30 April 2022 Current affairs in Hindi | 30 अप्रैल 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स

इस पोस्ट में "30 April 2022 Current affairs in Hindi | 30 अप्रैल 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 30 April  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

30 April 2022 Current affairs in Hindi

30 April 2022 Current affairs in Hindi,30 अप्रैल 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,30 April 2022 Current affair quiz,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में मंगोलिया के उलानबटार में आयोजित एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2022 के 35वें संस्करण भारतीय पहलवानों ने कुल कितने पदक हासिल किए हैं?
a) 15 पदक
b) 17 पदक
c) 18 पदक
d) 20 पदक
Ans :- 17 पदक

Q. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा सभी मंत्रियों एवं लोक सेवकों से अपनी संपत्ति घोषित करने को कहा हैं?
a) मणिपुर
b) केरल
c) उत्तराखंड
d) उत्तर प्रदेश
Ans :- उत्तर प्रदेश

Q. हाल ही में भारत सरकार ने किसके सहयोग से 'वीमेन चेंज-मेकर्स' वीडियो सिरीज़ ज़ारी किया हैं?
a) अमेज़न प्राइम
b) Hotstar
c) नेटफ्लिक्स
d) एयरटेल एक्सट्रीम
Ans :- नेटफ्लिक्स

Q. हाल ही में फ्लाइट स्वदेशी नेविगेशन प्रणाली ‘गगन’ का उपयोग करके विमान की लैंडिंग कराने वाली देश की पहली एयरलाइन कौन बन गई है- 
a) इंडिगो एयरलाइन
b) स्पाइस जेट
c) विस्तारा एयरलाइन
d) एयर इंडिया
Ans :- इंडिगो

Yearly Current Affairs 2022 PDF in Hindi Only Rs 99/-

Q. हाल ही में 19 लाख करोड़ रुपये के M-Cap तक पहुंचने वाली पहली भारतीय कंपनी कौनसी बनी हैं?
a) रिलायंस इंडस्ट्रीज
b) टाटा इंडस्ट्रीज
c) अदानी विल्मर
d) TCS
Ans :- रिलायंस इंडस्ट्रीज

Q. हाल ही में किस देश ने कच्चे और रिफाइंड दोनों तरह के ताड़ के तेल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है?
a) थाईलैंड
b) इंडोनेशिया
c) सिंगापूर
d) ताइवान
Ans :- इंडोनेशिया

Q. हाल ही में 'विश्व स्टेशनरी दिवस 2022' कब मनाया गया हैं?
a) 25 अप्रैल
b) 26 अप्रैल
c) 27 अप्रैल
d) 28 अप्रैल
Ans :- 27 अप्रैल

Q. हाल ही में फ्यूचर जनरली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस के MD और CEO के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) हिमांशु शर्मा
b) विश्वजीत राय
c) मीरनजीत मुखर्जी
d) ब्रूस डी ब्रोइज़
Ans :- ब्रूस डी ब्रोइज़


Q. हाल ही में यूके का कॉमनवेल्थ पॉइंट्स ऑफ़ लाइट अवार्ड के लिए किसे चुना गया है?
a) रमेश वर्मा
b) बिपिन दास
c) त्रिलोक चंद
d) किशोर कुमार दास
Ans :- किशोर कुमार दास

Q. हाल ही में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर लिखी गयी पुस्तक "अमित शाह अनी भजापची वच्चल" का विमोचन किसने किया हैं?
a) अमित शाह
b) नरेन्द्र मोदी
c) देवेंद्र फडणवीस
d) शरद पंवार
Ans :- देवेंद्र फडणवीस

Q. हाल ही में किस राज्य के ई-प्रस्ताव प्रणाली को सूचना समाज फोरम पर विश्व शिखर सम्मेलन (WSIS) पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया है?
a) असम
b) मेघालय
c) मणिपुर
d) सिक्किम
Ans :- मेघालय

Q. हाल ही में राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर संयुक्त राज्य आयोग ने किस देश को विशेष चिंता का देश नामित करने की सिफारिश की हैं?
a) भारत
b) नेपाल
c) श्रीलंका
d) पाकिस्तान
Ans :- भारत

Q. हाल ही में हर गांव में पुस्तकालय वाला देश का पहला जिला कौन बना हैं?
a) वड़ोदरा (गुजरात)
b) उदयपुर (राजस्थान)
c) जामताड़ा (झारखंड)
d) पटना (बिहार)
Ans :- जामताड़ा (झारखंड)

Q. हाल ही में किसके द्वारा राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा के जनादेश दस्तावेज का शुभारंभ किया गया हैं?
a) धर्मेंद्र प्रधान
b) अश्वनी वैष्णव
c) राजनाथ सिंह
d) निर्मला सीतारमण
Ans :- धर्मेंद्र प्रधान

Q. हाल ही में FD सुविधा प्रदान करने के लिए एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने किस बैंक के साथ समझौता किया हैं?
a) यूको बैंक
b) एक्सिस बैंक
c) इंडसइंड बैंक
d) HDFC बैंक
Ans :- इंडसइंड बैंक

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 30 अप्रैल 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।


  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 30 April 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....