16 June 2022 One Liner Current affairs | Daily Current Affairs In Hindi

इस पोस्ट में "16 June 2022 One Liner Current affairs | 16 जून एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 16 June के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

16 June 2022 One Liner Current affairs

16 June 2022 One Liner Current affairs,16 जून  2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,today current affairs,16 June 2022 current affairs,16 June 2022 One Liner Current Affairs In English

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. 15 से 17 जून, 2022 को आयोजित मुख्य सचिवों के पहले राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता कौन करेंगे? 
Ans :- नरेन्द्र मोदी

Q. हाल ही में भारत-इंडोनेशिया समन्वित गश्त का कौन सा संस्करण अंडमान सागर और मलक्का जलडमरूमध्य में आयोजित किया जा रहा है? 
Ans :- 38वां इंड-इंडो कॉर्पेट

Q. हाल ही में कौन सा देश 2021-2022 के दौरान भारतीय टूटे चावल का सबसे बड़ा आयातक बन गया है? 
Ans :- चीन

Q. हाल ही में केंद्र सरकार ने सशस्त्र बलों में युवाओं की भर्ती के लिए निम्नलिखित में से किस योजना को मंजूरी दी है? 
Ans :- अग्निपथ

Q. हाल ही में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए किस देश के विदेश मंत्री भारत की आधिकारिक यात्रा पर आए हैं? 
Ans :- स्पेन

Q. हाल ही में भारतीय ड्रोन नियम 2022 के तहत किस ड्रोन कंपनी को पहला टाइप सर्टिफिकेट दिया गया? 
Ans :- आईओटेक वर्ल्ड एविगेशन प्राइवेट लिमिटेड 


Q. हाल ही में किस दूरसंचार कंपनी ने मेटावर्स में भारत का पहला मल्टीप्लेक्स लॉन्च किया है? 
Ans :- भारती एयरटेल लिमिटेड 


Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने किसान योजनाओं के लिए 'फ्रूट्स' नामक सॉफ्टवेयर लॉन्च किया है? 
Ans :- कर्नाटक

Q. हर साल दुनिया भर में 15 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है? 
Ans :- विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस & ग्लोबल विंड डे 

Q. निम्नलिखित में से अंतर्राष्ट्रीय पारिवारिक प्रेषण दिवस कब मनाया जाता है? 
Ans :- 16 जून 

16 June 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. Who will preside over the first National Conference of Chief Secretaries held from June 15 to 17, 2022?
Ans :- Narendra Modi

Q. Which edition of India-Indonesia Coordinated Patrol is being conducted in Andaman Sea and Straits of Malacca recently?
Ans :- 38th Indo-Indo Corp.

Q. Recently which country has become the largest importer of Indian broken rice during 2021-2022?
Ans :- China

Q. Recently which of the following scheme has been approved by the central government for the recruitment of youth in the armed forces?
Ans :- Agneepath

Q. Recently the Foreign Minister of which country has come on an official visit to India to promote bilateral cooperation?
Ans :- Spain


Q. Recently which drone company was given the first type certificate under the Indian Drone Rules 2022?
Ans :- IO Tech World Aviation Private Limited

Q. Recently which telecom company has launched India's first multiplex in Metaverse?
Ans :- Bharti Airtel Limited


Q. Recently which state government has launched a software named 'Fruits' for farmer schemes?
Ans :- Karnataka

Q. Which day is celebrated every year on 15 June across the world?
Ans :- World Elder Abuse Awareness Day & Global Wind Day

Q. When is International Family Dispatch Day celebrated in which of the following?
Ans :- 16 June