9 April 2022 One Liner Current affairs | Daily Current Affairs In Hindi

इस पोस्ट में "9 April 2022 One Liner Current affairs | 9 अप्रैल 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 9 April के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

9 April 2022 One Liner Current affairs

9 April 2022 One Liner Current affairs,9 अप्रैल  2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,today current affairs,9 April 2022 current affairs,9 April 2022 One Liner Current Affairs In English

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने किस सोशल मीडिया कंपनी में 9.2 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीद ली है?
Ans :- ट्विटर

Q. हाल ही में जिला गंगा समितियों के प्रदर्शन निगरानी प्रणाली का शुभारंभ किसने किया हैं?
Ans :- गजेंद्र सिंह शेखावत

Q. हाल ही में किस बैंक को DAY-NRLM द्वारा SHG लिंकेज में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला बैंक घोषित किया गया है?
Ans :- HDFC बैंक

Q. हाल ही में अलेक्जेंडर वूसिक दूसरी बार किस देश के राष्ट्रपति चुने गये हैं?
Ans :- सर्बिया

Q. हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहनों के समाधान के लिए जियो बीपी ने किसके साथ साझेदारी की है?
Ans :- टीवीएस मोटर

Q. हाल ही में लांच 'द मेवरिक इफेक्ट' नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
Ans :- हरीश मेहता


Q. हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किस देश की यात्रा के दौरान पीले ट्यूलिप फूल की एक प्रजाति का नाम 'मैत्री' रखा है?
Ans :- नीदरलैंड

Q. हाल ही में सरहुल महोत्सव 2022 किस राज्य में मनाया गया हैं?
Ans :- झारखंड


Q. हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार किस देश में ऑनलाइन वन्यजीवों की अवैध खरीद बढ़ रही है?
Ans :- म्यांमार

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों में नौ से बारहवीं की हिंदी एवं संस्कृत पुस्तक में गीता सार पाठ्यक्रम शामिल करने की घोषणा की है?
Ans :- हिमाचल प्रदेश

Q. हाल ही में किस राज्य का चंद्रपुर जिला दुनियां में तीसरा सबसे गर्म स्थान दर्ज हुआ है?
Ans :- महाराष्ट्र

Q. हाल ही में उत्तर प्रदेश के नए एटीएस चीफ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans :- नवीन अरोड़ा

Q. हाल ही में किस बैंक ने 10 लाख रूपये के चेक भुगतान के लिए  सकारात्मक वेतन प्रणाली लागू की है?
Ans :- पंजाब नेशनल बैंक

Q. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने विश्व की शीर्ष मानवाधिकार संस्था से किस देश को निलंबित कर दिया गया है?
Ans :- रूस

Q. हाल ही में भारत ने किस देश को अपशिष्ट जल उपचार संयंत्र स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की हैं?
Ans :- नेपाल

9 April 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. Recently, Tesla CEO Elon Musk has bought a 9.2 percent stake in which social media company?
Ans :- Twitter

Q. Recently who has launched the performance monitoring system of District Ganga Committees?
Ans :- Gajendra Singh Shekhawat

Q. Recently which bank has been declared the best performing bank in SHG linkage by DAY-NRLM?
Ans :- HDFC Bank


Q. Recently Alexander Vucic has been elected President of which country for the second time?
Ans :- Serbia

Q. With whom has Jio BP recently partnered for solutions for electric vehicles?
Ans :- TVS Motor

Q. Who is the author of the recently launched book titled 'The Maverick Effect'?
Ans :- Harish Mehta

Q. Recently, a species of yellow tulip flower has been named 'Maitri' by President Ram Nath Kovind during his visit to which country?
Ans :- Netherlands

Q. In which state Sarhul Mahotsav 2022 has been celebrated recently?
Ans :- Jharkhand

Q. According to the recently released report, illegal purchase of wildlife online is increasing in which country?
Ans :- Myanmar

Q. Recently which state government has announced to include Gita Saar syllabus in Hindi and Sanskrit books of 9th to 12th standard in government schools?
Ans :- Himachal Pradesh

Q. Recently which state's Chandrapur district has been recorded as the third hottest place in the world?
Ans :- Maharashtra

Q. Recently who has been appointed as the new ATS Chief of Uttar Pradesh?
Ans :- Naveen Arora

Q. Recently which bank has implemented positive pay system for check payment of Rs 10 lakh?
Ans :- Punjab National Bank

Q. Recently which country has been suspended from the world's top human rights body by the United Nations General Assembly?
Ans :- Russia

Q. Recently India has provided financial assistance to which country to set up a waste water treatment plant?
Ans :- Nepal

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 9 अप्रैल 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF फाइल Download कर सकते है।

  **ये भी पढ़ें**  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज April 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily One Liner Current Affairs पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....