18 June 2022 Current affairs in Hindi | 18 जून 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स

इस पोस्ट में "18 June 2022 Current affairs in Hindi | 18 जून 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 18 June  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

18 June 2022 Current affairs in Hindi

18 June 2022 Current affairs in Hindi,18 जून 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,18 June 2022 Current affair quiz,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में भारत द्वारा ओडिशा में किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया है? 
a) पृथ्वी - I 
b) पृथ्वी - II 
c) पृथ्वी - III
d) पृथ्वी - IV
Ans :- पृथ्वी - II

Explanation:-
  • भारत ने ओडिशा में एक एकीकृत परीक्षण रेंज से पृथ्वी-II कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया। 
  • पृथ्वी-II 500-1,000 किलोग्राम आयुध ले जाने में सक्षम है और यह तरल प्रणोदन दो इंजनों द्वारा संचालित है। 
  • यह रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित सतह से सतह पर मार करने वाली कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है।

Q. विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक 2022 में भारत का कौन-सा स्थान है? 
a) 37वां 
b) 39वां 
c) 41वां 
d) 43वां
Ans :- 37वां 

Explanation:-
  • वार्षिक विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक 2022 में भारत छह स्थान की छलांग लगाकर 37 वें स्थान पर पहुंच गया है।
  • डेनमार्क को शीर्ष स्थान और स्विट्जरलैंड को दूसरे स्थान पर रखा गया है। 
  • यह सूचकांक 63 देशों की सूची है जिसे स्विस स्थित इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट (IMD) द्वारा संकलित किया गया है। 
  • यह पहली बार 1989 में प्रकाशित हुआ था।

Q. हाल ही में उर्दू के अत्याधिक सम्मानित आलोचक, लेखक और भाषाविद प्रोफेसर का निधन हो गया। उनका नाम क्या था? 
a) राहत इंदौरी 
b) गोपाल दास नीरज 
c) अब्दुल अलीम 
d) गोपीचंद नारंग
Ans :- गोपीचंद नारंग

Explanation:-
  • उर्दू आलोचकों और भाषाविदों में से एक प्रोफेसर गोपीचंद नारंग का निधन हो गया। 
  • पद्म भूषण और साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त प्रो. गोपीचंद नारंग ने उर्दू, हिंदी और अंग्रेजी में भाषा, साहित्य, कविता और सांस्कृतिक अध्ययन पर 65 से अधिक विद्वतापूर्ण और आलोचनात्मक पुस्तकें प्रकाशित की।
  • गोपीचंद नारंग दिल्ली विश्वविद्यालय और जामिया मिल्ल्यिा इस्लामिया में प्रोफेसर एमेरिटस थे। 
  • इनका जन्म डुक्की में हुआ जो अब पाकिस्तान के बलूचिस्तान में है।

Q. हाल ही में भारत, इज़राइल, संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका ने मिलकर 4 राष्ट्रों का एक समूह बनाया है। उस समूह का नाम क्या है? 
a) I2U2 
b) U2I2 
c) IU22 
d) 2IU2
Ans :- I2U2 

Explanation:-
  • भारत, इज़राइल, संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका ने 'I2U2' नाम से एक नए 4 राष्ट्रों का समूह बनाया है। 
  • "I" भारत और इज़राइल के लिए है और "U" संयुक्त अरब अमीरात और
  • अमेरिका के लिए है। 
  • इसका गठन पूरी दुनिया में अमेरिकी गठबंधनों को पुनर्जीवित करने के अमेरिका के प्रयासों के हिस्से के रूप में किया गया है।


Q. निम्नलिखित में से वस्तु एवं सेवा कर कॉउंसिल की 47वीं बैठक का आयोजन किस शहर में किया जाएगा? 
a) भोपाल 
b) श्रीनगर 
c) नई दिल्ली 
d) जयपुर
Ans :- श्रीनगर 

Explanation:-
  • केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में 28 से 29 जून को श्रीनगर में जीएसटी परिषद की 47वीं बैठक का आयोजन किया जाएगा। 
  • इससे पहले श्रीनगर में 2017 में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लाने से पहले परिषद की 14वीं बैठक बुलाई गई थी।

Q. हाल ही में मरुस्थलीकरण और सूखे का मुकाबला करने के लिए विश्व दिवस कब मनाया गया हैं? 
a) 15 जून 
b) 16 जून 
c) 17 जून 
d) 18 जून
Ans :- 17 जून 

Explanation:-
  • 17 जून को मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटने के लिए विश्व दिवस के रूप में मनाया गया है। 
  • विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस 2022 का विषय "एक साथ सूखे से निपटना" है, मानवता और धरती की पारिस्थितिकी तंत्र के लिए विनाशकारी परिणामों से बचने के लिए एक शुरुआती कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर देता है। 
  • 2000 के बाद से सूखे की संख्या और अवधि में 29 फीसदी की वृद्धि हुई है। 
  • 2050 तक सूखा दुनिया की तीन-चौथाई आबादी को प्रभावित कर सकता है। 
  • इस वर्ष मरुस्थलीकरण और सूखा दिवस का वैश्विक आयोजन स्पेन के मैड्रिड में हुआ। स्पेन सूखे, पानी की कमी और जलवायु परिवर्तन से जुड़े प्रभावों की चपेट में है।

Q. निम्नलिखित में से 14वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां किया जायेगा? 
a) पेइचिंग 
b) नई दिल्ली 
c) ब्रसिलिया 
d) जोहान्सबर्ग
Ans :- पेइचिंग 

Explanation:-
  • चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग 23 जून को पेइचिंग में 14वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। 
  • चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता 'हुआ छुग युग' ने इसकी घोषणा की। 
  • यह सम्मेलन वीडियो माध्यम से आयोजित किया जाएगा, जिसकी थीम "उच्च गुणवत्ता वाली साझेदारी की स्थापना करें, वैश्विक विकास का नया युग बनाएं" है। 
  • ब्रिक्स देशों के नेता और संबंधित उभरते बाजार देशों और विकासशील देशों के नेता एक साथ इस सम्मेलन में भाग लेंगे।


Q. हाल ही में एशियाई विकास बैंक और किस देश के बीच 14 करोड 30 लाख अमरीकी डॉलर के नीति आधारित ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं? 
a) भारत 
b) बांग्लादेश 
c) चीन 
d) रूस
Ans :- बांग्लादेश 

Explanation:-
  • एशियाई विकास बैंक और बांग्लादेश सरकार के बीच 14 करोड 30 लाख अमरीकी डॉलर के नीति आधारित ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
  • इस समझौते से सीमा पार व्यापार, दक्षता और पूर्वानुमान से सुरक्षा व्यवस्था में सुधार होगा। 
  • ऋण सुविधा मिलने से अखौरा, सोना मस्जिद और तामाबिल सीमा पर आयात तथा निर्यात किए गए कार्गों की मात्रा वर्ष 2027 तक 50 प्रतिशत बढ़ जाएगी।
  • इन स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक भुगतान की सुविधा उपलब्ध होगी और इससे पांच लाख बीस हजार टन अंतरराष्ट्रीय कार्गों को नियंत्रित करने में आसानी होगी।

Q. हाल ही में औद्योगिक डीकार्बोनाइजेशन समिट 2022 का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया है? 
a) अनुराग सिंह ठाकुर 
b) रवि शंकर प्रसाद 
c) नितिन गडकरी 
d) फग्गन सिंह कुलस्ते
Ans :- नितिन गडकरी 

Explanation:-
  • केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने औद्योगिक डीकार्बोनाइजेशन समिट 2022 का उद्घाटन नई दिल्ली में किया। 
  • 'औद्योगिक डिकार्बनाइजेशन सम्मेलन 2022 - 2070 तक कार्बन न्यूट्रैलिटी के लिए रोड मैप का उद्घाटन करते हुए कहा कि बिजली की कमी को दूर करने के लिए, वैकल्पिक ईंधनों का विकास करना अनिवार्य है। 
  • केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पारिस्थितिकी, पर्यावरण और विकास के बीच संतुलन बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया है।

Q. निम्नलिखित में से किस निकाय ने 'मिट्टी से बने नॉन - इलेक्ट्रिक कूलिंग कैबिनेट' के लिए एक भारतीय मानक विकसित किया है? 
a) राष्ट्रीय दूरसंचार यूनियन 
b) राष्ट्रीय इलेक्ट्रो-तकनीकी आयोग 
c) राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन 
d) भारतीय मानक ब्यूरो
Ans :- भारतीय मानक ब्यूरो 

Explanation:-
  • भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने 'मिट्टी से बने नॉन - इलेक्ट्रिक कूलिंग कैबिनेट के लिए एक भारतीय मानक विकसित किया है। 
  • इसे 'मिटिकूल रेफ्रिजरेटर' नाम दिया गया है। 
  • यह मानक संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों में से 17 में से 6 को पूरा करने में भारतीय मानक ब्यूरो की मदद करता है।

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 18 जून 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 18 June 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....