इस पोस्ट में "4 May 2022 One Liner Current affairs | 4 मई 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 4 May के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
4 May 2022 One Liner Current affairs
Daily One Liner Current Affairs In Hindi
Q. हाल ही में किसे थलसेना का नए सह सेना प्रमुख नियुक्त किया गया है?
Ans :- लेफ्टिनेंट जनरल बी एस राजू
Q. हाल ही में राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा के लिए ‘जनादेश दस्तावेज’ किसने लॉन्च किया हैं?
Ans :- धर्मेन्द्र प्रधान
Q. 12 मई को आयोजित जोधपुर स्थापना दिवस समारोह में मारवाड़ रत्न पद्मश्री कोमल कोठारी सम्मान किसे दिया जाएगा?
Ans :- डॉ. महेन्द्र भानावत
Q. हाल ही में परशुराम जयंती 2022 कब मनाई गयी हैं?
Ans :- 03 मई
Q. हाल ही में सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी के नए मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
Ans :- नंद मूलचंदानी
Q. हाल ही में राजस्थान के मियां का बड़ा रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर क्या कर दिया गया हैं?
Ans :- महेश नगर हॉल्ट
Q. हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा किसे इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है?
Ans :- अलकेश कुमार शर्मा
Q. हाल ही में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत "एंटरप्राइज इंडिया" नामक एक महीने की लंबी पहल का उद्घाटन किसने किया हैं?
Ans :- नारायण राणे
Q. हाल ही में दिल्ली के त्याग राज स्टेडियम में दूसरे खेलो मास्टर्स गेम्स का उद्घाटन किसने किया हैं?
Ans :- अनुराग ठाकुर
Q. हाल ही में फिनटेक प्लेटफॉर्म FidyPay ने वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए किस बैंक के साथ साझेदारी की हैं?
Ans :- YES बैंक
Q. हाल ही में किसे प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री का सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है?
Ans :- तरूण कपूर
Q. हाल ही में केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार किसे दिया गया हैं?
Ans :- संगीता सिंह
Q. हाल ही में प्रेस स्वतंत्रता दिवस 2022 कब मनाया गया है?
Ans :- 03 मई
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री मितान योजना’- सार्वजनिक सेवाओं की डोरस्टेप डिलीवरी के लिए एक योजना शुरू की हैं?
Ans :- छत्तीसगढ़
Q. हाल ही मेंछत्तीसगढ़ सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी की है?
Ans :- 05%
4 May 2022 One Liner Current Affairs In English
Q. Recently who has been appointed as the new co-chief of the Army?
Ans :- Lt Gen BS Raju
Q. Who has recently launched the 'Mandate Document' for the National Curriculum Framework?
Ans :- Dharmendra Pradhan
Q. Who will be given the Marwar Ratna Padma Shri Komal Kothari Award at the Jodhpur Foundation Day ceremony held on May 12?
Ans :- Dr. Mahendra Bhanawat
Q. Recently when Parshuram Jayanti 2022 has been celebrated?
Ans :- 03 May
Q. Recently who has been appointed as the new Chief Technology Officer of the Central Intelligence Agency?
Ans :- Nand Moolchandani
Q. Recently the name of Mian ka Bada railway station of Rajasthan has been changed to what?
Ans :- Mahesh Nagar Halt
Q. Recently who has been appointed as Secretary in the Ministry of Electronics and Information Technology by the Central Government?
Ans :- Alkesh Kumar Sharma
Q. Who has recently inaugurated a month long initiative named "Enterprise India" under Azadi Ka Amrit Mahotsav?
Ans :- Narayan Rane
Q. Who has recently inaugurated the second Khelo Masters Games at Thyaga Raj Stadium in Delhi?
Ans :- Anurag Thakur
Q. Recently fintech platform FidyPay has partnered with which bank to promote financial inclusion?
Ans :- YES Bank
Q. Recently who has been appointed as an advisor to the Prime Minister in the Prime Minister's Office?
Ans :- Tarun Kapoor
Q. Recently who has been given the additional charge of the Chairman of the Central Board of Direct Taxes (CBDT)?
Ans :- Sangeeta Singh
Q. When has Press Freedom Day 2022 been celebrated recently?
Ans :- 03 May
Q. Recently which state government has launched 'Mukhyamantri Mitan Yojana' - a scheme for doorstep delivery of public services?
Ans :- Chhattisgarh
Q. Recently, the Chhattisgarh government has increased the dearness allowance of employees by what percentage?
Ans :- 05%
आप डेली करंट अफेयर्स 4 मई 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।