इस पोस्ट में "08-09 May 2022 Current affairs in Hindi | 08-09 मई 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 08-09 May के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
8-9 May 2022 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय जलमार्ग प्राधिकरण द्वारा दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया गया हैं?
a) नई दिल्ली
b) कानपूर
c) लखनऊ
d) इंदौर
Ans :- लखनऊ
Q. हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने दिसम्बर 2024 में किस ग्रह के लिए एक अंतरिक्ष यान लॉन्च किये जाने की घोषणा की है?
a) शुक्र
b) बुध
c) शनि
d) बृहस्पति
Ans :- शुक्र
Q. हाल ही में विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2022 में भारत कौनसे स्थान पर रहा हैं?
a) 140 वें
b) 145 वें
c) 150 वें
d) 155 वें
Ans :- 150 वें
Q. हाल ही में जारी टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) इम्पैक्ट रैंकिंग 2022 में भारत कौनसे स्थान पर रहा हैं?
a) पहले
b) दुसरे
c) तीसरे
d) चौथे
Ans :- चौथे
Q. हाल ही में 12वीं हॉकी इंडिया नेशनल सीनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप में हॉकी टीम का कप्तान किसे चुना गया हैं?
a) रानी रामपाल
b) वंदना कटारिया
c) नवप्रीत कौर
d) सविता पुनिया
Ans :- नवप्रीत कौर
Q. हाल ही में विश्व हाथ स्वच्छता दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
a) 05 मई
b) 06 मई
c) 08 मई
d) 09 मई
Ans :- 05 मई
Q. हाल ही में ब्राज़ील के काक्सियास डो सुल में 24वें मूक बधिर ओलिंपिक (डीफलिंपिक) के 10 मीटर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक किसने जीता हैं?
a) धनुष श्रीकांत
b) शौर्य सैनी
c) वेदिका शर्मा
d) अवंतिका शर्मा
Ans :- धनुष श्रीकांत
Q. हाल ही में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 का ख़िताब किसने अपने नाम किया हैं?
a) पंजाब विश्वविद्यालय
b) लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
c) JAIN यूनिवर्सिटी
d) कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी
Ans :- JAIN यूनिवर्सिटी
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा जेल में बंद कैदियों के लिए जीवला योजना शुरू की गई हैं?
a) राजस्थान
b) महाराष्ट्र
c) गुजरात
d) नई दिल्ली
Ans :- महाराष्ट्र
Q. हाल ही में विश्व पुर्तगाली भाषा दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
a) 05 मई
b) 06 मई
c) 07 मई
d) 08 मई
Ans :- 05 मई
Q. हाल ही में TVS मोटर कंपनी के नए प्रबंध निदेशक का पदभार किसने ग्रहण किया हैं?
a) आलोक शर्मा
b) सुदर्शन वेणु
c) नरेन्द्र वर्मा
d) संजय रेड्डी
Ans :- सुदर्शन वेणु
Q. हाल ही में केरल के मलप्पुरम के मंजेरी स्टेडियम में संपन्न हुए 75वीं संतोष ट्रॉफी 2022 का ख़िताब किसने जीता हैं?
a) मुंबई
b) गोवा
c) केरल
d) पश्चिम बंगाल
Ans :- केरल
Q. हाल ही में विश्व भर में विश्व एथलेटिक्स दिवस 2022 कब मनाया गया है?
a) 06 मई
b) 07 मई
c) 08 मई
d) 09 मई
Ans :- 07 मई
Q. हाल ही में किस बैंक ने 'स्किल लोन' लॉन्च करने के लिए ने ASAP के साथ समझौता किया हैं?
a) यूको बैंक
b) केनरा बैंक
c) HDFC बैंक
d) यस बैंक
Ans :- केनरा बैंक
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'नेथन्ना बीमा' योजना के तहत बीमा कवरेज का विस्तार किया हैं?
a) कर्नाटक
b) केरल
c) तमिलनाडू
d) तेलंगाना
Ans :- तेलंगाना
Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय आहार निषेध दिवस (इंटरनेशनल नो डाइट डे) 2022 कब मनाया गया हैं?
a) 05 मई
b) 06 मई
c) 07 मई
d) 08 मई
Ans :- 06 मई
**ये भी पढ़ें**
Q. हाल ही में चौथे खेलो इंडिया यूथ गेम्स को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने हरियाणा के किस शहर में लांच किया?
a) हिसार
b) पंचकुला
c) फरीदाबाद
d) गुरुग्राम
Ans :- पंचकुला
Q. हाल ही में भारत की "पहली आदिवासी स्वास्थ्य वेधशाला" किस राज्य में खोली जाएगी?
a) मध्यप्रदेश
b) झारखण्ड
c) ओडिशा
d) बिहार
Ans :- ओडिशा
Q. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने किस वर्ष तक सभी के लिए स्वच्छ ऊर्जा कार्य योजना शुरू की है?
a) 2030
b) 2035
c) 2040
d) 2045
Ans :- 2030
Q. हाल ही में वेंकटरमणि सुमंत्रन को किस एयरलाइन बोर्ड का अध्यक्ष नामित किया गया है?
a) एयर इंडिया बोर्ड
b) विस्तारा एयरलाइन्स बोर्ड
c) स्पाइस जेट बोर्ड
d) इंडिगो बोर्ड
Ans :- इंडिगो बोर्ड
आप डेली करंट अफेयर्स 08-09 मई 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।