल ही में किस देश में आर्थिक संकट की वजह से सार्वजनिक आपातकाल की घोषणा की गई है ?
a) इराक
b) अफगानिस्तान
c) श्रीलंका
d) पाकिस्तान
Ans :- श्रीलंका
**ये भी पढ़ें**
Q. हाल ही में मटुआ धर्म महामेला 2022 का आयोजन किस राज्य में किया जा रहा है ?
a) ओडिशा
b) पश्चिम बंगाल
c) बिहार
d) मणिपुर
Ans :- पश्चिम बंगाल
Q. हाल ही में भारत के पहले स्नो मैराथन का आयोजन कहां हुआ हैं?
a) हिमाचल प्रदेश
b) जम्मू कश्मीर
c) उत्तराखंड
d) उत्तरप्रदेश
Ans :- हिमाचल प्रदेश
Q. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ अगले 5 वर्षों में व्यापार को दोगुना करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं?
a) अमेरिका
b) ईरान
c) रूस
d) ऑस्ट्रेलिया
Ans :- ऑस्ट्रेलिया
Q. हाल ही में एन मारिया एमटी ने राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप में कौनसा पदक जीता है?
a) स्वर्ण पदक
b) रजत पदक
c) कांस्य पदक
d) इनमे से कोई नही
Ans :- स्वर्ण पदक
आप डेली करंट अफेयर्स 4 अप्रैल 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF फाइल Download कर सकते है।