16 June 2022 Current affairs in Hindi | 16 जून 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स

इस पोस्ट में "16 June 2022 Current affairs in Hindi | 16 जून 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 16 June  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

16 June 2022 Current affairs in Hindi

16 June 2022 Current affairs in Hindi,16 जून 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,16 June 2022 Current affair quiz,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. 15 से 17 जून, 2022 को आयोजित मुख्य सचिवों के पहले राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता कौन करेंगे? 
a) नरेन्द्र मोदी
b) पियूष गोयल
c) अमित शाह 
d) निर्मला सीतारमण 
Ans :- नरेन्द्र मोदी

Explanation:-
  • मुख्य सचिवों का राष्ट्रीय सम्मेलन 15 से 17 जून, 2022 तक आयोजित किया जाएगा। 
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 और 17 जून, 2022 को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में मुख्य सचिवों के पहले राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। 
  • यह केंद्र और राज्य सरकारों के बीच साझेदारी को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

Q. हाल ही में भारत-इंडोनेशिया समन्वित गश्त का कौन सा संस्करण अंडमान सागर और मलक्का जलडमरूमध्य में आयोजित किया जा रहा है? 
a) 36वां इंड-इंडो कॉर्पेट 
b) 37वां इंड-इंडो कॉर्पेट 
c) 38वां इंड-इंडो कॉर्पेट 
d) 39वां इंड-इंडो कॉर्पेट
Ans :- 38वां इंड-इंडो कॉर्पेट 

Explanation:-
  • 38वीं भारत-इंडोनेशिया समन्वित गश्त (इंड-इंडो कॉर्पेट) में अंडमान और निकोबार कमांड की भारतीय नौसेना इकाइयाँ और इंडोनेशियाई नौसेना शामिल हैं। 
  • यह 13 से 24 जून 2022 तक अंडमान सागर और मलक्का जलडमरूमध्य में की जा रही है। 
  • इसमें 13 से 15 जून, 2022 तक पोर्ट ब्लेयर में इंडोनेशियाई नौसेना इकाइयों द्वारा अंडमान और निकोबार कमांड (एएनसी) का दौरा शामिल है। 
  • इसके बाद अंडमान सागर में एक समुद्री चरण और 23 से 24 जून, 2022 तक भारतीय नौसेना इकाइयों द्वारा सबांग (इंडोनेशिया) का दौरा किया जाएगा।

Q. हाल ही में कौन सा देश 2021-2022 के दौरान भारतीय टूटे चावल का सबसे बड़ा आयातक बन गया है? 
a) चीन 
b) दक्षिण अफ्रीका 
c) दक्षिण कोरिया 
d) जापान
Ans :- चीन

Explanation:-
  • चीन भारतीय टूटे चावल का शीर्ष खरीदार बन गया है। 
  • भारतीय टूटे चावल पहले ज्यादातर आफ्रीकी देशों को निर्यात किए जाते थे। 
  • 2021-22 के दौरान, भारत ने 83 देशों को 38.64 एलएमटी टूटे चावल का निर्यात किया। 
  • इसमें से अधिकतम (15.76 लाख मीट्रिक टन) की खरीद चीन ने की। 
  • चीन ने 2020-21 में केवल 2.73 एलएमटी की खरीद की थी।


Q. हाल ही में केंद्र सरकार ने सशस्त्र बलों में युवाओं की भर्ती के लिए निम्नलिखित में से किस योजना को मंजूरी दी है? 
a) वीर जवान 
b) कर्म योद्धा 
c) अजेय युवा 
d) अग्निपथ
Ans :- अग्निपथ

Explanation:-
  • केंद्र ने सशस्त्र बलों में युवाओं की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना को मंजूरी दे दी है। 
  • इस योजना के तहत चयनित युवाओं को अग्निवीर के रूप में जाना जाएगा।


Q. हाल ही में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए किस देश के विदेश मंत्री भारत की आधिकारिक यात्रा पर आए हैं? 
a) इंडोनेशिया 
b) ईरान 
c) स्पेन 
d) मलेशिया
Ans :- स्पेन

Explanation:-
  • यूरोपीय संघ और सहयोग और स्पेन के विदेश मंत्री, जोस मैनुअल अल्बेरस ब्यूनो 15 जून 2022 को नई दिल्ली पहुंचे। 
  • उनकी यात्रा व्यापार, रक्षा, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान और नवाचार सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को गहरा करने पर केंद्रित होगी। 
  • वह विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के साथ आपसी हित के मुद्दों पर बातचीत करेंगे। 
  • स्पेन की राजधानी - मैड्रिड 
  • स्पेन के प्रधानमंत्री - पेड्रो सांचेजू 
  • स्पेन की मुद्रा- यूरो

Q. हाल ही में भारतीय ड्रोन नियम 2022 के तहत किस ड्रोन कंपनी को पहला टाइप सर्टिफिकेट दिया गया? 
a) आईओटेक वर्ल्ड एविगेशन प्राइवेट लिमिटेड 
b) पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज 
c) रतन इंडिया इंटरप्राइजेज 
d) इन्फोएज इंडिया
Ans :- आईओटेक वर्ल्ड एविगेशन प्राइवेट लिमिटेड 

Explanation:-
  • केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नई दिल्ली में आईओटेक वर्ल्ड एविगेशन प्राइवेट लिमिटेड को ड्रोन नियमों के तहत फर्स्ट टाइप सर्टिफिकेट से सम्मानित किया है। 
  • यह कंपनी किसान ड्रोन के भारत के अग्रणी निर्माताओं में से एक है।


Q. हाल ही में किस दूरसंचार कंपनी ने मेटावर्स में भारत का पहला मल्टीप्लेक्स लॉन्च किया है? 
a) भारत संचार निगम लिमिटेड 
b) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड 
c) भारती एयरटेल लिमिटेड 
d) रिलायंस जियो
Ans :- भारती एयरटेल लिमिटेड 

Explanation:-
  • भारती एयरटेल ने एक्सस्ट्रीम मल्टीप्लेक्स लॉन्च किया है। 
  • उपयोगकर्ता पार्टीनाइट मेटावर्स नामक मेटावर्स प्लेटफॉर्म पर मल्टीप्लेक्स सेवा का उपयोग करने में सक्षम होंगे। 
  • यह मेटावर्स में भारत का पहला मल्टीप्लेक्स है।

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने किसान योजनाओं के लिए 'फ्रूट्स' नामक सॉफ्टवेयर लॉन्च किया है? 
a) ओडिसा 
b) छतीसगढ़ 
c) कर्नाटक 
d) झारखंड
Ans :- कर्नाटक

Explanation:-
  • कर्नाटक सरकार ने योजनाओं के लिए आधार-आधारित, सिंगल-विंडो पंजीकरण के लिए सॉफ्टवेयर लॉन्च किया है। 
  • इसे “किसान पंजीकरण और एकीकृत लाभार्थी सूचना प्रणाली" या फ्रूट्स सॉफ्टवेयर कहा जाता है। 
  • कर्नाटक के राज्यपाल - थावर चंद गहलोत
  • कर्नाटक के मुख्यमंत्री - बसवराज बोम्मई
  • कर्नाटक की राजधानी - बेंगलुरु

Q. हर साल दुनिया भर में 15 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है? 
a) विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस 
b) ग्लोबल विंड डे 
c) 1 और 2 दोनों 
d) विश्व रक्तदाता दिवस
Ans :- विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस & ग्लोबल विंड डे 

Explanation:-
  • प्रतिवर्ष 15 जून को ग्लोबल विंड डे और विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस मनाया जाता है। 
  • इस वर्ष विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस 2022 का विषय "बुजुर्ग दुर्व्यवहार का मुकाबला" है। 

  • ग्लोबल विंड डे 2022 का विषय पवन ऊर्जा के लाभों का आनंद लेने और दुनिया को बदलने के लिए पवन ऊर्जा की शक्ति और क्षमता के बारे में व्यक्तियों को शिक्षा प्रदान करना है।

Q. निम्नलिखित में से अंतर्राष्ट्रीय पारिवारिक प्रेषण दिवस कब मनाया जाता है? 
a) 15 जून 
b) 16 जून 
c) 17 जून 
d) 18 जून
Ans :- 16 जून 

Explanation:-
  • इंटरनेशनल डे ऑफ फैमिली रेमिटेंस अर्थात् अंतर्राष्ट्रीय पारिवारिक प्रेषण दिवस हर साल 16 जून को मनाया जाता है।
  • अंतर्राष्ट्रीय पारिवारिक प्रेषण दिवस लगभग 200 मिलियन से अधिक प्रवासियों द्वारा दिए गए योगदान को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है।


Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 16 जून 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 16 June 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....