4 May 2022 One Liner Current affairs | Daily Current Affairs In Hindi

इस पोस्ट में "4 May 2022 One Liner Current affairs | 4 मई 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 4 May के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

4 May 2022 One Liner Current affairs

4 May 2022 One Liner Current affairs,4 मई  2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,today current affairs,4 May 2022 current affairs,4 May 2022 One Liner Current Affairs In English

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में किसे थलसेना का नए सह सेना प्रमुख नियुक्त किया गया है?
Ans :- लेफ्टिनेंट जनरल बी एस राजू

Q. हाल ही में राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा के लिए ‘जनादेश दस्तावेज’ किसने लॉन्च किया हैं?
Ans :- धर्मेन्द्र प्रधान

Q. 12 मई को आयोजित जोधपुर स्थापना दिवस समारोह में मारवाड़ रत्न पद्मश्री कोमल कोठारी सम्मान किसे दिया जाएगा?
Ans :- डॉ. महेन्द्र भानावत 

Q. हाल ही में परशुराम जयंती 2022 कब मनाई गयी हैं?
Ans :- 03 मई

Q. हाल ही में सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी के नए मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
Ans :- नंद मूलचंदानी

Q. हाल ही में राजस्थान के मियां का बड़ा रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर क्या कर दिया गया हैं?
Ans :- महेश नगर हॉल्ट

Q. हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा किसे इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है?
Ans :- अलकेश कुमार शर्मा

Q. हाल ही में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत "एंटरप्राइज इंडिया" नामक एक महीने की लंबी पहल का उद्घाटन किसने किया हैं?
Ans :- नारायण राणे


Q. हाल ही में दिल्ली के त्याग राज स्टेडियम में दूसरे खेलो मास्टर्स गेम्स का उद्घाटन किसने किया हैं?
Ans :- अनुराग ठाकुर

Q. हाल ही में फिनटेक प्लेटफॉर्म FidyPay ने वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए किस बैंक के साथ साझेदारी की हैं?
Ans :- YES बैंक


Q. हाल ही में किसे प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री का सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है?
Ans :- तरूण कपूर

Q. हाल ही में केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार किसे दिया गया हैं?
Ans :- संगीता सिंह

Q. हाल ही में प्रेस स्वतंत्रता दिवस 2022 कब मनाया गया है?
Ans :- 03 मई

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री मितान योजना’- सार्वजनिक सेवाओं की डोरस्टेप डिलीवरी के लिए एक योजना शुरू की हैं?
Ans :- छत्तीसगढ़

Q. हाल ही मेंछत्तीसगढ़ सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी की है?
Ans :- 05% 

4 May 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. Recently who has been appointed as the new co-chief of the Army?
Ans :- Lt Gen BS Raju

Q. Who has recently launched the 'Mandate Document' for the National Curriculum Framework?
Ans :- Dharmendra Pradhan


Q. Who will be given the Marwar Ratna Padma Shri Komal Kothari Award at the Jodhpur Foundation Day ceremony held on May 12?
Ans :- Dr. Mahendra Bhanawat

Q. Recently when Parshuram Jayanti 2022 has been celebrated?
Ans :- 03 May

Q. Recently who has been appointed as the new Chief Technology Officer of the Central Intelligence Agency?
Ans :- Nand Moolchandani

Q. Recently the name of Mian ka Bada railway station of Rajasthan has been changed to what?
Ans :- Mahesh Nagar Halt

Q. Recently who has been appointed as Secretary in the Ministry of Electronics and Information Technology by the Central Government?
Ans :- Alkesh Kumar Sharma


Q. Who has recently inaugurated a month long initiative named "Enterprise India" under Azadi Ka Amrit Mahotsav?
Ans :- Narayan Rane

Q. Who has recently inaugurated the second Khelo Masters Games at Thyaga Raj Stadium in Delhi?
Ans :- Anurag Thakur


Q. Recently fintech platform FidyPay has partnered with which bank to promote financial inclusion?
Ans :- YES Bank

Q. Recently who has been appointed as an advisor to the Prime Minister in the Prime Minister's Office?
Ans :- Tarun Kapoor

Q. Recently who has been given the additional charge of the Chairman of the Central Board of Direct Taxes (CBDT)?
Ans :- Sangeeta Singh

Q. When has Press Freedom Day 2022 been celebrated recently?
Ans :- 03 May

Q. Recently which state government has launched 'Mukhyamantri Mitan Yojana' - a scheme for doorstep delivery of public services?
Ans :- Chhattisgarh

Q. Recently, the Chhattisgarh government has increased the dearness allowance of employees by what percentage?
Ans :- 05%

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 4 मई 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 4 May 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....