17 June 2022 One Liner Current affairs | Daily Current Affairs In Hindi

इस पोस्ट में "17 June 2022 One Liner Current affairs | 17 जून एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 17 June के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

17 June 2022 One Liner Current affairs

17 June 2022 One Liner Current affairs,17 जून  2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,today current affairs,17 June 2022 current affairs,17 June 2022 One Liner Current Affairs In English

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. कैबिनेट ने गुजरात में निम्नलिखित में से किस स्थान पर एक नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के निर्माण को मंजूरी दी है?
Ans :- धोलेरा

Q. अमेरिका के राष्ट्रपति के विज्ञान सलाहकार के रूप में किसे नियुक्त किया जायेगा?
Ans :- आरती प्रभाकर

Q. निम्नलिखित में से कौन सा देश युवा सांसदों के 8वें वैश्विक सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है?
Ans :- मिस्र

Q. हाल ही में भारतीय रेलवे की ‘भारत गौरव‘ योजना के तहत पहली ट्रेन को किस रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया?
Ans :- कोयंबटूर

Q. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के केंद्रीय बोर्ड में गैर–आधिकारिक निदेशकों के रूप में केंद्र सरकार द्वारा किसे नामित किया गया है?
Ans :- वेणु श्रीनिवासन, रवींद्र ढोलकिया, आनंद महिंद्रा

Q. हाल ही में भारतीय पैरा-भारोतोल्लक मनप्रीत कौर और परमजीत कुमार ने दक्षिण कोरिया में आयोजित एशिया ओशिनिया ओपन चैंपियनशिप में कौनसा पदक जीता हैं?
Ans :- कांस्य

Q. हाल ही में महिला संस्थापकों के लिए स्टार्टअप एक्सेलेरेटर प्रोग्राम की घोषणा किसने की?
Ans :- गूगल


Q. हाल ही में किसने चिरायु प्रौद्योगिकी कार्यक्रम 2022 में मार्च 2023 तक 5G सेवाए उपलब्ध करवाने की घोषणा की हैं?
Ans :- अश्विनी वैष्णव


Q. हाल ही में जल शक्ति मंत्रालय द्वारा बांध सुरक्षा अधिनियम 2021 पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन कहां किया गया है?
Ans :- नई दिल्ली

Q. ‘दक्षिण का मोती’ कहे जाने वाली सावा झील जल संकट के कारण सूख गई है। यह झील कहां स्थित है?
Ans :-  इराक

17 June 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. The cabinet has approved the construction of a new greenfield airport at which of the following places in Gujarat?
Ans :- Dholera

Q. Who will be appointed as the science advisor to the President of America?
Ans :- Aarti Prabhakar

Q. Which of the following country is hosting the 8th Global Conference of Young Parliamentarians?
Ans :- Egypt

Q. Recently from which railway station the first train was flagged off under the 'Bharat Gaurav' scheme of Indian Railways?
Ans :- Coimbatore

Q. Who has been nominated by the central government as non-official directors on the Central Board of Reserve Bank of India (RBI)?
Ans :- Venu Srinivasan, Ravindra Dholakia, Anand Mahindra


Q. Recently Indian para-weightlifters Manpreet Kaur and Paramjit Kumar won which medal in the Asia Oceania Open Championship held in South Korea?
Ans :- Bronze

Q. Recently who announced the Startup Accelerator Program for women founders?
Ans :- Google


Q. Recently who has announced to provide 5G services by March 2023 in Viva Technology Program 2022?
Ans :- Ashwini Vaishnav

Q. Where has the National Workshop on Dam Safety Act 2021 been organized by the Ministry of Jal Shakti recently?
Ans :- New Delhi

Q. Sawa Lake, which is called 'Pearl of the South', has dried up due to water crisis. Where is this lake located?
Ans :- Iraq

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 17 June की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 17 June 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....