इस पोस्ट में "5 April 2022 Current affairs in Hindi | 5 अप्रैल 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 5 April के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
5 April 2022 Current affairs in Hindi
5 April 2022 Current affairs
Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) की प्रशासन और प्रबंधन पर परिषद की स्थायी समिति के उपाध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
a) अवन्तिका लोहिया
b) अपराजिता शर्मा
c) कैलाश शर्मा
d) ऋचा घोष
Ans :- अपराजिता शर्मा
Q. हाल ही में किसने दिल्ली में सूचना और प्रसारण मंत्रालय के प्रसारण सेवा पोर्टल का शुभारंभ किया है?
a) अमित शाह
b) अनुराग ठाकुर
c) स्मृति ईरानी
d) सुरेश प्रभु
Ans :- अनुराग ठाकुर
Q. हाल ही में इंडिया बोट एंड मरीन शो (IBMS) का चौथा संस्करण किस शहर में संपन्न हुआ हैं?
a) बैंगलोर
b) नई दिल्ली
c) कोच्चि
d) मुंबई
Ans :- कोच्चि
Q. 18 से 25 अप्रैल तक होने वाली 83वीं राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2022 की मेजबानी कौनसा राज्य करेगा?
a) मेघालय
b) असम
c) उत्तरप्रदेश
d) कर्नाटक
Ans :- मेघालय
Q. हाल ही में PharmEasy ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया हैं?
a) अनिल कपूर
b) सलमान खान
c) आमिर खान
d) राजकुमार राव
Ans :- आमिर खान
Q. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय खदान जागरूकता और खदान कार्य सहायता दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
a) 02 अप्रैल
b) 03 अप्रैल
c) 04 अप्रैल
d) 05 अप्रैल
Ans :- 04 अप्रैल
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 2022-2027 की अवधि के लिए नवीकरणीय ऊर्जा नीति को मंज़ूरी दे दी है?
a) कर्नाटक सरकार
b) महाराष्ट्र सरकार
c) पंजाब सरकार
d) राजस्थान सरकार
Ans :- कर्नाटक सरकार
Q. हाल ही में किस देश ने इंग्लैंड को 71 रनों से हराकर ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 का विजेता बना हैं?
a) भारत
b) पाकिस्तान
c) दक्षिणी अफ्रीका
d) ऑस्ट्रेलिया
Ans :- ऑस्ट्रेलिया
Q. हाल ही में भारत की पहली रैपिड रेल का अनावरण दिल्ली से किस शहर तक किया गया है?
a) गाजियाबाद
b) मेरठ
c) कानपूर
d) गया
Ans :- मेरठ
Q. हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) ई श्रीधरन
b) मंगू सिंह
c) विकास कुमार
d) रविन्द्र वर्मा
Ans :- विकास कुमार
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक नया अभियान शुरू करने की घोषणा की गयी हैं?
a) पंजाब
b) उत्तर प्रदेश
c) राजस्थान
d) नई दिल्ली
Ans :- उत्तर प्रदेश
**ये भी पढ़ें**
Q. हाल ही में फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) ने वित्त वर्ष 2022-23 (FY23) में भारत की जीडीपी के कितने प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया है?
a) 5.4 प्रतिशत
b) 7.4 प्रतिशत
c) 8.5 प्रतिशत
d) 9.2 प्रतिशत
Ans :- 7.4 प्रतिशत
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के अंतर्गत फसल बीमा पोर्टल लांच किया गया हैं?
a) उत्तरप्रदेश
b) हरियाणा
c) राजस्थान
d) पंजाब
Ans :- हरियाणा
Q. हाल ही में 02 अप्रैल 2022 को हाकिमपेट के वायु सेना स्टेशन पर IAF ने किन हेलीकॉप्टरों द्वारा 60 साल की शानदार सेवा के उपलक्ष्य में जश्न मनाया हैं?
a) अपाचे हेलीकॉप्टर
b) चिनूक हेलीकॉप्टर
c) चेतक हेलीकॉप्टर
d) पिलाटस हेलीकॉप्टर
Ans :- चेतक हेलीकॉप्टर
Q. हाल ही में मियामी ओपन टेनिस खिताब 2022 किसने अपने नाम किया हैं?
a) नाओमी ओसाका
b) इगा स्वित्येक
c) मारिया सरकरी
d) डेनियल कोल्ली
Ans :- इगा स्वित्येक
आप डेली करंट अफेयर्स 5 अप्रैल 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF फाइल Download कर सकते है।