5 April 2022 One Liner Current affairs | 5 अप्रैल 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स

इस पोस्ट में "5 April 2022 One Liner Current affairs | 5 अप्रैल 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 5 April के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

5 April 2022 One Liner Current affairs

5 April 2022 One Liner Current affairs,5 अप्रैल  2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,today current affairs,5 April 2022 current affairs,5 April 2022 One Liner Current Affairs In English

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) की प्रशासन और प्रबंधन पर परिषद की स्थायी समिति के उपाध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
Ans :- अपराजिता शर्मा

Q. हाल ही में किसने दिल्ली में सूचना और प्रसारण मंत्रालय के प्रसारण सेवा पोर्टल का शुभारंभ किया है?
Ans :- अनुराग ठाकुर

Q. हाल ही में इंडिया बोट एंड मरीन शो (IBMS) का चौथा संस्करण किस शहर में संपन्न हुआ हैं?
Ans :- कोच्चि

Q. 18 से 25 अप्रैल तक होने वाली 83वीं राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2022 की मेजबानी कौनसा राज्य करेगा?
Ans :- मेघालय

Q. हाल ही में PharmEasy ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया हैं?
Ans :- आमिर खान 

Q. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय खदान जागरूकता और खदान कार्य सहायता दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
Ans :- 04 अप्रैल

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 2022-2027 की अवधि के लिए नवीकरणीय ऊर्जा नीति को मंज़ूरी दे दी है?
Ans :- कर्नाटक सरकार

Q. हाल ही में किस देश ने इंग्लैंड को 71 रनों से हराकर ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 का विजेता बना हैं?
Ans :- ऑस्ट्रेलिया


Q. हाल ही में भारत की पहली रैपिड रेल का अनावरण दिल्ली से किस शहर तक किया गया है?
Ans :- मेरठ

Q. हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया गया हैं?
Ans :- विकास कुमार

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक नया अभियान शुरू करने की घोषणा की गयी हैं?
Ans :- उत्तर प्रदेश

Q. हाल ही में फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) ने वित्त वर्ष 2022-23 (FY23) में भारत की जीडीपी के कितने प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया है?
Ans :- 7.4 प्रतिशत

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के अंतर्गत फसल बीमा पोर्टल लांच किया गया हैं?
Ans :- हरियाणा

Q. हाल ही में 02 अप्रैल 2022 को हाकिमपेट के वायु सेना स्टेशन पर IAF ने किन हेलीकॉप्टरों द्वारा 60 साल की शानदार सेवा के उपलक्ष्य में जश्न मनाया हैं?
Ans :- चेतक हेलीकॉप्टर

Q. हाल ही में मियामी ओपन टेनिस खिताब 2022 किसने अपने नाम किया हैं?
Ans :- इगा स्वित्येक 

5 April 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. Recently who has been elected as the Vice Chairman of the Standing Committee of the Council on Governance and Management of the International Telecommunication Union (ITU)?
Ans :- Aparajita Sharma

Q. Recently who has launched the Broadcast Services Portal of the Ministry of Information and Broadcasting in Delhi?
Ans :- Anurag Thakur

Q. In which city has the 4th edition of India Boat and Marine Show (IBMS) concluded recently?
Ans :- Kochi


Q. Which state will host the 83rd National Table Tennis Championship 2022 to be held from April 18 to 25?
Ans :- Meghalaya

Q. Recently who has been appointed as its brand ambassador by PharmEasy?
Ans :- Aamir Khan

Q. Recently, when is the International Mine Awareness and Mine Work Assistance Day 2022 celebrated by the United Nations?
Ans :- 04 April

Q. Recently which state government has approved the renewable energy policy for the period 2022-2027?
Ans :- Government of Karnataka


Q. Recently which country has won the ICC Women's Cricket World Cup 2022 by defeating England by 71 runs?
Ans :- Australia

Q. Recently India's first rapid rail has been unveiled from Delhi to which city?
Ans :- Meerut

Q. Recently who has been appointed as the Managing Director of Delhi Metro Rail Corporation?
Ans :- Vikas Kumar

Q. Recently which state government has announced to start a new campaign for the safety of women?
Ans :- Uttar Pradesh

Q. Recently the Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry (FICCI) has projected India's GDP to grow at what percent in the financial year 2022-23 (FY23)?
Ans :- 7.4 percent

Q. Recently, which state government has launched the crop insurance portal under the Chief Minister Horticulture Insurance Scheme?
Ans :- Haryana

Q. Recently on 02 April 2022, the IAF has celebrated 60 years of glorious service by which helicopters at Hakimpet Air Force Station?
Ans :- Chetak Helicopter

Q. Recently who has won the Miami Open tennis title 2022?
Ans :- Inga Svityek

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 5 अप्रैल 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF फाइल Download कर सकते है।

  **ये भी पढ़ें**  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज April 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily One Liner Current Affairs पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....